State Bank Of Travancore (SBT) Balance Check Kaise Kare {Balance Check Missed Call Number} अन्य बैंकों की तरह State Bank Of Travancore भी अपने ग्राहकों को मिस कॉल के द्वारा बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करता है सबसे पहले तो आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए उसके बाद मिस कॉल के द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए उसी नंबर पर आपको इस सर्विस को एक्टिवेट करवाना होता है
State Bank Of Travancore (SBT) Balance Kaise Check Kare {Balance Check Missed Call Number

State Bank Of Travancore (SBT) Balance Check Kaise Kare {Balance Check Missed Call Number}




इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज करें मैसेज बॉक्स में REGSBT <space> Account-no टाइप करें फिर इसको 09223488888 पर सेंड करें कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपको बता दिया जाएगा आपके मोबाइल नंबर पर miss call service एक्टिवेट हुआ है या नहीं हुआ है




यानी पहले आपको बड़े अक्षरों में REGSBT लिखना है उसके बाद स्पेस छोड़ना है फिर अपना अकाउंट नंबर टाइप करना है उसके बाद इसको 09223488888 नंबर पर सेंड करना है





State Bank Of Travancore (SBT) Balance Check Kaise Kare {Balance Check Missed Call Number}


जब आपके नंबर पर Miss call Service Activate हो जाए तो मिस कॉल देकर बैलेंस चेक करने के लिए अपने मोबाइल नंबर से 09223766666 डायल करें एक बार कॉल लगने के बाद ऑटोमेटिक कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा उसके बाद SMS आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी


इसी प्रकार मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए 09223866666 नंबर डायल करें उसी प्रकार एक बार कॉल लगने के बाद ऑटोमेटिक कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा फिर आपके मोबाइल पर एक मैसेज आए मैसेज आएगा जिसमें लास्ट 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी होगी तो इस प्रकार से आप मिस कॉल देकर अपना अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं

इस प्रकार से आप मिस कॉल देकर State Bank Of Travancore बैंक में अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं, State Bank Of Travancore बैलेंस चेक करने में यदि कोई भी आप को प्रॉब्लम आ रही है तो आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं