jio puk code :नमस्कार दोस्तों यदि आपको जियो सिम लॉक हो गया, PUK Code मांग रहा है तो इस पोस्ट में हम बता रहे है, जिओ सिम कार्ड लॉक हो जाने पर PUK कोड कैसे पता करे, JIO सिम का PUK कोड कैसे खोले, Sim Unlock करने का तरीका बताने के साथ-साथ आपको यह भी बताएँगे, सिम PUK कोड क्यों मांगता है, जिओ सिम लॉक क्यों होता है, सबसे पहले हम जान लेते है PUK कोड क्या होता है

SIM PUK कोड क्या होता है? और PUK कोड क्यों पूछा जाता है

Jio Sim Ka PUK Code Kaise Pata Kare

Puk का फुल फॉर्म Personal Unblocking Key होता है, PUK कोड सिम कार्ड की सिक्योरिटी के लिए बनाया गया  Key होता है जो सिम का दुरूपयोग होने से बचाता है, PUK तब पूछा जाता है जब हम मोबाइल में सिम लॉक को इनेबल कर देते हैं, उसके बाद मोबाइल को 0N  करते हैं तो सीम पिन पूछा जाता है, 3 बार गलत पिन डालने पर PUK कोड पूछा जाता है

10 बार गलत PUK कोड डालने पर सिम कार्ड ब्लॉक हो जाता है फिर आपको उस नंबर का न्यू सिम कार्ड ही लेना होगा, इस प्रकार से मोबाइल गिर जाने पर, चोरी हो जाने पर PUK Code सिम कार्ड का दुरूपयोग होने से बचाता है

सिम पिन चार अंको का होता है और सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियों का सिम पिन अलग अलग होता है, पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था Jio Sim का Default Pin Number क्या है और इसका क्या यूज़ है जिओ सिम पर पिन लॉक इनेबल करने के लिए आपको जिओ का सिम पिन नंबर मालूम होना चाहिए इसके लिए आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें

इसके अलावा मोबाइल में Pin Lock Enable करते समय भी तीन बार गलत पिन डालते हैं तो भी Sim puk code पूछा जाता है Sim Lock और Pin Lock अलग अलग होता है Sim Lock को Enable/disable करने के लिए Sim pin डालना होता है जबकि Pin Lock Enable/disable करने के लिए मोबाइल का Default Security Pin डालना होता है

Pin Lock Enable/disable करने के लिए आपको अपने मोबाइल का Default Security Number मालूम होना चाहिए, अब आप यह तो समझ गए होंगे PUK कोड क्या है और PUK कोड कैसे काम करता है, चलिए\आगे बढ़ते है और सिख लेते है jio puk code कैसे पता करे

JIO सिम का PUK कोड कैसे पता करे {Sim Unlock करने का तरीका}

गलत तीन नंबर डालने से यदि आपका जियो सिम बंद हो गया है और आप पीयूके कोड पता करना चाहते है तो आपको कस्टमर केयर में कॉल करना होगा, यदि आपके पास कोई दूसरा जियो का सिम है तो उससे कस्टमर केयर में कॉल कर सकते हैं

इसके अलावा यदि आपके पास जियो का कोई भी दूसरा सिम नहीं है तो किसी भी मोबाइल नेटवर्क कंपनी की  सिम से जिओ कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, हम आपको दोनों नंबर बता देंगे


  1. यदि आपके पास कोई दूसरा जिओ नंबर है तो उस नंबर से 198 या 1860-893-3333 डायल करें
  2. यदि आपके पास जिओ का दूसरा सिम नहीं है तो Airtel, Vodafone, Idea, BSNL नंबर से 1800-889-9999 पर कॉल करे
  3. नंबर डायल करने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने
  4. अब कस्टमर अधिकारी को PUK के बारे में बताएं
  5. आप से ब्लॉक सिम कार्ड की जानकारी पूछी जाएगी जानकारी कंफर्म करने के बाद आपको PUK कोड बता दिया जाएगा
  6. PUK कोड को कहीं पर लिख लेना है उसके बाद मोबाइल में PUK CODE डालना है, PUK सावधानी से दर्ज करें क्योंकि यदि यह गलत तरीके से 10 बार दर्ज किया गया है, तो आपका सिम स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो जाएगा और सभी सहेजे गए संपर्क खो जाएंगे
  7. PUK कोड डालने पर आपको New Pin Set के लिए बोला जायेग, 4 अंको कोई भी पिन डाले फिर Confirm करे आपका Jio SIM Card Unlock हो जायेगा
यदि आप चाहते हैं भविष्य में कभी भी आपका सिम कार्ड PUK ना पूछे तो Sim Card Lock Disable करना होगा इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें Sim Card Lock Kaise Disable Kare, Keypad, Android, iPhone चाहे आप कोई भी मोबाइल यूज़ करते हैं जैसे कीपैड, एंडॉयड, आईफोन, सभी मोबाइल में Sim Card Lock Disable करने का तरीका बताया गया है
    तो अब आपको पता चल गया होगा जिओ सिम का पुक कोड कैसे खोले इस प्रकार से जिओ कस्टमर केयर से बात करके JIO सिम का PUK कोड जान सकते है, जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे