इस पोस्ट में आपको बताएँगे Vodafone Sim का Net Balance कैसे चेक करे, Vodafone Sim का 2G/3G/4G Net Balance Check करने के लिए आप USSD Codes का यूज़ कर सकते है, लेकिन आपको Vodafone Sim Net Balance Check Code का मालूम होना चाहिए, यदी आप Smartphone यूजर है तो My Vodafone app का भी यूज़ कर सकते है इसके अलावा ऑनलाइन भी अपने वोडाफ़ोन Sim का Main Balance, 3G/4G Data Balance, Expiry Date पता कर सकते है


इस पोस्ट में हम आपको वोडाफोन सिम का बैलेंस चेक करने के सभी तरीके बता रहे हैं यदि आप वोडाफोन यूजर हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है चलिए जानते हैं वोडाफोन सिम का 4G इंटरनेट डाटा बैलेंस कैसे चेक करते हैं

Vodafone Sim का Net Balance कैसे चेक करे

Vodafone Sim Ka Net Balance Kaise Check Kare

Vodafone Sim का डाटा बैलेंस पता करने का सबसे सरल तरीका है, अपने में Mobile Internet Data को ON करे अब कुछ देर बाद Internet Data को Off करे, उसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर Used Data और Remaining Data की जानकारी प्रदशित होगी, उस मैसेज में देख सकते हो आपका कितना इंटरनेट डाटा खर्च हो गया है और कितना शेष है

Vodafone Internet Balance Check Code


Internet Balance Check* 111 * 2 * 2 #

Vodafone Internet Balance Check Number: 199 

Vodafone Data Balance Checking Number: 9719097190

Vodafone Talktime Balance and Validity Check Code : *141# OR *111# OR *199*2#

Vodafone 3G/4G Internet Data Balance & Validity Check Code: *111*2*2# OR *199*2#

Vodafone Sim का Net Balance जानने के लिए अपने वोडाफोन नंबर से * 111 * 2 * 2 # डायल करें, फिर मोबाइल की स्क्रीन पर शेष इंटरनेट डाटा बैलेंस की जानकारी दिखाई देंगे, वोडाफोन नेट बैलेंस चेक करने के लिए * 111 * 6 # भी डायल कर सकते हैं

इसके अलावा आप SMS भेजकर भी इंटरनेट डाटा बैलेंस की जांच कर सकते हैं Bal लिख कर 144 पर भेजे उसके बाद तुरंत आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें नेट डाटा बैलेंस की जानकारी होगी

Vodafone Net Balance Check App


My Vodafone ऐप का उपयोग करके आप अपने Vodafone का 4G बैलेंस जान सकते हैं

स्टेप 1 Google Play Store से Vodafone App Download Install करें

स्टेप 2 अब ऐप खोलें और अपने खाते में लॉग इन करें, यदी आपने अकाउंट नहीं बनाया है तो मोबाइल नंबर और OTP के द्वारा बहुत ही आसानी से अकाउंट बना सकते हो

स्टेप 3 ऊपरी बाएं कोने से नेविगेशन बटन पर क्लिक करें

स्टेप 4 My Account चुनें, फिर लोड करने के लिए प्रतीक्षा करें फिर आपको Net Balance दिखाई देगा

मुझे उमीद है अब आप समझ गए है Vodafone Sim का Net Balance कैसे चेक करे. इस प्रकार से वोडाफोन सिम का इन्टरनेट बैलेंस पता करने के कई तरीके है लेकिन सबसे सरल और फ़ास्ट तरीका है USSD Code के द्वारा, जिसमे किसी भी इन्टरनेट की जरूरत नहीं होती है