नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आपको बताएंगे BSNL online Recharge कैसे करे, इससे पहले हमने आपके साथ BSNL Recharge का New plan क्या है - BSNL All Recharge Plan List 2020 पोस्ट शेयर किया था मुझे उम्मीद है BSNL के सभी रिचार्ज की जानकारी आपको मिल गई होगी, और आपने अपने मनपसंद का रिचार्ज सेलेक्ट कर लिया होगा, इसलिए इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे ऑनलाइन बीएसएनएल का रिचार्ज कैसे करते हैं

बीएसएनल सिम को रिचार्ज करने के बहुत से तरीके है आप Google Pay के द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं फोनपे के द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं, पेटीएम के द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं लेकिन इन एप के द्वारा रिचार्ज करने पर आपको अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ेगी और हम आपको ऑनलाइन बीएसएनल रिचार्ज करने का तरीका बता रहे हैं इसमें आपको किसी भी प्रकार का अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है

BSNL online Recharge Kaise Kare


बीएसएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट से रिचार्ज करने का दूसरा फायदा यह भी है यहाँ पर लेटेस्ट रिचार्ज की जानकारी मिल जाती है क्योंकि सभी मोबाइल कंपनी बार-बार अपने रिचार्ज प्लान में चेंज करते रहते हैं तो यदि आप जानना चाहते हैं ऑनलाइन बीएसए का रिचार्ज कैसे करते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें

BSNL online Recharge कैसे करे - BSNL Prepaid Recharge online हिंदी में

स्टेप 1 सबसे पहले https://www.bsnl.co.in/ पर जाइए

BSNL Recharge

स्टेप 2 BSNL की Official website पर जाने के बाद Recharge option पर क्लिक कीजिए

स्टेप 3 अब एक छोटा सा फोरम आपको दिखाई देगा,  जिसमें निम्न जानकारी भरें

online BSNL recharge

  1. अपना बीएसएनल मोबाइल नंबर इंटर करें जिसको आप रिचार्ज करना चाहते हैं 
  2. फिर नीचे वही नंबर फिर से इंटर करें
  3. अपना State Select करें
  4. अपना Email ID इंटर करें
  5. कांटेक्ट नंबर में कोई भी नंबर ऐड कर सकते हैं
  6. फिर नीचे जो कोड दिया गया है उसको टाइप करें
  7. अब लास्ट में Submit बटन पर क्लिक करें
 BSNL SIM ko recharge kaise kare

स्टेप 4 अब एक न्यू पेज ओपन होगा उसमे आपको रिचार्ज सेलेक्ट करना है Enter Amount में आप रिचार्ज की राशि भरकर रिचार्ज कर सकते है नीचे की तरफ स्क्रोल करेंगे तो आपको सभी रिचार्ज दिखाई देंगे, जितने का भी रिचार्ज करना है उसको सेलेक्ट करें या फिर रिचार्ज की राशी भरे, फिर PROCEED पर क्लिक करे

स्टेप 5 अब एक न्यू पेज ओपन होगा इसमें अपने अनुसार पेमेंट मेथड चुन सकते हैं जैसे Internet banking, credit card, debit card, cash card, wallet आपके पास जो भी सुविधा है उसको Select करके पेमेंट करें आपका बीएसएनएल मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा


इस प्रकार से BSNL सिम कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं इस पोस्ट में हमने BSNL online Recharge कैसे करे की पूरी जानकारी दी है BSNL Prepaid Recharge online हिंदी में जानकरी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, और इस पोस्ट को लास्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद