Vodafone online Recharge कैसे करे  और Vodafone Prepaid Recharge online की जानकारी सरल भषा हिंदी में बताने जा रहे है पिछली पोस्ट में हमने आपके साथ Vodafone Recharge का New plan क्या है - Vodafone All Recharge Plan List 2020 शेयर किया था यदि आपको नहीं मालूम  वोडाफोन में अभी कौन-कौन से रिचार्ज चल रहे हैं बेस्ट ऑफर के लिए क्या है,  वोडाफोन वैलिडिटी रिचार्ज कौन-कौन से हैं, डाटा रिचार्ज के लिए क्या है और फ्री कॉलिंग प्लान कौन-कौन से हैं तो इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़ें इससे आपको  वोडाफोन मोबाइल के लिए बेस्ट रिचार्ज Select करने में काफी मदद मिलेगी


बात करें Vodafone online Recharge करने की तो मोबाइल को रिचार्ज करने की कई तरीके है आप पेटीएम के द्वारा मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं Google pay के द्वारा मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं phonepe के द्वारा मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और भी बहुत सी एप्लीकेशन और वेबसाइट जिसके द्वारा आप  वोडाफोन सिम को रिचार्ज कर सकते

लेकिन हम आपको आईडिया की ऑफिशल वेबसाइट रिचार्ज करने का तरीका बता रहे हैं,  वोडाफोन ऑफिशल वेबसाइट रिचार्ज करने का फायदा आपको यह होगा यहा पर रिचार्ज करते समय लेटेस्ट रिचार्ज की जानकारी मिल जाती है, जिसे आपको पता चल जाएगा लेटेस्ट रिचार्ज कौन से  है

Vodafone online Recharge के लिए क्या होना चाहिए

Vodafone online recharge kaise kare


ऑडियो मोबाइल को ऑनलाइन रिचार्ज करना बहुत ही सरल है आप कुछ ही मिनट में अपने मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं लेकिन कुछ जरूरी चीजें जो आपके पास जरूर होनी चाहिए


  •  वोडाफोन मोबाइल को ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या मोबाइल होना जरूरी है
  • आपके मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन ऑन होना चाहिए
  • रिचार्ज पेमेंट करने के लिए आपके पास नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या एक डिजिटल वॉलेट होना चाहिए

Vodafone online Recharge कैसे करे - Vodafone Prepaid Recharge online हिंदी में


Vodafone online Recharge


स्टेप 1  वोडाफोन सिम को रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले Vodafone online Recharge पर विजिट करे

स्टेप 2 अब एक छोटा सा फार्म आपको दिखाई देगा Enter Mobile Number में अपना  वोडाफोन नंबर इंटर करें, और Enter Amount में रिचार्ज की राशि इंटर करें फिर नीचे Recharge बटन पर क्लिक करें,

स्टेप 3 अब एक न्यू ओपन होगा जिसमें आपको Recharge Payment Method चुनना होगा आप Debit Card, Net Banking, Wallet किसी से भी रिचार्ज पेमेंट कर सकते हैं उसके बाद सफलतापूर्वक  वोडाफोन मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा




दोस्तों यही है ऑनलाइन वोडाफोन सिम को रिचार्ज करने की प्रोसेस आप कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल को रिचार्ज कर सकते है यहां आपको यह देखना है कि आप रिचार्ज पेमेंट किसके द्वारा करते हैं यदि आप डेबिट कार्ड के द्वारा पेमेंट करेंगे तो आपको डेबिट कार्ड की डिटेल डालनी होगी उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से OTP आएगा आपको वो OTP डालना होगा फिर आपको प्रोसेस पर क्लिक करना होगा

इसके अलावा यदि आप पेटीएम के द्वारा पेमेंट करेंगे तो आपको पेटीएम नंबर डालना होता है फिर पेटीएम की तरफ से आपके मोबाइल पर OTP आएगा, और फिर OTP डालना होता है

तो अब आप समझ गए होंगे वोडाफोन रिचार्ज कैसे करें, वोडाफोन की ऑफिशियल वेबसाइट से रिचार्ज करने का फायदा एक यह भी होता है यहां पर आपको किसी भी प्रकार का अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है आप बिना अकाउंट बनाएं  वोडाफोन सिम को रिचार्ज कर सकते हैं