इस पोस्ट में आपको बताएंगे Online Mobile Recharge कैसे करे वैसे तो Mobile Recharge करने की कई वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा मोबाइल सिम को रिचार्ज किया जा सकता है लेकिन यहां हम ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए पेटीएम वेबसाइट का यूज करेंगे, online Airtel mobile recharge, Online BSNL Mobile Recharge, Online Idea Mobile Recharge, Online Vodafone Mobile Recharge, Online Jio Mobile Recharge, इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके

लेकिन उस पोस्ट में हमने आपको इनकी ऑफिशल वेबसाइट से रिचार्ज करने का तरीका बताया था जेसे एयरटेल की सिम को एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट से रिचार्ज करने का तरीका, बीएसएनल सिम को बीएसएनल की ऑफिशल वेबसाइट से रिचार्ज करने का तरीका, आइडिया सिम को आइडिया की ऑफिशल वेबसाइट से रिचार्ज करने का तरीका, वोडाफोन सिम को वोडाफोन की ऑफिशल वेबसाइट से रिचार्ज करने का तरीका और जिओ सिम को जिओ की ऑफिशल वेबसाइट से रिचार्ज करने का तरीका बताया था

लेकिन इन ऑफिसियल वेबसाइट से इनके खुद की सिम को ही ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है जैसे एयरटेल की वेबसाइट है तो वहां से एयरटेल का ही रिचार्ज किया जा सकता है परंतु पेटीएम की वेबसाइट से आप किसी भी सिम को ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हो, जैसे एयरटेल आइडिया वोडाफोन रिलायंस जिओ बीएसएनएल

Online Mobile Recharge हिंदी में


Online Mobile Recharge Kaise Kare


डिजिटल युग में में ऑनलाइन रिचार्ज करने का प्रचलन काफी बढ़ गया है क्योंकि इंटरनेट ने आज इंसान का काम बहुत ही आसान बना दिया है, अब कोई भी घर बैठे, स्कूल कॉलेज, कहीं से भी मोबाइल रिचार्ज कर सकता है कुछ दिनों पहले मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए हमें मोबाइल की दुकान पर जाना होता था लेकिन अब बहुत ही कम लोग मोबाइल की दुकान से रिचार्ज करवाते हैं

डिजिटल युग में यदि आज भी आप मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए पुराने तरीके का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने समय और उर्जा दोनों को खर्च कर रहे हैं इसका कारण यह भी हो सकता है आपको मालूम नहीं है अब ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करना बहुत ही आसान हो गया है ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने से आपके समय की भी बचत होगी, कुछ पैसे की भी बचत होगी और ऊर्जा की भी बचत होगी, वो कैसे चलिए इसके बारे में थोड़ी विस्तार से जानते है

Online Mobile Recharge Karne Ke Steps

  1. सबसे पहले https://paytm.com/ पर जाये
  2. अपना पेटीएम आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
  3. अपना मोबाइल नंबर डालें
  4. अब Recharge Amount भरे या किसी रिचार्ज को सेलेक्ट करें
  5. अगले पेज भी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और वायलेट किसी से भी रिचार्ज पेमेंट करें
अब मोबाइल रिचार्ज करने की जानकारी विस्तार से नीचे पढ़े

Online Mobile Recharge करने के लिए क्या होना चाहिए


  1. ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज का पेमेंट करने के लिए आपके पास Debit Card/ATM card या Net Banking होना चाहिए
  2. एक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  3. एक कंप्यूटर या ऐसा मोबाइल जिसमें इंटरनेट की सुविधा हो
  4. ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपके पास www.paytm.com, Account होना चाहिए क्योंकि हम यहां पर पेटीएम से रिचार्ज कर रहे हैं
  5. इसके अलावा भी Online recharge website, है जेसे FreeCharge, Mobikwik, Amazon, , RechargeItNow, EasyMobileRecharge.com, लेकिन आपके पास पेटीएम अकाउंट है तो आपका काम चल जाएगा क्योंकि यहां पर हम पेटीएम से रिचार्ज करने का तरीका ही बता रहे और पेटीएम से आप सभी मोबाइल को रिचार्ज करने के साथ साथ DTH recharge भी कर सकते है

Online Mobile Recharge करने के तरीके


मुख्यत है ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के 2 तरीके है


  1. Website के द्वारा : वेबसाइट में FreeCharge, Mobikwik, www.paytm.com, Amazon, , RechargeItNow, EasyMobileRecharge.com सभी आ जाती है
  2. Mobile application के द्वारा: मोबाइल एप्लीकेशन में Paytm, Google Pay Bhim app, phonepe, MobiKwik, FreeCharge, Amazon pay, Tapzo, Oxigen Wallet, PayZapp etc.
मोबाइल रिचार्ज करने से पहले आप नीचे दी गई पोस्ट को जरुर पढ़ें ताकि आपको पता चल जाए अभी कौन-कौन से रिचार्ज चल रहे हैं

Online Mobile Recharge करने के फायदे

आप के समय की बचत होगी: सबसे पहला फायदा तो यह है कि आपके समय की बचत होगी, यह तो आपको मालूम ही है, जब आप दुकान से रिचार्ज करवाते हैं तो आपको कितना समय लगता है लेकिन घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने से आपके उस समय की बचत हो जाएगी

आपके पैसे की बचत होगी: दूसरा फायदा आपको यह होगा आपके कुछ पैसे की बचत होगी क्योंकि जब आप दुकानदार से रिचार्ज करवाते हैं तो आपको कैशबैक के रूप में कुछ नहीं मिलता है लेकिन जब आप ऑनलाइन रिचार्ज कर करते हैं तो आपको 50% का कैशबैक भी मिल सकता है

आपको Recharge Offer का पता लग जाएगा: ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने का तीसरा फायदा यह है आपको रिचार्ज ऑफर की जानकारी ऑनलाइन ही प्राप्त हो जाएगी, आपके मोबाइल पर कौन-कौन से ऑफर रिचार्ज उपलब्ध है उसकी जानकारी आप ऑनलाइन ही देख सकते हैं, लेकिन जब आप दुकान से रिचार्ज करवाएंगे तो आपको दुकानदार से पूछना होता है, इस प्रकार से आप अपने लिए बेस्ट रिचार्ज सेलेक्ट कर पाएंगे

आपको Discount Code और Coupon Code जानकारी प्राप्त होगी: जी हां दोस्तों जब आप ऑनलाइन रिचार्ज करने लग जाते हैं तो कुछ समय बाद आपको recharge offer, Discount Code और Coupon Code की जानकारी मैसेज के द्वारा और ईमेल के द्वारा प्राप्त होगी, जैसे ही आपका मोबाइल रिचार्ज खत्म होता है आप रिचार्ज ऑफर, डिस्काउंट कूपन लाभ उठा सकते हैं


इस प्रकार से दोस्तों ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के बहुत से फायदे है आप अपनी इच्छा अनुसार रिचार्ज कर सकते हैं कोई भी आपसे झूठ नहीं बोल सकता कि आपके मोबाइल नंबर पर रिचार्ज ऑफर नहीं है पूरी जानकारी आपके सामने ऑनलाइन होगी आप Online Recharge Office का पता लगा सकते हैं

Website से Online Recharge कैसे करे

मोबाइल रिचार्ज करने के लिए online recharge website के तौर पर हम पेटीएम का यूज करेंगे इसके लिए आप निम्न स्टेप्स का पालन करे

स्टेप 1 सबसे पहले https://paytm.com/ वेबसाइट को ओपन करें

स्टेप 2 अब आपको Paytm आईडी और पासवर्ड डालकर login करना है यदि आप पहली बार पेटीएम का यूज कर रहे हैं तो Online Mobile Recharge करने के लिए आपको पेटीएम अकाउंट बनाना होगा, आप फेसबुक गूगल अकाउंट से Login कर सकते हैं, इससे आपको अधिक डिटेल डालने की जरूरत नहीं होगी

Paytm-Recharge


स्टेप 3 login करने के बाद आपके सामने मोबाइल रिचार्ज करने का पेज खुल जायेगा, Mobile Number ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर डालना है, जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालेंगे आपके सामने रिचार्ज ऑफर का पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको दिखाई देगा Popular Recharge, Special Recharge, Top Up, 2G/3G/4g data recharge, Full Talktime.top up recharge, इनमें से आप कोई भी रिचार्ज ऑफर सेलेक्ट कर सकते हैं

Recharge Amount में आप रिचार्ज की राशि भरकर रिचार्ज कर सकते हैं, रिचार्ज सेलेक्ट करने के बाद नीचे Process to Recharge बटन पर क्लिक करें


Online Mobile Recharge


स्टेप 4 अब अगले पेज में आपको रिचार्ज Payment Method सेलेक्ट करना है आप किसके द्वारा रिचार्ज पेमेंट करना चाहते हैं, Debit Card, Credit Card, Bhim UPI, Net Banking किसी का भी उपयोग करके रिचार्ज पेमेंट कर सकते हैं

यहां में Debit Card का उपयोग कर रहा हूं यदि आप भी ATM से रिचार्ज करना चाहते हैं तो Card नंबर में अपना डेबिट कार्ड का नंबर डालें, Expiry date डालें CVV नंबर डालें जो एटीएम कार्ड के पीछे 3 अंकों का होता है, उसके बाद Pay बटन पर क्लिक करें

स्टेप 5 Pay बटन पर क्लिक करने के बाद बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे One Time Password कहते है OTP  One Time Password डालकर फिर आपको Submit पर क्लिक करना है बस इतना करते ही online mobile recharge successfully मैसेज आपको दिखाई देगा


इस प्रकार से आप पेटीएम वेबसाइट की मदद से किसी भी मोबाइल को ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं यदि आप अपने पेटीएम में वायलेट में पैसे रखते हैं तो आपको रिचार्ज पेमेंट करने के लिए बैंक डिटेल जानने की जरूरी नहीं रहोगी, आप डायरेक्ट रिचार्ज पेमेंट पेटीएम के द्वारा कर सकते हैं, इससे Recharge process fast होगी और आपके समय की भी बचत होगी, इसलिए पहले से ही अपने पेटीएम अकाउंट में पैसे रखें ताकि आपको बार-बार बैंक अकाउंट डिटेल्स ना डालनी पड़े

यह पोस्ट उन लोगों के लिए भी मददगार साबित होगी जो जानना चाहते हैं एटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे, बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें, इसलिए हमने इस पोस्ट में बैंक अकाउंट के द्वारा मोबाइल रिचार्ज करने का तरीका बताया है, इसी प्रकार आप किसी भी Online recharge website से रिचार्ज करेंगे तो बैंक द्वारा रिचार्ज करने का तरीका यही है इसी प्रकार आपको डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV नंबर डालना होता है तो दोस्तों कभी भी आप को एटीएम कार्ड से मोबाइल रिचार्ज करना है तो इसी प्रकार से कर सकते हैं

Online Mobile Recharge करने से पहले यदि आप इंटरनेट पर रिचार्ज कूपन डिस्काउंट, coupon code Search करके रिचार्ज करते हैं तो आपको रिचार्ज कैशबैक मिल सकता है, ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करके समय की बचत के साथ साथ कुछ पैसे की बचत भी कर सकते हैं, आज के समय इंटरनेट पर बहुत सी कूपन कोड वेबसाइट है जिस पर विजिट करके आप रिचार्ज कूपन कोड प्राप्त कर सकते है www.couponation.in, www.coupondunia.in, couponmantra.com यह सभी बेस्ट रिचार्ज कंपनी वेबसाइट है