पोस्ट में आपको बताएंगे Paytm App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें, यदि आप न्यू पेटीएम यूजर हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी, जिसके द्वारा आप जान पाएंगे Paytm App से किसी भी मोबाइल को रिचार्ज कैसे करते हैं, जी हां दोस्तों पेटीएम के द्वारा आप अपना मोबाइल रिचार्ज ही नहीं, किसी का भी रिचार्ज कर सकते हैं और किसी भी कंपनी का मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं

मोबाइल रिचार्ज करने के अलावा आप बिजली बिल, डीटीएच रिचार्ज, गैस बिल ,ऑनलाइन शॉपिंग जेसे बहुत से काम घर बैठे ही पेटीएम एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं, पेटीएम के द्वारा रिचार्ज करने का एक फायदा यह भी होता है हमें कैशबैक के रूप में कुछ पैसे वापस मिल जाते है

Paytm App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें

Paytm app se mobile recharge kaise kare

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप को ओपन करे यदि आपके पास पेटीएम ऐप नहीं है तो इसको यहां से डाउनलोड कर सकते हैं
  2. ओपन करने के बाद Mobile icon के साथ Prepaid/Postpaid लिखा हुआ है उस पर क्लिक करे
  3. अब आपको Prepaid select करना है फिर नीचे Enter Mobile Number मैं अपना मोबाइल नंबर डालना है जिसको रिचार्ज करना चाहते है
  4. उसके बाद रिचार्ज Amount enter करें ब्राउज़र प्लान पर क्लिक करके आप रिचार्ज प्लान के बारे में जान सकते हैं
  5. Amount enter करने के बाद Proceed To Pay पर क्लिक करें
  6. अब अगली स्क्रीन में आपसे पूछा जाएगा आप Recharge Payment किससे करना चाहते हैं, जैसे Paytm Balance, Paytm Payment Bank, Debit Card, Credit Card, Bhim UPI, Net Banking यदि आपके पेटीएम अकाउंट में बैलेंस है तो पेटीएम को Select करें फिर Pay बटन पर क्लिक करें, उसके बाद Mobile Successfully Recharge हो जाएगा
  7. यदि डेबिट कार्ड से मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं तो अपना Debit card number डाले, Expiry date डालें CVV नंबर डालें जो एटीएम कार्ड के पीछे 3 अंकों का होता है, उसके बाद Pay बटन पर क्लिक करें
  8. Pay बटन पर क्लिक करने के बाद बैंक की तरफ से आपके Register mobile number पर OTP आएगा, जिसे One Time Password कहते है OTP  One Time Password डालकर फिर आपको Submit पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको कुछ देर इंतजार करना है फिर  कुछ ही देर में आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा


तो अब आप समझ गए होगे पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें इस प्रकार से दोस्तों पेटीएम एप्लीकेशन से मोबाइल रिचार्ज करना बहुत ही सरल है, यदि आप अपने पेटीएम अकाउंट में बैलेंस रखते हैं तो रिचार्ज करते समय आपको बैंक अकाउंट डिटेल जानने की जरूरत नही होगी, आप डायरेक्ट Paytm wallet के द्वारा रिचार्ज पेमेंट कर सकते