इस पोस्ट में आप जानेंगे, एयरटेल की बंद सिम को कैसे चालू करे, सिम कार्ड बंद ज्यादातर उन लोगों का होता है जिनके पास कई सिम कार्ड रहते हैं, ऐसी स्थिति में उनको मालूम ही नहीं रहता है की एयरटेल का सिम कार्ड कब बंद हो गया यानी एयरटेल की नंबर की वैलिडिटी कब समाप्त हो गई, क्योंकि वह उस नंबर को यूज नहीं करते हैं या फिर यूज करते हैं तो बहुत ही कम यूज करते हैं।
जैसा कि आप जानते ही होंगे वैलिडिटी समाप्त होने के 90 दिन तक आप कोई भी रिचार्ज करके फिर से सर्विस का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन आप 90 दिन के बाद भी किसी भी प्रकार का रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो आपका नंबर टेंपरेरी ब्लॉक कर दिया जाता है उसके बाद 15 दिन का समय आप को दिया जाता है जिसे Grace Period से जाना जाता है इस अवधि में आप केवाईसी करवा कर फिर से चालू करवा सकते हैं।
Grace Period क्या है और यह कैसे काम करता है अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं
बंद एयरटेल सिम को चालू करने के लिए क्या चाहिए?

बंद पड़ी एयरटेल सिम को फिर से चालू करवाने के लिए आपको जरूरत पड़ेगी उसी डाक्यूमेंट्स की जिसके द्वारा आपने सिम कार्ड खरीदा था, दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि सुनिश्चित करें कि आपका नंबर Grace Period में है, क्योंकि Grace Period समाप्त होने के बाद यदि आप सिम कार्ड को चालू करवाना चाहेंगे तो वह चालू नहीं होगा, क्योंकि Sim Grace Period समाप्त होने के बाद एयरटेल कंपनी उस नंबर का दूसरा सिम कार्ड बनाकर निकाल देती है उसके बाद यदि कोई भी उसको खरीद लेता है तो वह नंबर आपको नहीं मिलेगा।
एयरटेल की बंद सिम को कैसे चालू करे?
बंद पड़ी एयरटेल सिम को चालू कराना बहुत ही सरल है।
- सबसे पहले आपको अपने किसी भी नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाना है। यदि आपके पास कोई भी नजदीकी स्टोर नहीं है तो आप किसी भी एयरटेल रिटेलर से कांटेक्ट करके भी चालू करवा सकते हैं।
- जाते समय सिम कार्ड का असली डाक्यूमेंट्स और आधार कार्ड साथ लेकर जाना है।
- क्योंकि सिम कार्ड को फिर से चालू करने के लिए आपको केवाईसी करवानी होगी, आधार कार्ड के द्वारा केवाईसी करवाई कर आप अपने एयरटेल नंबर को फिर से चालू करवा सकते हैं।
- लेकिन यह काम तभी होगा आपका नंबर वैलिडिटी समाप्त होने के 90 दिन की अवधि में है या फिर Grace Period में है।
अधिक जानकारी के लिए आप एयरटेल कस्टमर केयर से बात करके तसली कर सकते हैं क्या आपका एयरटेल का सिम कार्ड फिर से चालू हो सकता है या नहीं और होगा तो कैसे होगा इसकी पूरी जानकारी आपको एयरटेल अधिकारी द्वारा मिल जाएगी।
महत्वपूर्ण जानकारी: यदि वह नंबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है लेकिन वह नंबर आपको नहीं मिल रहा है और उस नंबर को किसी ने नहीं खरीदा है तो आप उस नंबर का पोस्टपेड नंबर ले सकते हैं, क्योंकि सिम कार्ड बंद होने के बाद कंपनी उसका पोस्टपेड सिम कार्ड निकाल देती है, यदि आप उस पोस्टपेड सिम कार्ड को खरीद लेते हैं फिर 90 दिन यूज़ करने के बाद उसको प्रीपेड में बदल सकते हैं।
बंद सिम कार्ड के बारे में पूछे जाने वाले सवाल
अधिक जानकारी के लिए बंद सिम कार्ड को कैसे चालू करें अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के लिए आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें, इस पोस्ट में आपको उन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे जैसे सिम कार्ड चालू नहीं होने पर क्या करना चाहिए, यदि उस नंबर को किसी दूसरे ने खरीद लिया तो क्या करना चाहिए, यदि वह नंबर आपको नहीं मिले तो क्या होगा, सिम कार्ड को चालू करने पर क्या उसमें बैलेंस शामिल होगा, कितने दिनों के अंदर सिम कार्ड को चालू करवाना जरूरी है?
- BSNLमें Missed Call Alert को Activate और Deactivate कैसे करे
- Jio Sim Replacement – जिओ का डुप्लीकेट सिम कैसे निकाले
Hello sir mera sim band ho gya h richarge bhi h usme
यदि आपका एयरटेल का सिम है तो एयरटेल कस्टमर केयर से बात करें, सभी राज्य का कस्टमर केयर नंबर यहां दिया गया है
Hello sir ji jabalpur madhya pradesh me Airtel sarvise sentar kidhar h
आप इस एड्रेस पर संपर्क करें और अधिक जानकारी के लिए एयरटेल कस्टमर केयर से बात करके पूछ सकते हैं
Bharti Airtel Limited – Enterprise (Corporate)
47/49, Electronic Complex
Pardesi Pura
Indore – 452 010
Dear all,
I did recharge of Rs:99 every month of airtell no:7728974606 still sim is dead,Kindly activate.
Regards
Irshad Alam
Its information is given in the post Follow the post
Plz Meri sim gum ho gayi hai mujhe vapas vahi number chahiye sim papa ke naam per registered thi papa ki death ho gayi hai gum hua number 9993945577
आप उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकलवा सकते हैं इसे पढ़े: Sim Replacement – डुप्लीकेट सिम | खोया सिम कैसे बदलें पूरी जानकारी
Ban sim ko chalky kare
पोस्ट में बंद सिम को चालू करने का तरीका बताया गया है पोस्ट को फॉलो करें
Dr.airtel adhiwakta
Mera sim kafi samye se richarj hone karan kyu ki mera gum hoya jiska n.9651836786hai kripya chalu karne kripa kare
पोस्ट में एयरटेल की बंद सिम को चालू करने का तरीका बताया गया है पोस्ट को फॉलो करें, यदि आपका नंबर Grace Period में है तो चालू हो सकता है, अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाइए, आपको बता दें यह एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है हम केवल जानकारी शेयर करते हैं ।