नमस्कार दोस्तों आज हम आपको कॉल वेटिंग का मतलब बताने वाले हैं इससे पहले हमने आपको बताया था VI में Call Waiting कैसे चालू करे, यदि आपके पास आइडिया वोडाफोन कहने का मतलब vi का सिम कार्ड है तो इस पोस्ट को पढ़कर अपने नंबर पर कॉल वेटिंग सर्विस को चालू कर सकते हैं ।
कॉल वेटिंग का मतलब क्या होता है?
वैसे तो कॉल वेटिंग का मतलब यानी कॉल वेटिंग का अर्थ इंतजार करना होता है, इस सुविधा के द्वारा फोन पर बात कर रहे हैं व्यक्ति को यह पता चल जाता है कि कोई दूसरा भी उसको कॉल कर रहा है, ऐसी स्थिति में वह है एक्टिवेट यूजर को होल्ड पर रख कर उससे बात कर सकता है ।
दूसरी तरफ जो व्यक्ति कॉल कर रहा है उसको भी यह पता चल जाता है कि यह नंबर व्यस्त है और इस नंबर पर किसी दूसरे की बात हो रही है, जैसे मान लीजिए आपने किसी को कॉल लगाया, या फिर आपको किसी ने कॉल किया है उसी दौरान कोई दूसरा आपके नंबर पर कॉल करता है तो, आपको एक बीप सुनाई देती है, साथ ही जिस नंबर से कॉल आ रही है उसका नंबर भी आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देता है, जिससे आपको यह पता चल जाता है कि कोई दूसरा भी आप से बात करने की कोशिश कर रहा है ।
उसी दौरान आप चाहे तो जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं उसको होल्ड पर रख कर, दूसरी कॉल को अटेंड कर सकते हैं और उससे बात कर सकते हैं इसे कॉल वेटिंग कहते हैं ।
तो अब आप कॉल वेटिंग का मतलब, कॉल वेटिंग का अर्थ, कॉल वेटिंग मीनिंग इन हिंदी समझ गए होंगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।