Intex Mobile Phone Ki Call Forward Kaise Kare

Intex Mobile Phone में Call Forwarding काफी कमाल का फीचर है, Intex Mobile Phone Call Divert फीचर को यूज करने कई कारण होते हैं, आपके Intex Mobile की बैटरी समाप्त हो गई है, आपके Intex Mobile Phone पर नेटवर्क नहीं आ रहा है, आपके पास बहुत अधिक कॉल आ रहे हैं इसलिए आप सभी कॉल का जवाब नहीं दे पाते हैं, या फिर आप Intex Mobile Phone नंबर की कॉल अपने पसंद के किसी अन्य नंबर पर ट्रांसफर करना चाहते हैं

Intex Mobile Phone Call Forward एक ऐसा फीचर है, जिसको सक्रिय करके आप, Intex Mobile की कॉल किसी दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं, इसे कॉल फॉरवर्डिंग, और कॉल डाइवर्ट के नाम से जाना जाता है, बहुत से लोग सोचते हैं Intex Mobile Phone कॉल फॉरवर्डिंग और Intex Mobile Phone कॉल डाइवर्ट अलग-अलग होते हैं, लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे, Intex कॉल डाइवर्ट और Intex कॉल फॉरवर्डिंग एक ही चीज है, जिसका उपयोग करके आप अपने किसी भी नंबर की कॉल को, अपने पसंद के किसी अन्य फोन नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें: बिना डाटा डिलीट किए Intex मोबाइल का प्राइवेसी लॉक कैसे तोड़े

Intex Mobile Phone Ki Call Forwarding ON/OFF Kaise Kare

Intex Mobile Phone की Call Forwarding चालू कैसे करें?

  1. Intex Mobile Phone की Settings में जाएं
  2. Call ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. उसके बाद Advanced settings या More settings पर क्लिक करें
  4. फिर यहां पर आपको Call forwarding दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  5. Call forwarding पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिए गए 4 ऑप्शन आ जाएंगे ।
  • Always forward
  • when busy
  • when unanswered, and
  • when unreachable.

इनमें से जिस भी फीचर को आप चालू करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, फिर वह नंबर टाइप करें जिस पर आप कॉल ट्रांसफर करना चाहते हैं फिर Turn on बटन पर क्लिक करें ।

यदि आपको Call Forward सेटिंग्स नहीं मिल रहा है तो आप इस पोस्ट को पढ़ें: एंड्राइड फोन में किसी भी फीचर या ऑप्शन को कैसे ढूंढे?

Intex Mobile Phone की Call forwarding Setting कैसे ढूंढे

ऊपर हमने आपको Intex मोबाइल पर कॉल फॉरवर्ड करने का तरीका बताया, लेकिन आपको Intex मोबाइल फोन पर कॉल फॉरवर्डिंग Settings नहीं मिल रही है तो आप निम्न प्रकार से कॉल फॉरवर्डिंग फीचर को सर्च कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें:

सबसे पहले अपने Intex Mobile Phone में Settings को ओपन करें

अब Intex Mobile Phone पर ऊपर की तरफ आपको search box दिखाई देगा, वहां पर Call टाइप करें

Call टाइप करने के बाद आप देखेंगे, Intex Mobile Phone मोबाइल की स्क्रीन पर, कॉल से संबंधित जितने भी फीचर है, सब आपके सामने आ गए हैं, यहां पर आपको Intex Mobile Phone का call forwarding feature दिखाई देगा, जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है, बस उस पर क्लिक करके आप अपने अनुसार Always forward, when busy, when unanswered, and और when unreachable सेलेक्ट करके कॉल डाइवर्ट को एक्टिवेट कर सकते हैं ।

आप यह भी पढ़ें: Intex Mobile Phone की इनकमिंग कॉल ब्लॉक कैसे करें

Intex Mobile Phone पर Call Forwarding बंद कैसे करें?

Intex Mobile Phone पर कॉल फॉरवर्डिंग या कॉल डाइवर्ट बंद करना बहुत ही आसान है, जैसे आपने ऊपर बताए गए अनुसार स्टेप्स को फॉलो करके अपने Intex Mobile Phone पर कॉल फॉरवर्डिंग चालू किया है, उसी स्टेप्स को फॉलो करके Intex Mobile Phone की call forwarding setting में जाए, और वहां पर जो नंबर डाला है उसको हटाकर call forwarding off कर दीजिए, बस इतना करने के बाद आपके Intex मोबाइल पर कॉल फॉरवर्डिंग बंद हो जाएगा ।

आप यह भी पढ़ें:

तो अब आप जान गए हैं, Intex Mobile Phone पर कॉल फॉरवर्डिंग चालू और बंद कैसे करें, मैंने आपको Intex मोबाइल की Settings के द्वारा कॉल फॉरवर्डिंग ऑन ऑफ करने का तरीका बताया है, कॉल फॉरवर्डिंग कोड डायल करके भी इसको इनेबल ओर डिसएबल कर सकते हैं ।

जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं। जीवन में कई असफलताएं ऐसे लोग होते हैं जिन्हें इस बात का अहसास ही नहीं होता कि जब उन्होंने हार मान ली तो वे सफलता के कितने करीब थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!