अपने फ़ोन कीपैड का उपयोग करके पैसे कैसे भेजें? 2023

किसी को पैसे भेजने के लिए आपको स्मार्टफोन की जरूरत नहीं है, अब आप अपने कीपैड मोबाइल से ही पैसे भेज सकते हैं, यानी आप अपने बेसिक फोन से किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, मेरे कई दोस्त मेरे को पूछते हैं बेसिक फोन से पैसे कैसे ट्रांसफर करें, अपने फ़ोन कीपैड का उपयोग करके पैसे कैसे भेजें?, बिना इंटरनेट के पैसे कैसे भेजे? यदि आपके भी मन में इस प्रकार के सवाल आ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकता है, मैं आपको कीपैड मोबाइल से पैसे भेजने का तरीका बताऊंगा, खास बात यह है कि इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं है, आप सिर्फ अपने कीपैड मोबाइल पर USSD कोड डायल करके पैसे भेज सकते हैं।

कीपैड मोबाइल से पैसे भेजने का USSD कोड क्या है?

keypad mobile se paise Kaise bheje

अपने कीपैड मोबाइल से पैसे भेजने का USSD कोड *99# है, यदि आप अपनी क्षेत्रीय भाषा का उपयोग करके, अपने दोस्त रिश्तेदार को पैसे भेजना चाहते हैं तो नीचे हम आपको क्षेत्रीय भाषा में पैसे भेजने का USSD कोड बता रहे हैं ।

क्षेत्रीय भाषाओं पैसे भेजने का USSD Code?

पैसे भेजने के लिए USSD 11 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है, इनमें से आप किसी भी भाषा का उपयोग करके पैसे भेज सकते हैं, नीचे हम आपको 11 क्षेत्रीय भाषा का money transfer USSD code बता रहे हैं।

  • हिंदी = *99*22#
  • मराठी = *99*28#
  • बंगाली = *99*29#
  • पंजाबी = *99*30#
  • कन्नड़ = *99*26#
  • गुजराती = *99*27#
  • तमिल = *99*23#
  • तेलुगु = *99*24#
  • मलयालम = *99*25#
  • उड़िया = *99*32#
  • असमिया = *99*31#

अपने फ़ोन कीपैड का उपयोग करके पैसे कैसे भेजें?

अपने कीपैड मोबाइल से पैसे भेजने के लिए सबसे पहले आपको UPI ID बनाना होगा क्योंकि UPI ID के बिना आप पैसे नहीं भेज सकते, इसलिए नीचे हम आपको अपने कीपैड मोबाइल से ही UPI ID बनाने का तरीका बता रहे हैं ।

कीपैड मोबाइल से UPI ID कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर *99# डायल करें
  • उसके बाद आपको भाषा सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा, आप इंग्लिश हिंदी कोई भी भाषा सेलेक्ट कर सकते हैं, अब जो भी भाषा सेलेक्ट करना चाहते हैं उसका नंबर रिंग टाइप करके Reply बटन दबाएं ।
  • उसके बाद आपको अपनी बैंक का नाम पूछा जाएगा आप बैंक का शार्ट नाम टाइप कर सकते हैं ।
  • बैंक का नाम टाइप करने के बाद आपको 4 अंकों का UPI ID बनाने के लिए बोला जाएगा, आप अपने हिसाब से कोई भी 4 अंक डाल सकते हैं
  • उसके बाद इस स्क्रीन को क्लोज कर देना है और फिर से आपको *99# डायल करना है ।
  • उसके बाद आपको UPI ID वाला नंबर इन टाइप करके Reply करना है, जैसे UPI ID 7 नंबर पर है तो आपको 7 टाइप करके Reply करना है ।
  • अब मोबाइल की स्क्रीन पर आपको Set/Forgot UPI PIN और Change UPI PIN दो ऑप्शन दिखाई देंगे, हमें UPI पिन सेट करना है इसलिए Set/Forgot UPI PIN के लिए 1 टाइप करके रिप्लाई करें ।
  • अगले स्टेप में आपको अपने एटीएम कार्ड की डिटेल डालनी होगी, जैसे एटीएम कार्ड के लास्ट 6 नंबर, एटीएम कार्ड एक्सपायरी डेट, जैसे 0011 1027 उसके बाद OK करें
  • उसके बाद आपके सामने 4 अंको का UPI PIN सेट करने का ऑप्शन आ जाएगा, अपना कोई भी 4 अंकों का UPI पिन इंटर करें, फिर आपको UPI पिन कंफर्म करने के लिए बोला जाएगा वहीं UPI PIN फिर से डालकर OK करें ।

अब आपका UPI पिन सक्सेसफुली बन गया है चलिए आप जानते हैं कीपैड मोबाइल का उपयोग करके पैसे कैसे भेजे?

Note: अगर आपके पास पहले से UPI पिन है तो आप ऊपर बताएंगे स्टेप्स को छोड़ सकते हैं, और अपने कीपैड मोबाइल से पैसे भेजने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं ।

USSD कोड के माध्यम से कीपैड मोबाइल का उपयोग करके बिना इंटरनेट पैसे भेजने का तरीका

स्टेप 1: अपने कीपैड मोबाइल से पैसे भेजने के लिए अपने क्षेत्रीय भाषा का कोड डायल करें या फिर *99# डायल करें

स्टेप 2: उसके बाद मोबाइल पर आपको निम्न प्रकार से कई ऑप्शन दिखाई देंगे ।

  1. Send money
  2. Request Money
  3. Check Balance
  4. My Profile
  5. Pending Request
  6. Transaction
  7. UPI PIN

स्टेप 3: इनमें से आपको Send money जिस भी नंबर पर है वह नंबर टाइप करके OK करना है, जैसे यहां पर Send money 1 नंबर पर है तो आपको 1 नंबर टाइप करके OK करना है ।

स्टेप 4: उसके बाद आपके पास, मोबाइल नंबर के द्वारा, UPI के द्वारा, और बैंक अकाउंट के द्वारा पैसे भेजने का ऑप्शन आ जाएगा, आप सामने वाले को किस प्रकार से पैसे भेजना चाहते हैं वह ऑप्शन सेलेक्ट करें।

स्टेप 5: मैं मोबाइल नंबर के द्वारा पैसे भेजना चाहता हूं इसलिए मैंने 1 टाइप करके OK किया है।

स्टेप 6: उसके बाद आपको सामने वाले का रजिस्टर मोबाइल नंबर टाइप करके OK करना है, यहां पर आपको सामने वाले की बैंक का मोबाइल नंबर डालना है ।

स्टेप 7: मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद, मोबाइल की स्क्रीन पर आपको सामने वाले का नाम दिखाई देगा जो नाम उसके बैंक अकाउंट में है, फिर आप कितने पैसे भेजना चाहते हैं वह राशि टाइप करके OK करें

स्टेप 8: फिर अपना UPI पिन डालें और OK करें, बस इतना करने के बाद मोबाइल की स्क्रीन पर आपको सक्सेसफुल पैसे ट्रांसफर होने का मैसेज दिखाइएगा ।

बिना इंटरनेट के पैसे कैसे भेजे: वीडियो

आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर भी, सीख सकते हैं अपने कीपैड मोबाइल का उपयोग करके बिना इंटरनेट से पैसे भेजने का तरीका बताया गया है, इस वीडियो के अंदर कीपैड मोबाइल का उपयोग किया गया है और पैसे भेजने की पूरी प्रक्रिया सरल तरीके से बताई गई है ।

तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने फीचर फोन का उपयोग करके किसी को भी पैसे भेज सकते हैं, इसके लिए आपको ना तो इंटरनेट कनेक्शनकी जरूरत पड़ेगी, और ना ही स्मार्ट फोन की जरूरत है, और ना ही अपने मोबाइल में किसी तरह की थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत है, सिर्फ USSD Code का उपयोग करके आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ।

जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here