Meizu E2 Reset and Unlock इस पोस्ट में हम Mobiles Pattern Lock ,Pin Code, Password, Gmail, Google All Lock Remove Solution और Hard Reset Code बता रहे हैं ।
Meizu E2 Reset and Unlock in Hindi
हार्ड रिसेट आपके सभी कांटेक्ट नंबर मीडिया फाइल डिलीट कर देता है इसलिए नीचे दी गई पोस्ट को जरूर पढ़ें ।
मोबाइल को Hard Reset – Factory Reset करने से पहले क्या करें
स्टेप 1: सबसे पहले पावर बटन दबाकर अपने मोबाइल को बंद करें ।
स्टेप 2: अब Volume Up + Power button (या) Volume Down + Power को दबाकर रखें जब तक की Meizu E2 Logo दिखाई ना दे, फिर आपको रिकवरी मोड दिखाई देगा ।
स्टेप 3: अब Wipe Data/ Factory Reset ऑप्शन को सेलेक्ट करना है चयन करने के लिए Volume Button का उपयोग करें और पुष्टि करने के लिए Power Buttonदबाये ।
स्टेप 4: स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आए और Yes delete all user data सेलेक्ट करके Power बटन दबाये ।
स्टेप 5: अब Reboot System Now को सेलेक्ट करके Power Button बटन दबाएं ।
- All LG Mobile Secret Codes List – LG Secret Codes And Hacks
- All Meizu Mobiles Reset and Unlock Methods In Hindi
- All AAMRA Mobile List – Hard reset
- 3Q All Mobile Reset and Unlock Method in Hindi
Meizu E2 Factory Reset Hindi
Meizu E2 Hard reset आपके उस समय काम आ सकता है जब आप मोबाइल का लॉक भूल जाते हैं और मोबाइल की सेटिंग में प्रवेश नहीं कर पाते हैं लेकिन जब आप मोबाइल की सेटिंग में पहुंच सकते हैं तो बहुत ही आराम से मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं Meizu E2 Mobiles Factory Reset करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें ।
- Meizu E2 की Settings पर क्लिक करे,
- Backup & Reset आप्शन पर क्लिक करे,
- अब Factory Data Reset पर क्लिक करें,
- Reset phone पर क्लिक करे,
- अब यदि आपने अपने Meizu E2 मोबाइल में पैटर्न लॉक पिन लॉक पासवर्ड लगा कर रखा है तो आप को अपना पासवर्ड दर्ज करना होगा उसके बाद Erase everything पर क्लिक करें ।
- अब मोबाइल की सेटिंग और डाटा डिलीट होने में एक 2 मिनट का समय लग सकता है इसलिए फोन को सही स्थिति में ऑन होने का इंतजार करें इस समय आप Meizu E2 फोन से कुछ भी छेड़छाड़ ना करें ।