Meizu m3 Reset and Unlock in Hindi
हार्ड रिसेट आपके सभी कांटेक्ट नंबर मीडिया फाइल डिलीट कर देता है इसलिए नीचे दी गई पोस्ट को जरूर पढ़ें
मोबाइल को Hard Reset – Factory Reset करने से पहले क्या करें
स्टेप 1: सबसे पहले पावर बटन दबाकर अपने मोबाइल को बंद करें
स्टेप 2: अब Volume Up + Power button (या) Volume Down + Power को दबाकर रखें जब तक की Meizu Logo दिखाई ना दे, फिर आपको रिकवरी मोड दिखाई देगा
स्टेप 3: अब Wipe Data/ Factory Reset ऑप्शन को सेलेक्ट करना है चयन करने के लिए Volume Button का उपयोग करें और पुष्टि करने के लिए Power Button दबाये.
स्टेप 4: स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आए और Yes delete all user data सेलेक्ट करके Power बटन दबाये.
स्टेप 5: अब Reboot System Now को सेलेक्ट करके Power Button बटन दबाएं.
Meizu m3 Factory Reset Hindi
Hard reset आपके उस समय काम आ सकता है जब आप मोबाइल का लॉक भूल जाते हैं और मोबाइल की सेटिंग में प्रवेश नहीं कर पाते हैं लेकिन जब आप मोबाइल की सेटिंग में पहुंच सकते हैं तो बहुत ही आराम से मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं Meizu Mobiles Factory Reset करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें.
- मोबाइल की Settings पर क्लिक करे
- Backup & Reset आप्शन पर क्लिक करे
- अब Factory Data Reset पर क्लिक करें
- Reset phone पर क्लिक करे
- अब यदि आपने अपने मोबाइल में पैटर्न लॉक पिन लॉक पासवर्ड लगा कर रखा है तो आप को अपना पासवर्ड दर्ज करना होगा उसके बाद Erase everything पर क्लिक करें.
- अब मोबाइल की सेटिंग और डाटा डिलीट होने में एक 2 मिनट का समय लग सकता है इसलिए फोन को सही स्थिति में ऑन होने का इंतजार करें इस समय आप फोन से कुछ भी छेड़छाड़ ना करें.
Meizu m3 को फैक्टरी रीसेट करने की आवश्यकता क्यों है
जेसा की हमने आपको पहले बताया था, मोबाइल को हार्ड रिसेट, फैक्ट्री फॉर्मेट करके मोबाइल की बहुत सी प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं इसके अलावा भी फैक्ट्री रिसेट करने के कई कारण हो सकते हैं.
फ़ैक्टरी रीसेट या हार्ड रीसेट करने के सामान्य कारण:
- डाउनलोड इंस्टॉल की गई ऐप को हटाने के लिए: कई एप्लीकेशन ऐसी होती है जिसको मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद वह uninstall नहीं होती है लेकिन हार्ड रिसेट करके उसको हटाया जा सकता है.मोबाइल से वायरस हटाने के लिए: कई बार इंटरनेट से डाउनलोड करते समय मोबाइल में वायरस आ जाते हैं, ऐसी कंडीशन में मोबाइल को फैक्टरी रीसेट करके वायरस को पूरी तरह से हटाया जा सकता है.मोबाइल या टैबलेट आदि को ठीक करने के लिए.डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स वापस लाने के लिए.Pattern Lock, Pin lock, Password भूल जाने पर: कई बार हम मोबाइल में पैटर्न लॉक पासवर्ड लगा कर भूल जाते हैं जिसकी वजह से मोबाइल को अनलॉक नहीं कर पाते, लेकिन हार्ड रिसेट करके हम पैटर्न लॉक तोड़ सकते हैं और मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं.डिवाइस पर Memory space को साफ़ करने या हटाने के लिए,कॉन्फ़िगरेशन और सेटिंग्स को साफ़ करने या हटाने के लिए,डिवाइस को बेचने या देने से पहले डिवाइस से व्यक्तिगत जानकारी को हटाने के लिए,मोबाइल पर internal memory को साफ़ करने या हटाने के लिए
Meizu m3 Pattern Lock, Pin Code, Password, Gmail, Google, Hard Reset, All Lock Remove Solution In Hindi