Meizu M5c Reset and Unlock

Meizu M5c Reset and Unlock: यदि आप Meizu Mobile का पासवर्ड भूल गए तो Meizu M5c Mobile को Hard Reset करके Password Unlock कर सकते हैं इस पोस्ट में हम Meizu M5c Mobiles Pattern Lock, Pin Code, Password, Gmail, Google All Lock Remove Solution और Hard Reset Code बता रहे हैं।

Hard Reset क्या है?

Hard reset, एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग उपयोगकर्ता द्वारा जोड़े गए Meizu M5c Settings एप्लीकेशन को पूरी तरह से डिलीट करने के लिए किया जाता है, Hard Reset, जिसे Factory Data Reset या Master Reset भी कहा जाता है।

Meizu M5c Reset and Unlock in Hindi

Meizu M5c को हार्ड रिसेट करने से कांटेक्ट नंबर मीडिया फाइल सभी डाटा डिलीट हो जाएंगे, Meizu M5c हार्ड रिसेट करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातें के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए, यदि आप इनके बारे अनजान है तो अपना Meizu M5c का जरूरी डाटा खो सकते हैं साथ ही अपने मोबाइल का भी नुकसान कर सकते हैं इसलिए आप नीचे दी गई पोस्ट को जरूर पढ़ें।

मोबाइल को Hard Reset – Factory Reset करने से पहले क्या करें

स्टेप 1:
 सबसे पहले पावर बटन दबाकर अपने Meizu M5c मोबाइल को बंद करें:

स्टेप 2: अब Volume Up + Power button या Volume Down + Power button को दबाकर रखें जब तक की Meizu M5c Logo दिखाई ना दे, फिर आपको रिकवरी मोड दिखाई देगा।

Meizu M5c Wipe Data/ Factory Reset



स्टेप 3:
 अब Meizu M5c के Wipe Data/ Factory Reset ऑप्शन को सेलेक्ट करना है चयन करने के लिए Volume Button का उपयोग करें और पुष्टि करने के लिए Meizu M5c का Power Button दबाये।

Yes delete all user data


स्टेप 4: स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आए और Yes delete all user data सेलेक्ट करके Power बटन दबाये।

reboot system now


स्टेप 5:
 अब Reboot System Now को सेलेक्ट करके Meizu M5c का Power Button बटन दबाएं।

Meizu M5c Factory Reset Hindi

Hard reset आपके उस समय काम आ सकता है जब आप Meizu M5c मोबाइल का लॉक भूल जाते हैं, और मोबाइल की Settings में प्रवेश नहीं कर पाते हैं लेकिन जब आप Meizu M5c की Settings में पहुंच सकते हैं तो बहुत ही आराम से Meizu M5c को फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं Meizu Mobiles Factory Reset करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. Meizu M5c मोबाइल की Settings पर क्लिक करे,
  2. Backup & Reset आप्शन पर क्लिक करे,
  3. अब Factory Data Reset पर क्लिक करें,
  4. Reset phone पर क्लिक करे,
  5. अब यदि आपने अपने Meizu M5c में पैटर्न लॉक पिन लॉक पासवर्ड लगा कर रखा है तो आप को अपना पासवर्ड दर्ज करना होगा उसके बाद Erase everything पर क्लिक करें।
  6. अब मोबाइल की Settings और डाटा डिलीट होने में एक 2 मिनट का समय लग सकता है इसलिए फोन को सही स्थिति में ऑन होने का इंतजार करें इस समय आप फोन से कुछ भी छेड़छाड़ ना करें।

Meizu M5c Reset With Find My Device – Google

स्टेप 1: सबसे पहले Google Find My Device पर जाए।

स्टेप 2: अब अपने उसी गूगल अकाउंट से लॉगिन करें जो आप Meizu M5c मोबाइल में यूज करते हैं।

Unlock Android With Google Find My Device

स्टेप 3: लॉग इन करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे Play Sound, Secure device और Erase device. इसमे आपको Erase device पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: अगली स्क्रीन में फिर ERASE DEVICE पर क्लिक करना है, उसके पास सफलतापूर्वक आपका Meizu M5c मोबाइल रिसेट हो जाएगा और न्यू पासवर्ड सेट कर सकते हैं

Meizu M5c Password अपने Google Account से Reset करे

  • पावर बटन दबाकर अपने Meizu M5c फोन को चालू करें।
  • अब 6 या 7 गलत पासवर्ड डाले, जब आप गलत पासवर्ड डालते हैं तो 30 सेकंड के लिए आपको रुकना होगा।
  • फिर Forgot Pattern पर क्लिक करे।
  • इसके बाद, अपना ईमेल और पासवर्ड टाइप करें और साइन इन ऑप्शन पर टैप करें।
  • फिर Android आपके ईमेल और पासवर्ड की पुष्टि करेगा, उसके बाद आपको न्यू पासवर्ड सेट करने का आप्शन मिल जायेगा।

Meizu M5c Pattern Lock, Pin Code, Password, Gmail, Google, Hard Reset, All Lock Remove Solution In Hindi।

जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं। जीवन में कई असफलताएं ऐसे लोग होते हैं जिन्हें इस बात का अहसास ही नहीं होता कि जब उन्होंने हार मान ली तो वे सफलता के कितने करीब थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!