Home » Mobiles » Micromax Keypad Mobile Ko Reset Kaise Kare

Micromax Keypad Mobile Ko Reset Kaise Kare

Micromax Keypad Mobile Ko Reset Kaise Kare (Micromax Mobile Code) यदि आप Micromax कीपैड मोबाइल यूजर है और Micromax कीपैड मोबाइल को हार्ड रिसेट करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है Mobile Hard Reset करने से कई प्रकार की समस्या ठीक हो जाती है Mobile को Hard reset करने से मोबाइल उसी कंडीशन में आ जाता है जिस कंडीशन में आपने मोबाइल को खरीदा था।

Micromax Keypad Mobile को Hard Reset करने के लिए आपको सिक्योरिटी कोड की जरूरत पड़ेगी इसलिए इस पोस्ट में हम आपको Micromax कीपैड मोबाइल के सभी सिक्योरिटी कोड और मोबाइल को हार्ड रिसेट करने का तरीका बता रहे हैं।

Micromax Keypad Mobile Ko Reset Kaise Kare (Micromax Mobile Code)

Micromax Keypad Mobile Ko Reset Kaise Kare

Default Codes: 0000, 1234, 4321, 1122, 9999

keypad mobile ka password kaise tode hindi Micromax कीपैड मोबाइल को हार्ड रिसेट करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल को ON करें।

स्टेप 2: अब मोबाइल की Settings के अंदर जाए।

स्टेप 3: अब Reset Factory Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपसे Security Code मांगा जाएगा, Security Code 0000, 1234, 4321, 1122, 9999   है इनमें से एक-एक करके सभी कोड को ट्राई कर सकते हैं इनमें 1 कोड आपके मोबाइल पर जरूर काम करेगा और आपका मोबाइल सफलतापूर्वक हार्ड रिसेट हो जाएगा।

आप यह भी पढ़ें:

उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे Micromax Keypad Mobile Ko Reset Kaise Kare और Micromax Mobile Format Code क्या है Micromax कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़ने की जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्क पर शेयर जरूर करें।

Share on:

3 thoughts on “Micromax Keypad Mobile Ko Reset Kaise Kare”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page