Phone Number Par Photo Kaise Set Kare | Call me photo kaise lagaye

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा, Call me photo kaise lagaye यानी Phone Number Par Photo Kaise Set Kare, जिसका Call आएगा उसका Photo दिखेगा, इसके लिए आपको कोई भी Change Call Screen ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है, कांटेक्ट नंबर पर फोटो लगाने का ऑप्शन आपके फोन के अंदर ही दिया गया है।

यदि आपके मन में निम्न विचार आ रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है

  • Phone mein contact number par photo kaise lagaye apna
  • phone number par photo kaise set karen
  • apne phone number par photo kaise set karen
  • नंबर पर फोटो लगाने वाला ऐप्स
  • Apne contact number par photo kaise lagaye
  • फोटो कैसे सेट करें
  • How to set photo in phone number
  • कॉल आने पर फोटो दिखाई दे

फोन नंबर पर फोटो क्यों लगाए?

Phone Number Par Photo Kaise Set Kare | Call me photo kaise lagaye

किसी भी कांटेक्ट नंबर पर फोटो लगाने से, जब भी उस व्यक्ति का कॉल आएगा, तो आपको नंबर देखने की जरूरत नहीं है, फोटो को देखते ही आप पहचान जाएंगे कि यह किस व्यक्ति का कॉल आया है, मोबाइल में कांटेक्ट नंबर पर फोटो सेट करने से, आपके कांटेक्ट लिस्ट बहुत ही सुंदर दिखने लगेगी और किसी भी कांटेक्ट नंबर को पहचानने में आपको काफी मदद मिलेगी।

आप यह भी पढ़े: BSNL Sim Tele Verification | bsnl tele verification 1507 not working

एंड्राइड मोबाइल फोन में कांटेक्ट नंबर पर फोटो कैसे सेट करें

अपने एंड्रॉयड मोबाइल नंबर पर किसी भी कांटेक्ट नंबर पर उसका फोटो लगाने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें, मैं आपको दो तरीके बता रहा हूं, पहला तरीका जिसमें आप न्यू कांटेक्ट नंबर ऐड करते समय नाम के साथ-साथ उसका फोटो ऐड कर सकते हैं, उसके बाद में आपको दूसरा तरीका बताऊंगा यदि आपके फोन बुक में पहले से जो कांटेक्ट नंबर है उस पर फोटो कैसे लगाएंगे यानि old contact number par photo kaise lagaen चलिए शुरू करते हैं।

आप यह भी पढ़े: WhatsApp Par Call STOP Kaise Kare? 100% working tricks

एंड्राइड मोबाइल में नाम के साथ में फोटो कैसे ऐड करें

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में डायल पैड को ओपन कर लीजिए

स्टेप 2: उसके बाद में आपको वह नंबर टाइप करना है, जिसको आप अपनी फोन बुक में ऐड करना चाहते हैं और उस पर फोटो लगाना चाहते हैं।

Phone Number Par Photo Kaise Set Kare | Call me photo kaise lagaye 1

स्टेप 3: नंबर ऐड करने के बाद Create new contact पर क्लिक करें।

Phone Number Par Photo Kaise Set Kare | Call me photo kaise lagaye 2

स्टेप 4: उसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे, उस व्यक्ति का फर्स्ट नाम ऐड करें, लास्ट नाम ऐड करें, More details पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने और भी ऑप्शन खुल जाएंगे, जहां पर आप उस कांटेक्ट नंबर की और भी डिटेल डाल सकते हैं, जैसे उसका ईमेल आईडी, जन्मतिथि और भी बहुत कुछ।

Phone Number Par Photo Kaise Set Kare | Call me photo kaise lagaye 3

स्टेप 5: उसके बाद उस कांटेक्ट नंबर पर फोटो लगाने के लिए, आपको एक प्रोफाइल का आइकन दिखाई देगा, उस प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें और अपने मोबाइल से वह फोटो सेलेक्ट करें जो आप इस कांटेक्ट नंबर पर लगाना चाहते हैं।

Phone Number Par Photo Kaise Set Kare | Call me photo kaise lagaye 5

स्टेप 6: फोटो सेलेक्ट करने के बाद Choose पर क्लिक करे।

Phone Number Par Photo Kaise Set Kare | Call me photo kaise lagaye 6

स्टेप 7: अब अंत में ऊपर की तरफ Save बटन पर क्लिक करें, कांटेक्ट नंबर फोटो के साथ में आपकी कांटेक्ट लिस्ट में ऐड हो जाएगा।

आप यह भी पढ़े: फ़ोन हैक कैसे पता लगाये || मोबाइल हैक तो नहीं है कैसे पता करे || फ़ोन हैक हुआ या नहीं

फोन में पुराने कांटेक्ट नंबर पर फोटो कैसे लगाये

  1. फोन में पुराने कांटेक्ट नंबर पर फोटो लगाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में कांटेक्ट बुक को ओपन कर लीजिए
  2. उसके बाद में जिस भी कांटेक्ट नंबर पर फोटो लगाना है उस पर क्लिक करें
  3. अब आपके ऊपर की तरफ EDIT का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें, कुछ मोबाइल के अंदर आपको पेंसिल का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है
  4. उसके बाद में आपके ऊपर की तरफ प्रोफाइल का आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके अपने मोबाइल से फोटो को सेलेक्ट करें
  5. उसके बाद Choose पर क्लिक करें
  6. अब अंत में आपके ऊपर की तरफ Save बटन पर क्लिक करके सेव कर देना है, पुराने कांटेक्ट नंबर पर फोटो लग जाएगा

एंड्राइड मोबाइल फोन में अपने कांटेक्ट नंबर पर फोटो कैसे लगाये वीडियो

अपने मोबाइल फोन में किसी भी कांटेक्ट नंबर पर फोटो कैसे लगाये या फिर फोटो कैसे सेट करें, इसका तरीका बहुत ही सिंपल भाषा में आपको बता दिया है, मैंने आपको बताया नए कांटेक्ट नंबर ऐड करते समय नाम के साथ में उस कांटेक्ट नंबर का फोटो कैसे ऐड करें, साथ ही मैंने आपको यह भी बताया अपने फोन बुक में पुराने कांटेक्ट नंबर पर फोटो कैसे लगाया जाता है।

यदि आपको अपने मोबाइल में कांटेक्ट नंबर पर फोटो लगाने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, नीचे दिए गए वीडियो में हमने किसी भी फोन में अपने कांटेक्ट नंबर पर फोटो लगाने का सरल तरीका बताया है।

मुझे उम्मीद है अब आप एंड्रॉयड मोबाइल फोन में कांटेक्ट नंबर पर फोटो लगाना सीख गए हैं, और आपको पता चल गया है मोबाइल फोन में कांटेक्ट नंबर पर फोटो कैसे सेट किया जाता है, फोन नंबर पर फोटो सेट करने का आसान तरीका पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, मोबाइल और कंप्यूटर से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं, सब्सक्राइब करना बिल्कुल फ्री है।

Leave a Comment

Scroll to Top