फोन कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स डाउनलोड 2024

आज हम फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जब भी हमारे मोबाइल पर किसी का कॉल आता है तो सबसे पहले दिमाग में एक ही बात आता है किसका फोन आया है यदि मोबाइल हमारी जेब में रहता है तो हम मोबाइल निकाल कर देख लेते हैं, लेकिन मोबाइल दूर रखा हुआ है तो हमें मोबाइल तक जाना पड़ता है।

उस समय आपके दिमाग में यह बात जरूर आया होगा कैसा रहता मोबाइल पर कॉल आने पर फोन कॉलर का नाम बोलकर बताता यदि हां तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

जब भी आपके मोबाइल पर किसी का कॉल आएगा तो यह एप्स आपको कॉलर का नाम बोलकर बताएगा तो चलिए देरी किस बात की जान लेते हैं कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स डाउनलोड कैसे करे?।

फोन कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स डाउनलोड

जब भी हमारे मोबाइल पर किसी का कॉल आता है तो हमें बार-बार मोबाइल को उठाकर देखना पड़ता है किस का कॉल आया है लेकिन इन ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद आपको मोबाइल चेक करने की जरूरत नहीं है जैसे ही आपके मोबाइल पर कॉल आएगा यह ऐप आपको कॉल करने वाले का नाम बोलकर बताएगा जिससे आपको पता चल जाएगा आपके मोबाइल पर किसका फोन आया है ।

हमारे मोबाइल पर कंपनी की तरफ से भी दिन में कई बार कॉल आते हैं हम डीएनडी सर्विस के द्वारा कंपनी की तरफ से आने वाले मैसेज और कॉल्स को बंद भी करवा सकते हैं लेकिन यह कुछ समय के बाद वापस आने शुरू हो जाते हैं ।

लेकिन अगर आपके मोबाइल में कॉलर का नाम बताने वाला ऐप इंस्टॉल है तो आपको कंपनी की तरफ से आने वाले कॉल्स का पता चल जाएगा, और आपको मोबाइल उठाकर देखने की जरूरत नहीं होगी ।

इनकमिंग कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स कौन से हैं

फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स डाउनलोड करें

इनकमिंग कॉल आने पर नाम बताने वाले एप्स की खास बात यह है की आपके मोबाइल में जिस जिसके भी मोबाइल नंबर ऐड है और उसका नाम लिखा हुआ है तो यह उसका नाम बोलकर बताएगा और यदि किसी अनजान व्यक्ति का कॉल मोबाइल पर आता है कहने का मतलब जो मोबाइल नंबर आपके कांटेक्ट बुक में ऐड नहीं है उसका यह नंबर बोलकर बताएगा ।

Caller Name Announcer : Hands-Free Pro

फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स तो बहुत है लेकिन हम आपको बेस्ट ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं सबसे पहला अप्प नाम है “Caller Name Announcer Pro” इसको आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Caller Name Announcer को Google play store पर 4. 4 की रेटिंग मिली है जबकि इसको 5,000,000+ लोगों ने डाउनलोड किया है ।

इस ऐप की खास बात यह है यह आपको कॉलर का नाम तो बोलकर बताएगा ही बताएगा साथ ही इस एप के द्वारा आप किसी भी टेक्स्ट मैसेज व्हाट्सएप मैसेज को भी सुन सकते हैं ।

Caller Name Announcer Use कैसे करे

  1. सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड/इंस्टॉल कर लीजिए।
  2. इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन कीजिए।
  3. जैसे ही आप ऐप को ओपन करेंगे आप से परमिशन मांगेगा click to approve permission पर क्लिक करना है।
  4. फिर Speed Test पर क्लिक करना है बस अब यह ऐप कॉलर का नाम बताने के लिए तैयार हो गया है।

अब जब भी आपके मोबाइल पर किसी का कॉल आएगा तो यह उसका नाम बोलेगा, इसमें आप व्हाट्सएप की भी सेटिंग कर सकते हैं जब भी व्हाट्सएप पर कोई मैसेज आएगा तो यह है उसका भी नाम बोलकर आपको बताएगा।

इसमें आप किसी भी कांटेक्ट नंबर को ऐड करके उसको ब्लॉक भी कर सकते हैं यह Best Phone name calling app है इसको आप एक बार ट्राई जरूर करें।

Caller Name Announcer – Talking Caller ID

यह भी फोन आने पर नाम बताने वाला बढ़िया अप्प है इसको डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद भी text-to-speech engine की जरूरत पड़ेगी जिसको आप यहां से डाउनलोड कर सकते है।

वेसे text-to-speech लगभग सभी मोबाइल में पहले से ही इंस्टॉल रहता है यदि आपके मोबाइल में नहीं है तो आप इसको इंस्टॉल कर सकते है।

Caller Name Announcer – Talking Caller ID को Google play store पर 4.2 की रेटिंग मिली है जबकि इसको 100,000+ लोगों ने डाउनलोड किया है इसकी साइज मात्र 2.1MB है इसको आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Caller Name Announcer

यह भी फोन आने पर नाम बताने वाला best app है मात्र 5 MB की इस ऐप में आपको सबसे अधिक अधिक फीचर यूज़ करने के लिए मिलते हैं, गूगल प्ले स्टोर पर इसको 4.2 की रेटिंग मिली है जबकि 1,000,000+ लोगों ने डाउनलोड किया है फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स डाउनलोड करे नीचे दी गई लिंक से।

तो अब आप फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स के बारे में जान गए होंगे यहां हमने कॉल आने पर नाम बताने वाला 3 ऐप के बारे में बताया है और आपको यह भी बताया Caller Name Announcer Pro को कैसे यूज करना है इन सभी को यूज करना बहुत ही आसान है।

    यह भी पढ़ें

    इनमें से आपको Best Caller Name Announcer App कौन सा लगा, कौन सा कॉलर का नाम बताने वाला ऐप आप को सबसे अधिक पसंद है कमेंट करके अपने विचारों से अवगत जरूर कराएं और पोस्ट पसंद आए इसको अपने दोस्तों के शेयर जरूर करें।

    Meenasite
    जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

    2 COMMENTS

    Comments are closed.