फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप – Background Changer App, image Background Changer Apps

background changer App, image background changer app मोबाइल के कैमरा से हम बहुत बढ़िया तस्वीर ले लेते है लेकिन कभी कभी फोटो का बैकग्राउंड हमें पसंद नही आता है, यदी आप भी मोबाइल से फोटो खीचने का शौक रखते है तो आप के साथ ही ऐसा जरुर हुवा होगा, उस समय आपके दिमाग में एक बात जरूर आई होगी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले, perfect photo background changer, image background changer app कहा से डाउनलोड करे।

फोटो का बैकग्राउंड अच्छा नहीं होने के कारण हम उस फोटो को किसे के साथ शेयर करना पसंद नहीं करते है लेकिन आज हम आपको फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप्स के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आप अपनी फोटो पर मनचाहा बैकग्राउंड, background-image लगा कर फोटो को सुंदर बना सकते है।

Top 5 Photo Download Apps यहाँ से डाउनलोड करे और Photo Par Shayari Likhne Wala Apps Download Kare पोस्ट हम आपके साथ पहले ही शेयर कर चुके है, चलिए अब आपको बताते है Photo Ka Background Change Karne Wala App Download करके फोटो का बैकग्राउंड चंगे कैसे करे।

फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप – Background Changer App, image Background Changer Apps

फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप - Background Changer App, image Background Changer Apps

google play store पर photo ka background change karne wal app बहुत है लेकिन हम आपको Best background change app के बारे में बता रहे है।

Teleport – photo editor

गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.2 की रेटिंग मिले है और इसके 5,000,000+ डाउनलोड हो चुके है मात्र 53M की इस app में बैकग्राउंड चेंज करने के अच्छे ऑप्शन दिए गए फोटो का बैकग्राउंड चेंज करके उसकी जगह कोई भी कलर या image background लगा सकते है, इसको आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Teleport – photo editor के द्वारा फोटो का बैकग्राउंड चेंज कैसे करें

स्टेप 1 : सबसे पहले ऊपर दी गई लिंक से Teleport – photo editor एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये उसके बाद app को ओपन कीजिये।

photo editor

स्टेप 2 : अब जिस फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना है मोबाइल की गैलरी से उस फोटो को सेलेक्ट करें आप चाहे तो कैमरे से भी फोटो ले सकते हैं।

background

स्टेप 3 : अब background ऑप्शन पर जाएं, यहां आपको कई प्रकार के बैकग्राउंड मिलेगा उसमें से आप अपने मनपसंद का कोई भी बैकग्राउंड लगा सकते हैं।

custom-background

यदि आप अपने मोबाइल की गैलरी से बैकग्राउंड लगाना चाहते हैं तो Custom background में जाये और मोबाइल की गैलरी से कोई भी image background सेलेक्ट करे करके लगा सकते है, इसके अलावा एप्प की मदद से background blur भी कर सकते है।

Auto Photo Cut Paste

Auto Photo Cut Paste

Auto Photo Cut Paste: यह भी फोटो बैकग्राउंड चेंज करने का बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है फोटो बैकग्राउंड चेंज करने के लिए इसमें Auto Erase, Manual Erase, Lasso Erase, Restore, Undo, Redo & Zoom जेसे कई Tools दिए गए आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड वन क्लिक में चेंज कर सकते है।

Auto Photo Cut Paste में फेस स्वेप भी कर सकते हैं किसी भी फोटो का चेहरा हटाकर दूसरी फोटो पर लगा सकते है, फोटो बैकग्राउंड रिमूव करके और अपनी इच्छानुसार किसी भी बैकग्राउंड को लगा सकते है इसको आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

तो अब आपको पता चल गया होगा फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करते हैं इस पोस्ट के अपने आप को एंडॉयड मोबाइल से फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला बेस्ट ऐप, image background changer app के बारे में बताया है इनमें से आप किसी भी ऐप को यूज करके अपनी फोटो को ब्यूटीफुल बता सकते हैं।

Photo Ka Background Change Wala App, software Download करने की जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।