नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आपको बताएंगे, अपने Sony Xperia मोबाइल फोन में कॉल वेटिंग सेटिंग कैसे करें? Sony Xperia मोबाइल पर कॉल वेटिंग एक्टिवेट करने का कोड भी होता है जिसको डायल करके भी आप अपने Sony Xperia में कॉल वेटिंग फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं ।
कॉल वेटिंग का ऑप्शन सभी Sony Xperia मोबाइल की Call Settings में दिया हुआ होता है, लेकिन बहुत से Sony Xperia मोबाइल यूजर को यह मालूम नहीं रहता है, अपने Sony Xperia मोबाइल पर कॉल वेटिंग सेटिंग को ऑन कैसे करें, Sony Xperia कॉल वेटिंग क्या होता है यानी कॉल वेटिंग का क्या मतलब होता है इसके बारे में आप जानते ही होंगे, यदि नहीं जानते हैं तो आप इस पोस्ट को रीड करें जिसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी: कॉल वेटिंग का मतलब क्या होता है?
अपने Sony Xperia मोबाइल फोन में कॉल वेटिंग सेटिंग कैसे करें?
स्टेप 1: सबसे पहले अपने Sony Xperia मोबाइल फोन पर नंबर डायल पैड को ओपन करें।

स्टेप 2: उसके बाद ऊपर की तरफ तीन लाइन पर क्लिक करके call settings के फीचर पर क्लिक करें ।
यदि आपको Sony Xperia पर call Settings का फीचर दिखाई नहीं देता है तो Settings पर क्लिक क्लिक करें, वहां पर call settings मैं जाने के बाद आपको Call Waiting का ऑप्शन दिखाई देगा ।
यदि यदि अभी भी आपके Sony Xperia पर Call Waiting का ऑप्शन दिखाई नहीं देता है तो आपको Calling Account में जाना है और फिर सिम कार्ड सेलेक्ट करना है, उसके बाद Additional Settings में जाना है वहां पर आपको Call Waiting का फीचर मिल जाएगा।

स्टेप 3: जब आपको Call Waiting ऑप्शन मिल जाए तो इसे ON करें, उसके बाद आपके Sony Xperia मोबाइल पर कॉल वेटिंग सर्विस चालू जाएगी ।
स्टेप 4: उसके बाद कॉल वेटिंग सर्विस को अपने नंबर पर एक्टिवेट करने के लिए *43# डायल करें, उसके बाद कुछ ही समय में आपके Sony Xperia मोबाइल नंबर पर कॉल वेटिंग सर्विस काम करना चालू कर देगी।
- Ads Exchange क्या है और ऐड देखकर पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी
- बीएसएनएल कस्टमर केयर से बात नहीं हो रही है क्या करें
- एटीएम मशीन से जिओ, एयरटेल VI और बीएसएनएल मोबाइल रिचार्ज कैसे करें
- मेरे मोबाइल में नेट क्यों नहीं चल रहा है?
- एंड्राइड मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट लेने वाले ऐप का लिस्ट
- एंड्राइड मोबाइल का बैकअप कैसे ले और रिस्टोर करें
- कॉल फॉरवर्डिंग क्या है? कैसे की जाती है? बंद और चालू करने की पूरी जानकारी
- Android Mobile Phone को रूट कैसे करें
तो मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे, call waiting setting कैसे करें, Sony Xperia मोबाइल पर कॉल वेटिंग सर्विस को चालू और बंद कैसे करते हैं इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें धन्यवाद ।