Airtel Ke Life Insurance Prepaid Plans 2024

Airtel Plan Details insurance: आज हम बात करने वाले हैं Airtel Ke Life Insurance Prepaid Plans एयरटेल के उन रिचार्ज प्लान के बारे में जिसमें कंपनी 2 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस दे रही है, सभी जानते हैं जिओ, वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल तीन प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता हैं जो वर्तमान में भारत में काम कर रहे हैं कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर लॉन्च करती रहती है, ऐसा ही काम एयरटेल ने किया है, एयरटेल कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए या फिर नए ग्राहक जोड़ने के लिए hdfc life insurance दे रही है ।

Airtel Ke Life Insurance Prepaid Plans

Airtel Ka Life Insurance Prepaid Plans

हम उन सभी Prepaid plans के बारे में बता रहे है जिसके तहत भारती एयरटेल उपभोक्ताओं को जीवन बीमा कवर प्रदान करता है इसलिए आप airtel 4 lakh insurance details in hindi लेख को शुरू से लेकर लास्ट तक पूरा ध्यान से पढ़िए हम आपको airtel hdfc life insurance terms and conditions की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ।

airtel 179 plan life insurance in hindi

एयरटेल के 179 रुपये के टैरिफ प्लान में उपभोक्ताओं को Unlimited calling के साथ कुल 2GB प्रदान किया जाता है इसके अलावा यह पैक कुल 300 sms, Airtel Xstream, Free ZEE5 Premium Subscription, Wynk Music, Free Hellotunes के साथ आता है airtel 179 plan life insurance की वैधता 28 दिनों की है इस प्लान के लाभ 149 रुपये के प्लान के समान ही है लेकिन 30 रुपये का अतिरिक्त चार्ज Life insurance कवर के लिए है जिसमे HDFC Life insurance से 2 लाख रुपये का दिया जाता है ।

Airtel 279 plan details insurance

दूसरा Airtel Insurance Plan 279 रुपये का है इस प्लान में उपभोक्ताओं को 28 दिनों के लिए Unlimited calls और हर दिन 100 SMS + प्रतिदिन 1.5GB डेटा का लाभ मिलता है, इसके अलावा इस रिचार्ज में Free ZEE5 Premium Subscription, Airtel Xstream Premium, Free Hellotunes, Wynk Music, Free online courses के साथ FASTag खरीदने पर 150 रुपए का कैशबैक भी दिया जा रहा है ।

आपको बता दे यह प्लान 249 रुपये के प्लान के समान हैं इसमें भी 30 रूपये का चार्ज उपयोगकर्ताओं को जीवन बीमा देने के लिए है HDFC Life Insurance से 4 लाख रुपये का बीमा प्रदान करती है ।

Insurance terms and conditions के अनुसार, बीमा केवल 18 से 54 वर्ष की आयु के उपभोक्ताओं को प्रदान किया जाएगा, यानि आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 54 वर्ष होनी चाहिए, कंपनी का कहना है यह एक कागज रहित बीमा है, इसलिए इसे ग्राहक की ओर से किसी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं है Plan के Successfully activated होने के बाद, policy certificate, online उपलब्ध कराया जाएगा और इसे डिजिटल रूप से एक्सेस किया जा सकता है ।

तो अब आप Airtel Ke Life Insurance Prepaid Plans – एयरटेल इन्शुरन्स के बारे में जान गए हैं हालांकि 179 रुपए के प्लान में इंटरनेट के लिए कॉल 2GB डाटा ही दिया जाता है लेकिन यह प्लान उन लोगों के लिए खास है जो कम इंटरनेट यूज करते हैं और लाइफ इंश्योरेंस में ज्यादा रुचि रखते हैं ।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here