Airtel Me Talktime & Internet Data Loan Kaise Le

कई बार अचानक से हमारे मोबाइल का टॉकटाइम बैलेंस और इंटरनेट डाटा बैलेंस खत्म हो जाता है और मोबाइल रिचार्ज करने के लिए वहां पर किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं रहती है यदि कभी आप ऐसी कंडीशन में फंस जाए तो Talktime Loan या Internet Data Loan लेकर अपना काम चला सकते हैं ।

Airtel Me Internet Data Loan Kaise Le
  • एयरटेल सिम में लोन दो तरह से ले सकते हैं यूएसएसडी कोड के द्वारा और नंबर डायल करके हम आपको एयरटेल सिम में लोन लेने के दोनों तरीके बता रहे हैं, Airtel Loan Number 10 Rs Code, Airtel Loan Number 20 Rs Code.

    • Rs 10 Airtel Loan USSD Code * 141*10#Rs 20 Airtel Loan USSD Code *150*20#
    1. एयरटेल सिम में ₹10 का लोन लेने के लिए *141*10 # डायल करें,एयरटेल सिम में ₹20 का लोन लेने के लिए *150*20 # डायल करें,एयरटेल सिम में ₹10 ₹30 ₹50 का लोन लेने के लिए *141* डायल करें उसके बाद मोबाइल होम स्क्रीन पर आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें आप सेलेक्ट कर सकते हैं आपको कितने रुपए का लोन लेना है अधिक से अधिक आप ₹50 का लोन ले सकते हैं ।एयरटेल सिम में लोन लेने का दूसरा तरीका है अपने एयरटेल मोबाइल से 52141 डायल करें उसके बाद interaction को फॉलो करे ।

      Airtel Talktime credit loan के लिए नियम और शर्तें

    • एयरटेल टॉकटाइम लोन लेने के लिए सबसे पहले आपका एयरटेल मोबाइल नंबर कम से कम 3 महीने पुराना होना चाहिए तभी आप लोन ले सकते हैं ।एयरटेल सिम में टॉकटाइम लोन लेने के लिए ₹5 से ज्यादा बैलेंस नहीं होना चाहिए ।एयरटेल सिम में आप 10 रूपए 30 रुपए 50 रुपए का टॉकटाइम क्रेडिट लोन ले सकते हैं ।यदि आप ₹10 का लोन लेते हैं तो अगला रिचार्ज करवाने पर आपके मोबाइल से ₹13 काटे जाएंगे कहने का मतलब ₹10 का लोन लेने पर ₹3 ज्यादा देना पड़ेगा ।

      Airtel SIM में Internet Data Loan कैसे ले?

        Airtel Sim में Internet Data Loan लेने के लिए अपने मोबाइल से *141*567# डायल करें फिर अनुदेश को फॉलो करें उसके बाद आप 2G, 3G, 4G इंटरनेट डाटा लोन ले सकते हैं अगली बार जब आप रिचार्ज करेंगे तो आपके mobile से उसका चार्ज काट लिया जाएगा ।

      Airtel Internet Data Loan के लिए नियम और शर्तें

    • एयरटेल सिम इंटरनेट डाटा लोन लेने के लिए आपका एयरटेल सिम 3 महीने पुराना होना चाहिए,आपके एयरटेल मोबाइल में 10 एमबी से ज्यादा इंटरनेट डाटा नहीं होना चाहिए,अगली बार रिचार्ज करवाने पर जितना MB डाटा लोन लेते हैं उसके हिसाब से आपके मोबाइल से चार्ज काट लिया जाएगा,

      इस पोस्ट में हमने आपको एयरटेल में टॉकटाइम क्रेडिट लोन और डाटा लोन लेने की कंपलीट इनफॉरमेशन {talk time/data loan complete information }दी है इन Airtel Data Loan Number और Airtel Talktime Number को यूज़ करके आप जरुर पड़ने पर लोन ले सकते है ।मुझे उम्मीद है अब आप आपातकालीन स्थिति में अपने एयरटेल सिम में टॉकटाइम लोन और इंटरनेट डाटा लोन ले पाएंगे, एयरटेल में टॉकटाइम और इंटरनेट डाटा लोन कैसे लें, पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें ।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

2 COMMENTS

  1. 4 mahine purana sim hai airtel ki sim jitni jyada chal rahi hai utni hi company ki service bekar hai,
    Loan lene wale koi bhi number kaam nahi karte

    • सही कहा आपने, लोन लेने का कोई भी कोड काम नहीं कर रहा है हम इस पोस्ट को जल्द ही अपडेट करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here