Airtel में Missed Call Alert को Activate और Deactivate कैसे करे

इस पोस्ट में आप जानेंगे Airtel में Missed Call Alert को Activate और Deactivate कैसे करे, यदि आपको नहीं मालूम एयरटेल मिस कॉल अलर्ट क्या है तो इस पोस्ट में Missed Call Alert की पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे, जिससे आपको पता चल जाएगा मिस कॉल अलर्ट क्या होता है यह आपके लिए किस प्रकार से मददगार साबित हो सकता है आपको अपने मोबाइल पर मिस कॉल सेवा को शुरू करना चाहिए या नहीं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप खुद से डिसाइड कर पाएंगे ।

Airtel Missed Call Alert क्या है?

Airtel में Missed Call Alert को Activate और Deactivate कैसे करे

Airtel Missed Call Alert एयरटेल मोबाइल नेटवर्क कंपनी की एक ऐसी सेवा है जिसको अपने मोबाइल नंबर पर एक्टिवेट करने के बाद यदि आपका मोबाइल बंद रहता है या फिर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर रहता है तो जैसे ही आप अपने मोबाइल को चालू करते हैं या फिर आपका मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र में आता है तो एयरटेल कंपनी की तरफ से आपको SMS भेजा जाएगा जिसमे आपको बताया जाएगा की इस नंबर से इतनी बजे आपके नंबर पर कॉल किया गया था ।

आप उस नंबर को डायल करके कॉल कर सकते हैं इस प्रकार से कोई भी महत्वपूर्ण कॉल आपसे छुट नहीं पाएगी और उन सभी मोबाइल नंबर की जानकारी आपको मैसेज के द्वारा प्राप्त होगी जब आपका मोबाइल स्विच ऑफ होगा या कवरेज क्षेत्र से बाहर होगा ।

जब आप इस सर्विस को पहली बार अपने मोबाइल पर एक्टिवेट करते हैं तो यह सर्विस 30 दिन तक फ्री है 30 दिन पूरे होने के बाद आपसे हर महीने ₹30 का चार्ज लिया जाएगा, आप कभी भी इस सेवा को शुरू कर सकते हैं और कभी भी बंद कर सकते हैं ।

Airtel Missed Call Alert Activate करने के 2 तरीके है एक तरीका टोल फ्री नंबर डायल करके और दूसरा तरीका USSD कोड डायल करके, एयरटेल नंबर पर मिस कॉल सेवा शरू या बंद करने के लिए आपको एयरटेल कस्टमर केयर में कॉल करने की जरूरत नहीं है ।

अब आपको यह तो पता चल गया है  मिस कॉल अलर्ट क्या होता है और यह कैसे काम करता है अब आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं Airtel Missed Call Alert Activate Code क्या और Deactivating Code क्या है ।

Airtel में Missed Call Alert को Activate कैसे करे

जैसा कि हमने आपको बताया एयरटेल में मिस कॉल सर्विस एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने के दो तरीके हैं पहला तरीका टोल फ्री नंबर डायल करके ।

 Airtel Missed Call Alert Toll-free number: 59500
नंबर डायल करके अपने एयरटेल मोबाइल नंबर पर मिस कॉल सेवा शुरू करने के लिए एयरटेल मोबाइल से टोल फ्री नंबर 59500 डायल करें। उसके बाद आपको बताया जाएगा Airtel miss call service subscribe करने के लिए 1 दबाएं यह निर्देश बदल भी सकते हैं आपको IVR द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करना है फिर आपके नंबर पर यह शुरू हो जाएगी और कोई भी कॉल आपसे मिस नहीं हो पाएगी ।

Airtel Missed Call Alert  USSD Code: *321*800#

Airtel Miss Call Alert USSD Code *321*800# है अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से यह नंबर डायल करना है उसके बाद एक पॉप अप मैसेज मोबाइल स्क्रीन पर शो होगा जिसमें 1 टाइप करके सेंड करना है ।

Airtel में Missed Call Alert को Deactivate कैसे करे?

इस सेवा को कभी भी बंद करने के लिए अपने मोबाइल नंबर से टोल फ्री 59500 नंबर डायल करें फिर बताये गए निर्देशों का पालन करें, इसके अलावा Deactivate करने के लिए आप USSD  *321*883# भी डायल कर सकते हो ।

तो अब आप जान गए होंगे Airtel में Missed Call Alert को Activate और Deactivate कैसे करे  इस प्रकार से केवल नंबर डायल करके आप अपने मोबाइल नंबर पर इस सेवा को कभी भी शुरू कर सकते हैं और कभी भी बंद कर सकते हैं यह दोनों ही टोल फ्री नंबर है इस पर कॉल करने का कोई भी चार्ज नहीं है लेकिन पहली बार यह सर्विस 30 दिन के लिए फ्री है उसके बाद आपसे प्रति महीने ₹30 लिया जाएगा ।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

8 COMMENTS

  1. श्रीकृष्ण गावंडे नांदुरा तालुका नांदुरा जिल्हा बुलढाणा महाराष्ट्र श्रीकृष्ण गावंडे नांदुरा तालुका नांदुरा जिल्हा बुलढाणा महाराष्ट्र

    मुझे एअरटेल का फेवरेट मोबा.नंबर चाहिए

    • मिस कॉल अलर्ट चालू और बंद करने का तरीका पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को फॉलो करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here