अपने नंबर की वैलिडिटी चेक करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि एयरटेल नंबर की वैलिडिटी नहीं करने पर कभी भी आपके मोबाइल नंबर पर आउटगोइंग सेवाएं बंद हो सकती है और जरूरत पड़ने पर भी कॉल नहीं कर पाएंगे, चाहे आपके मोबाइल में कितना भी बैलेंस क्यों ना हो, लेकिन न्यू एयरटेल यूजर को मालूम नहीं रहता है की एयरटेल सिम की वैलिडिटी कैसे चेक करें तो इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं, आप USSD Code डायल करके अपने एयरटेल मोबाइल की वैलिडिटी, बैलेंस और ऑफर चेक कर सकते हैं।
वैलिडिटी क्या होती है?
दोस्तों हर एक रिचार्ज की एक अवधि होती है, जैसे आप कोई भी रिचार्ज करवाते हैं तो उसको आप कितने दिन तक यूज कर सकते हैं, इसे ही वैलिडिटी कहते हैं, हर टेलीकॉम कंपनी के पास वैलिडिटी के साथ कॉलिंग और डाटा रिचार्ज उपलब्ध है।
जैसे मान लीजिए आप एयरटेल में 149 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं, तो इसमें आपको 28 दिन का समय और इंटरनेट यूज करने के लिए 2GB और किसी भी नेटवर्क पर चाहे जितनी बार कॉल कर सकते हैं, इसमें आपको 2gb इंटरनेट डाटा मिलता है उसको चाहे तो आप 1 दिन में समाप्त कर सकते हैं या फिर 28 दिन तक चला सकते हैं, इस 28 दिन के समय को वैधता यानी की वैलिडिटी कहते हैं।
कुछ दिनों पहले वैलिडिटी का कोई झंझट नहीं था, क्योंकि वैलिडिटी के लिए अलग से कोई भी रिचार्ज नहीं करवाना होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब या तो आप वैलिडिटी के साथ में कोई ऐसा रिचार्ज चुन सकते है, जिसमें कॉल और इंटरनेट की सुविधा हो। लेकिन आप केवल टॉकटाइम रिचार्ज करवाते हैं तो टॉकटाइम बैलेंस को यूज करने के लिए आपको वैलिडिटी रिचार्ज करवाना होगा।
बहुत से यूज़र ऐसे होते हैं जिनको वैलिडिटी के बारे में मालूम नहीं रहता है कि उसके मोबाइल का वैलिडिटी कब समाप्त हो गया या फिर कब समाप्त होने वाला है। इसलिए जब भी उनके एयरटेल नंबर का वैलिडिटी समाप्त हो जाता है तो किसी को भी कॉल करने पर कॉल नहीं लग पाता है और सोचते हैं कॉल क्यों नहीं लग रहा है।
एयरटेल नंबर की वैलिडिटी कैसे पता करें?
नीचे हम आपको एयरटेल नंबर का वैलिडिटी चेक करने का कोड बता रहे हैं जिसको डायल करके कभी भी अपने नंबर की वैधता के बारे में जान सकते हैं, और वैधता समाप्त होने से पहले ही रिचार्ज करवा कर अपने नंबर की वैलिडिटी बढ़ा सकते हैं, ताकि आप लगातार एयरटेल की सेवाओं का लाभ उठा सकें।
Airtel validity check code
Airtel validity check code : *123#
अपने एयरटेल नंबर की वैलिडिटी पता करने के लिए *123# डायल करें उसके बाद आपके मोबाइल में कितना बैलेंस है आपके रिचार्ज की वैधता कितने दिनों की है पूरी जानकारी इस स्क्रीन पर दिखाई देगी।
अपने नंबर पर बेस्ट ऑफर जानने के लिए *121*1# code को डायल करें, उसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपका मोबाइल नंबर, मोबाइल बैलेंस और बेस्ट ऑफर की जानकारी दिखाई देगी।
एयरटेल यूजर्स के लिए अन्य आर्टिकल
- Airtel Sim Ka Balance Kaise Check Kare – All Airtel USSD Codes
- Airtel Recharge plan List वैलिडिटी से लेकर प्रतिदिन डेटा व कॉलिंग की पूरी जानकारी
- Airtel Sim में नेट कैसे चालू करे – Data Pack Activate करने का तरीका
- Airtel Net Balance कैसे Check करे {2G/3G/4G Net Balance Check Codes}
तो अब आपको पता चल गया होगा एयरटेल नंबर की वैलिडिटी कैसे पता करें, ऊपर बताए गए codeको डायल करके आप कभी भी, कहीं से भी एयरटेल सिम कार्ड की वैलिडिटी चेक कर सकते हैं।
Out going massage problem
आप इसे पढ़े और फॉलो करें: मैसेज क्यों नहीं जा रहा है – मोबाइल से मैसेज नहीं जा रहा है तो अपनाएं ये टिप्स