Airtel Sim पर DND Service Activate करके फालतू के Call और SMS बंद करें 2024

how to activate dnd in Airtel : क्या आप मोबाइल पर आने वाले फालतू की कॉल और मैसेज से परेशान है तो यह पोस्ट सिर्फ आप ही के लिए है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Airtel Sim पर DND Service Activate करके फालतू के Call और SMS बंद कैसे करें.

how to activate dnd: कई बार जरूरी काम करते वक्त फोन बजने लगता है और जब फोन उठाते हैं तो पता चलता है कंपनी की तरफ से कॉल आया है ऐसे में गुस्सा आना स्वाभाविक है ऐसा आपके साथ भी जरूर हुआ होगा.

लेकिन आप Airtel customer है तो इस लेख में हम एयरटेल पोस्टपेड और प्रीपेड नंबर पर DND Service Activate करने का तरीका बता रहे है, इससे पहले हम जान लेते हैं DND क्या होता है.

DND क्या है?

DND का फुल फॉर्म Do Not Disturb होता है हिंदी में DND का मतलब होता है परेशान न करें, यह Telecom Regulatory Authority of India – भारत के दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के द्वारा शुरू की गई एक सेवा है जिसके द्वारा कंपनी की तरफ से आने वाली फालतू की कॉल और मैसेज को बंद करने के लिए शुरू किया गया है.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के अनुसार, DND (Do Not Disturb) के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर, किसी भी अवांछित विपणन और विज्ञापनों से कॉल प्राप्त नहीं करेगा, यदि वे इस तरह के message, call के किसी भी प्रकार को प्राप्त करते हैं, तो वे ट्राई को प्रेषक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

यदि आप कंपनी की तरफ से आने वाले फालतू की कॉल और SMS से परेशान है तो Do Not Disturb (DND) को Activate कर के फालतू की कॉल और मैसेज को रोक सकते हो.

Do Not Disturb (DND) सर्विस बिल्कुल फ्री है इसका कोई भी चार्ज नहीं है इस सर्विस को एक्टिवेट करने के बाद आपके मोबाइल पर फालतू की कॉल और मैसेज आने बंद हो जायेंगे और कभी आप कंपनी की तरफ से कॉल और SMS प्राप्त करना चाहते हैं इस सर्विस को deactivate करें करके फिरसे प्राप्त कर सकते हैं.

आपको Airtel Sim पर DND Service Activate करने की पूरी प्रोसेस बता रहे है, DND Service दो तरह की होती है.

  1. Full DND : इसमें कंपनी की तरफ से आने वाली वाले सभी कॉल और sms को बंद कर सकते हैं.
  2. Partial DND : इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार कैटेगरी चुन सकते हैं कौन-कौन सी कैटेगरी के SMS, Call आना चाहिए और किस कैटेगरी का नहीं आना चाहिए.

Partial DND केटेगरी

नीचे दी गई केटेगरी में आप अपने हिसाब से चुनाव कर सकते हैं

  1. Banking, Insurance, Credit Cards, Financial Products
  2. Real State
  3. Education
  4. Health
  5. Consumer Goods & Automobiles
  6. Communication, Broadcasting, Entertainment, IT
  7. Tourism

SMS के द्वारा Airtel SIM पर DND Activate करें

SMS भेज कर अपने एयरटेल सिम पर DND activate करने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें START 0 ध्यान रहे START आपको कैपिटल लेटर यानी बड़े अक्षरों में लिखना है फिर Airtel DND Service Number 1909 पर सेंड करे, आपके नंबर पर Full DND activate हो जाएगा और कंपनी की तरफ से आने वाले कॉल/ मैसेज बंद .हो जाएंगे

यदि आप कुछ ही कैटेगरी के कॉल मैसेज बंद करना चाहते हैं तो ऊपर दी गई कैटेगरी में जिस भी category का बंद करना है उस category का नंबर ऐड करना है जैसे मान लीजिए आपको Banking, Insurance, Credit Cards, Financial Product के कॉल / एसएमएस बंद करना है तो START 1 टाइप करके सेंड करना है.

  • Banking, Insurance, Credit Cards, Financial Products के लिए START 1 Send To 1909
  • Real State के लिए START 2 Send To 1909
  • Education के लिए START 3 Send To 1909
  • Health के लिए START 4 Send To 1909
  • Consumer Goods & Automobiles के लिए START 5 Send To 1909
  • Communication, Broadcasting, Entertainment, IT के लिए START 6 Send To 1909
  • Tourism के लिए START 7 Send To 1909
  • full DND के लिए START 0टाइप करके सेंड करना है.

इस प्रकार से जिस भी केटेगरी पर DND Service Activate करना चाहते हैं उसको चुन सकते हैं.

DND Deactivate कैसे करें

अपने नंबर पर कंपनी की कॉल और मैसेज फिरसे प्राप्त करने के लिए SMS के द्वारा आप Do Not Disturb (DND) को Deactivate भी कर सकते हैं इसके लिए आपको STOP लिखकर 1909 पर मैसेज करना है.

उसके बाद आपके नंबर पर Do Not Disturb (DND) Service deactivate हो जाएगा और कंपनी की तरफ से फिर से कॉल / मैसेज आने शुरू हो जाएंगे तो इस प्रकार से आप मैसेज के द्वारा अपने नंबर पर डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट / डीएक्टिवेट कर सकते हैं.

Call करके DND Service Activate करे?

कॉल के द्वारा DND Service Activate करने के लिए आपको 1909 पर कॉल करना है फिर IVR द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करना है इसके अलावा कस्टमर केयर में कॉल करके भी Do Not Disturb (DND) सेवा शुरू करवा सकते हैं.

इस प्रकार से आप ऐसे मैसेज भेज कर और कॉल के द्वारा अपने नंबर पर डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट, डीएक्टिवेट कर सकते हैं इसके अलावा एयरटेल में आप ऑनलाइन भी इस सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं डीएनडी को एयरटेल नंबर पर ऑनलाइन कैसे सक्रिय करें (How to activate DND on Airtel number online)

Airtel नंबर पर DND सेवा एक्टिवेट करने का Online तरीका

how to activate dnd in Airtel, How to activate DND on Airtel number online, Do Not Disturb Registration Online, DND Activation, For this follow the following instructions

स्टेप 1 सबसे पहले एयरटेल वेबसाइट के Do Not Disturb (DND) पेजपर जाएं.

How to activate DND on Airtel number online

स्टेप 2 वेबसाइट पर जाने के बाद Click here बटन पर क्लिक करें.

Airtel DND online

स्टेप 3 फिर अपना एयरटेल मोबाइल नंबर इंटर करें और GET ONE TIME PASSWORD पर क्लिक करें.

स्टेप 4 फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा OTP डालकर VALIDATE बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5 अगले पेज में जिस जिस केटेगरी के कॉल और SMS बंद करना है उसको चेक मार्क करके SUBMIT बटन पर क्लिक करे.

यदि आप full DND activate करना चाहते हैं तो नीचे Stop All बटन को चेक मार्क करके सबमिट बटन पर क्लिक करें उसके बाद आपके नंबर पर डीएनडी सर्विस एक्टिवेट हो जाएगा.

DND Check – how to check dnd status

How to check status of DND, how to check dnd status in airtel डीएनडी स्टेटस की जांच कस्टमर केयर में कॉल करके भी कर सकते हैं इसके अलावा डीएनडी स्टेटस चेक करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट भी है मोबाइल नंबर पर चालू कराये गये DND status की जांच बहुत आसानी से नीचे दी गई वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

  1. http://www.dndsearch.in
  2. http://www.dndstatus.com/dnd-check.php
  3. http://www.mobilenumbertracker.com/dnd/status?mobile

DND के बारे में विशेष जानकारी

  • DND Service Activate होने में 3 से 7 दिन का समय लग सकता है जब तक डीएनडी सर्विस एक्टिवेट नहीं होगा तब तक आपके मोबाइल पर Promotional call कॉल और SMS आते रहेंगे.
  • DND Service बिल्कुल फ्री है इसका कोई भी चार्ज नहीं है.
  • एक बार Do Not Disturb (DND) Activate करने के बाद 3 महीने तक deactivate नहीं कर सकते.
  • DND Service एक्टिवेट करने से बैंक खाते के अलर्ट्स, कॉल मसेज, OTP या किसी व्यक्ति के कॉल और sms बंद नहीं होंगे, यह सर्विस सिर्फ मोबाइल नेटवर्क कंपनी की तरफ से आने वाले कॉल और SMS के लिए है.

इस प्रकार से आप Airtel sim पर डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कर सकते हैं मुझे उम्मीद है एयरटेल सिम पर डीएनडी सर्विस एक्टिवेट कैसे करते हैं की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी Airtel Sim पर DND Service Activate करके फालतू के Call और SMS बंद करें पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें.

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here