Airtel सिम खो जाने पर क्या करे? पूरी जानकरी 2024

इस पोस्ट आप जानेंगे Airtel सिम खो जाने पर क्या करे यदि आपका एयरटेल का सिम कार्ड गिर गया है या फिर मोबाइल चोरी हो गया है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस लेख में हम बता रहे हैं सिम कार्ड चोरी हो जाने पर या गिर जाने पर क्या करना चाहिए, सिम खो जाने पर क्या करे

ऐसा बहुत से यूज़र के साथ होता है कि उनका एयरटेल सिम कार्ड या तो गिर जाता है या फिर चोरी हो जाता है, ऐसी कंडीशन में उनके सामने बड़ी समस्या आ जाती है और सोचते हैं एयरटेल सिम कार्ड खो गया अब क्या करें?

आज हम इसी समस्या का समाधान लेकर आए है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने खोए हुए एयरटेल सिम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं और ब्लॉक करने के बाद उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकाल सकते हैं। यदि किसी कारण आपको उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड नहीं मिल रहा है तो हम इसका तरीका भी बताएंगे।

Airtel सिम खो जाने पर क्या करे?

Airtel Ka SIM Kho Jane par Kya Kare

एयरटेल का सिम कार्ड खो जाने पर सबसे पहले आपको सिम कार्ड को ब्लॉक/बंद करना है ताकि कोई उसका गलत उपयोग ना कर सके। आप चाहे तो कस्टमर केयर में कॉल करके सिम कार्ड को बंद करवा सकते हैं

एयरटेल कस्टमर केयर में कॉल करके सिम को बंद करें

  1. यदि आपके पास एयरटेल का दूसरा सिम कार्ड है तो 121 नंबर पर कॉल करें और आपके पास एयरटेल का दूसरा सिम कार्ड नहीं है तो जिओ , आइडिया, वोडाफोन, बीएसएनएल मोबाइल से 9950099500 पर कॉल करे, प्रीपेड और पोस्टपेड अन्य नेटवर्क के लिए सभी राज्य के एयरटेलकस्टमर केयर से बात करने का नंबर यहां देख सकते है।
  2. उसके बाद कस्टमर केयर से बात करने का विकल्प चुने।
  3. कस्टमर अधिकारी से कनेक्ट होने के बाद अधिकारी को एयरटेल सिम बंद करवाने का कारण बताएं।
  4. फिर अधिकारी आपको सिम कार्ड से संबंधित जुड़ी जानकारी आप से पूछेगा, जैसे सिम कार्ड किसके नाम पर है आखिरी रिचार्ज कब करवाया था उसको सही सही जानकारी बताएं, कंफर्म करने के बाद आपका SIM BLOCK कर दिया जायेगा।

उसी नंबर का दूसरा एयरटेल सिम कार्ड प्राप्त करें

उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड लेने के लिए आपको वही डाक्यूमेंट्स लेकर एयरटेल स्टोर या फिर किसी भी नजदीकी एयरटेल रिटेलर के पास जाना है और उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकलवा लेना है। ध्यान रहे आपके पास वही डाक्यूमेंट्स होना चाहिए जो आपने एयरटेल सिम कार्ड लेते समय दिया था।

उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकलवाने के बाद कुछ ही समय में आपका बंद सिम कार्ड चालू हो जाएगा,

उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड ना मिले तो क्या करें?

यह बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है यदि आपको उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड नहीं मिल रहा है तो ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपने उस नंबर से जितने भी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए हैं, उस नंबर को यूज किया है वहां पर अपना दूसरा मोबाइल नंबर ऐड करना होगा, ऐसा ना करने पर आपके सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो सकते है।

सोशल मीडिया अकाउंट के अलावा यदि बैंक अकाउंट भी उस नंबर को यूज किया है तो Bank Account में भी मोबाइल नंबर बदलना होगा।

आप यह भी पढ़ें:

तो अब आप जान गए होंगे Airtel सिम खो जाने पर क्या करे इस प्रकार से आप सिम कार्ड चोरी हो जाने पर इमरजेंसी में अपना सिम कार्ड बंद करवा कर और फिर वही डाक्यूमेंट्स देकर उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकला सकते हैं। ज्यादातर केस में आपको उसी नंबर का सिम कार्ड मिल जायेगा। यदि आपके पास वह डाक्यूमेंट्स उपलब्ध नहीं है और आपको उस नंबर का सिम कार्ड नहीं मिल रहा है। ऐसी कंडीशन में आपको उन सभी सोशल मीडिया अकाउंट और बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर चेंज करने की जरूरत है।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

26 COMMENTS

    • सिम बंद करने का तरीका पोस्ट में बताया गया है, किसी भी नंबर को बंद करवाने के लिए आपके पास उस नंबर की पूरी जानकारी होनी चाहिए, जैसे सिम कार्ड किसके नाम पर है एड्रेस, लास्ट रिचार्ज कब कराया था, इत्यादि

  1. 8127265922 मेरा यह एयरटेल नंबर 2 महीने से बंद है इसको मैं तकरीबन 5 साल से यूज कर रहा था कई बार बंद हुआ निकलवाया अभी पता चला यह हमारी आईडी पर नहीं है जो भी डॉक्यूमेंट चाहिए हम देने के लिए तैयार हैं इस टॉपिक पर अगर कोई सुझाव है तो प्लीज हेल्प करें हमारी

    • यदि यह नंबर बंद हो चुका है और आपके नाम पर नहीं है तो अब आप उस नंबर का नया सिम कार्ड नहीं निकलवा सकते, यदि यह सिम कार्ड चालू होता तो आप उसको पोर्ट कर सकते थे, और पोर्ट करते समय अपने डाक्यूमेंट्स लगा सकते थे, फिर यह नंबर हमेशा हमेशा के लिए आपके नाम हो जाता

    • जरूर बैलेंस और आपके नंबर पर जो भी प्लान है सभी सुविधा वही रहेगी, कुछ भी चेंज नहीं होगा, सिर्फ आपको कांटेक्ट नंबर नया ऐड करना होगा

  2. 8542841302 मेरा यह नंबर खो गया है जब में यहब्सिम निकलवाने गया तो पता चला यह मेरी आईडी पर नही है मैं इस नंबर को 8 साल से उपयोग कर रहा था जो भी डॉक्यूमेंट लगे मैं दे दूंगा इस बारे में कोई सुझाव हो तो हमको जरूर बताएं

    • सिम कार्ड खो जाने पर, खराब हो जाने पर उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकालने के लिए आपको उसी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, यदि है सिम कार्ड चालू हालत में आपके पास होता, तो उस समय आप इसको पोर्ट करवा सकते थे, और पोर्ट करवाते समय अपने डाक्यूमेंट्स लगा सकते थे

      • मेरी सिम कार्ड खो गई है मैं सिम कार्ड को बन्द कर ना चाहते है 8905218721

        • तो फिर देर किस बात की है एयरटेल सिम बंद करने का तरीका पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फॉलो करें

    • यदि आपका सिम कार्ड आधार कार्ड से लिया हुआ है तो आपके फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी, लेकिन वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस के द्वारा लिया हुआ है तो वह डॉक्यूमेंट जमा करा कर निकला सकते हैं

    • आप एयरटेल कस्टमर केयर से बात करके पता कर सकते हैं यदि अभी तक उस नंबर को किसी ने नहीं खरीदा है तो आप उसको फिर से खरीद सकते हैं