BSNL का 3 महीने का रिचार्ज कितने का है?

क्या आप सर्च कर रहे है BSNL का 3 महीने का रिचार्ज कितने का है? तो यह पोस्ट आपके लिए काफी जानकरी भरा होने वाला है क्युकी इस पोस्ट में हम आपके साथ बीएसएनएल के सभी 3 महीने वाले रिचार्ज शेयर कर रहे है जिसमे सामिल है 3 महीने का डाटा रिचार्ज, 3 महीने का फ्री कॉलिंग रिचार्ज और इसमें free sms का भी फायदा हो रहा है।

वेसे भी हमें हर महीने रिचार्ज करवाना ही होता तो क्यों न 3 महीने का रिचार्ज एक साथ ही करे ताकि कुछ फायदा हो , क्युकी यह तो आप जानते ही है की 1 Month के मुकाबले 3 Months का रिचार्ज सस्ता होता है इसलिए 1 Month के रिचार्ज की जगह 3 Months का रिचार्ज एक साथ करना बुद्धिमानी होती है।

दोस्तों हम जितना ज्यादा रूपये का रिचार्ज करेंगे हमें उतना ही जयादा फ़ायदा होता है, छोटे छोटे रिचार्ज बार बार करना पर हमें जायदा पैसे खर्च करने होते है ज्यादा बड़ा रिचार्ज ना करे तो कम से 3 महीने का रिचार्ज हो जरूर करना चाहिए, चलिए अब जानते है बीएसएनएल में 90 दिनों का रिचार्ज कौन से है।

यह भी पढ़ें: BSNL का वैलिडिटी रिचार्ज कितने का है – बीएसएनएल वैलिडिटी रिचार्ज

BSNL का 3 महीने का रिचार्ज कितने का है?

BSNL का 3 महीने का रिचार्ज कितने का है

bsnl ka 3 mahine ka recharge kitne ka hai

74 रुपये का रिचार्ज: इस रिचार्ज वेलिडिटी 90 दिनों की है जिसमे कुल 2GB डेटा 15 दिनों के भीतर उपयोग करने के लिए + 100 मिनट वौइस् कॉल 15 दिनों के लिए और 15 दिनों के लिए Free PRBT Default tune की सुविधा दी जा रही है।

153 रुपये का रिचार्ज: यह भी BSNL का 90 दिनों का रिचार्ज है जिसमे यूजर को 28 दिन तक Local STD Unlimited Calling की सुविधा दी जा रही है लेकिन दिल्ली और मुंबई 250 FUP मिनट ही है इसके अलावा 28 दिन तक 1GB डेटा भी हर दिन दिया जा रहा है फायदे के लिए 100 एसएमएस भी 28 दिनों तक दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें: BSNL online Recharge कैसे करे – BSNL Prepaid Recharge online हिंदी में

448 रुपए का रिचार्ज: 448 रुपए वाले बीएसएनएल रिचार्ज की वैलिडिटी 84 दिनों की है इसमें 1GB डाटा + वॉइस कॉल के लिए 250 मिनट हर दिन दिया जा रहा है इसके अलावा 100 SMS प्रतिदिन फ्री है + Free PRBT की सुविधा भी इस रिचार्ज में सामिल है।

502 रुपए का रिचार्ज: यह बीएसएनएल का बेस्ट रिचार्ज है इसकी वैधता 90 दिनों की है जिसमे 90 दिन तक Local और STD Free unlimited calls की सुविधा के साथ साथ 1GB Data/day + 100 SMS/day भी दिया जाता है इसके अलावा Free PRBT भी सामिल है जिसमे Unlimited song change कर सकते है।

यह भी पढ़ें: BSNL Recharge का New plan क्या है – All BSNL Recharge Plan List

548 रुपए का रिचार्ज: यह रिचार्ज उस लोगों के लिए है जो हर दिन 5 GB डाटा यूज़ करते है इसमें हर दिन 5 GB डाटा दिया जाता है वेलिडिटी की बात करे तो 90 दोनों की है लेकिन इसमें Free Call और SMS की सुविधा नहीं है केवल आप Internet का मजा ले सकते है, में बीएसएनएल का यही प्लान यूज़ करता हु ।

1098 रुपए का रिचार्ज: इस रिचार्ज की वैलिडिटी 84 दिन है लेकिन इसमें आप Unlimited Internet का मजा ले सकते है 84 दिन तक जितना चाहे उतना इन्टरनेट से डाउनलोड करो MP3, VIDEO, SOFTWARE या फिर Bollywood Full HD Movie Download करो DATA MB समाप्त नही होगा।

तो अब आप जान गए है BSNL का 3 महीने का रिचार्ज कितने का है इसमें से आप कोनसे रिचार्ज को ज्यादा पसंद करते है कमेंट में जरुर बताये, यदि पोस्ट में बारे कोई सवाल आपके मन में हो तो बेझिझ हमें बता सकते है।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।