BSNL का वैलिडिटी रिचार्ज कितने का है – बीएसएनएल वैलिडिटी रिचार्ज 2024

बीएसएनएल  वैलिडिटी रिचार्ज 2024: इस पोस्ट में आपको बताएंगे बीएसएनएल में वैलिडिटी रिचार्ज कितने का है एक समय था जब हमें कॉल करना होता था तब मोबाइल में बैलेंस डलवा लेते थे और incoming calls आता रहता था, लेकिन अब ऐसा नही है चाहे आपके मोबाइल में 1000 रूपये बैलेंस क्यों ना हो उसको यूज़ करने के लिए भी वैलिडिटी रिचार्ज करवाना ही होता है।

यदी आप Unlimited Voice Calls और Data Recharge करवाते है तो उसमे अलग से वेलिडिटी रिचार्ज करवाने आवश्यकता नही है लेकिन आप सिर्फ Talktime Recharge ही करवाते है आपको Validity Recharges करवाना होगा तभी आप Talktime Balance को use कर पाएंगे।

वैलिडिटी रिचार्ज क्या होता है?

BSNL ka validity recharge kitne ka hai

अब मोबाइल पर incoming Calls पाने के लिए भी रिचार्ज करवाना होता है, जब Recharge Validity समाप्त हो जाती हो तो Outgoing Call की सुविधा समाप्त हो जाती है लेकिन उसके 7 बाद तक कॉल आते रहेंगे, अगर यूजर इन 7 दिन के अंदर ऐसा कोई भी रिचार्ज नहीं करवाता है जिसमे वेलिडिटी सामिल है तो Outgoing Call, incoming calls और SMS आने तक की सभी Service बंद हो जाती है।

तो अब अप ये तो जान गए होंगे वैलिडिटी रिचार्ज किसे कहते है चलिए अब जान लेते है बीएसएनएल में वैलिडिटी कितने का करवाना होगा, BSNL Recharge का New plan क्या है – BSNL All Recharge Plan List 2020 इसके बारे में तो हम पहले ही बता चुके है लेकिन इस पोस्ट में सिर्फ बीएसएनएल वैलिडिटी रिचार्ज 2022 के बारे में बात करेंगे

BSNL का वैलिडिटी रिचार्ज कितने का है – बीएसएनएल  वैलिडिटी रिचार्ज 2022

बीएसएनएल का 24 रुपए वाला वैलिडिटी रिचार्ज: 24 रुपए वाले रिचार्ज की वैलिडिटी 30 दिन है इसमें यूजर किसी भी नेटवर्क पर 20 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से कॉल कर सकता है।

बीएसएनएल का 75 रुपए वाला वैलिडिटी रिचार्ज: इस रिचार्ज की वैलिडिटी 30 दिनों की है, इसमें यूजर को 2GB इंटरनेट डाटा और 200 मिनट दिया जाता है, इसके अलावा 30 दिन के लिए Free PRBT Default Tone सेवा भी इस वैलिडिटी रिचार्ज में सामिल है।

बीएसएनएल का 88 रुपए वाला वैलिडिटी रिचार्ज: 88 रुपए वाले रिचार्ज की वैलिडिटी 35 दिन है जिसमे 10ps/Min on–net Voice Call और 30ps/Min off–net Voice Call की सुविधा है।

बीएसएनएल का 94 रुपए वाला वैलिडिटी रिचार्ज: इस रिचार्ज की वैलिडिटी 45 दिनों की है, इसमें यूजर को 3GB इंटरनेट डाटा और 200 मिनट दिया जाता है, इसके अलावा 45 दिन के लिए Free PRBT Default Tone सेवा भी इस वैलिडिटी रिचार्ज में सामिल है।

बीएसएनएल का 107 रुपए वाला वैलिडिटी रिचार्ज: इस रिचार्ज की वैलिडिटी 50 दिनों की है, इसमें यूजर को 3GB इंटरनेट डाटा और 200 मिनट दिया जाता है, इसके अलावा 50 दिन के लिए Free PRBT Default Tone सेवा भी इस वैलिडिटी रिचार्ज में सामिल है।

बीएसएनएल का लंबी वैलिडिटी रिचार्ज

397 रूपये का रिचार्ज: यदि आप 200 दिनों के लिए वैलिडिटी रिचार्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए 397 रूपये का रिचार्ज बेस्ट है इस रिचार्ज की वैलिडिटी 200 दिनों की है यानि पुरे 200 दिन तक आपको वैलिडिटी रिचार्ज की जरूरत नहीं होगी, साथ ही इस रिचार्ज में 2 महीने हर दिन 2GB डाटा दिया जा रहा है इसके अलावा 2 महीने तक अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा उपलब्ध है, साथ ही दिन के 100 SMS भी दिए जा रहे हैं।

1999 रुपए वाला रिचार्ज: बीएसएनएल के 1999 रुपए वाले रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ-साथ, इंटरनेट के लिए कुल 600GB दिया जाएगा, इसके अलावा प्रतिदिन 100 मैसेज + Free PRBT, जिसमें यूजर अनलिमिटेड SONG चेंज कर सकते हैं वैलिडिटी की बात करे तो इसकी 365 दिनों की है    

यदि आप अधिक खर्चा नहीं करना चाहते और 200 दिनों की वैलिडिटी चाहते हैं तो आपके लिए 397 रुपए का रिचार्ज बेस्ट है इसमें आपको हर दिन 2gb इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल फ्री में मिल रहा है, इसके अलावा बीएसएनएल के छोटे वैलिडिटी रिचार्ज की बात करें आपके के लिए 24 रुपए का रिचार्ज बेस्ट रहेगा इसमें आपको 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।

इस पोस्ट में हमने आपको बीएसएनएल के सभी वैलिडिटी रिचार्ज के बारे में बताया है इसके अलावा बीएसएल के सभी रिचार्ज प्लान की लिस्ट ऊपर दे दिया है उसमें से आप अपने हिसाब से बेस्ट भी रिचार्ज चुन सकते हो, अधिक जानकारी के लिए आप बीएसएनएल ऑफिशल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

18 COMMENTS

  1. मुझे एयरटेल से bsnl में सिम पोर्ट करवानी है इसमें रिचार्ज प्लान पूरा होने के बाद इनकमिंग कितने समय तक शुरू रहती है

    • BSNL वैलिडिटी रिचार्ज की जानकारी पोस्ट में दी गई है, इनमें से आप कोई भी रिचार्ज कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए बीएसएनएल कस्टमर केयर बात करके ही रिचार्ज करें क्योंकि आपके सर्किल के अनुसार रिचार्ज प्लान चेंज हो सकते हैं

    • Rs 99 वैलिडिटी रिचार्ज नहीं है, आप बीएसएनएल कस्टमर केयर में कॉल करके पूछ सकते हैं Rs 99 मैं क्या दिया जाता है

    • पोस्ट इसी के बारे में लिखा गया है, वैलिडिटी रिचार्ज आपके राज्य के अनुसार अलग भी हो सकता है, और रिचार्ज की राशि समय के अनुसार बदल भी सकती है, इसलिए हम आपसे आग्रह करते हैं रिचार्ज करने से पहले कस्टमर केयर अधिकारी से बात करें