क्या आप सोच रहे हैं BSNL की बंद सिम को कैसे चालू करे तो यह पोस्ट आपकी मदद कर सकती है। इसलिए इस पोस्ट को आप शुरू से लेकर लास्ट तक ध्यानपूर्वक पढ़ें, उसके बाद आपको पता चल जाएगा बंद पड़ा BSNL नंबर चालू होगा या नहीं होगा और होगा तो कैसे होगा, इसके लिए आपको किन प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा, इसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे बता रहे हैं।
BSNL सिम बंद क्यों हो जाती है?
बीएसएनएल नंबर बंद होने का कारण यह हो सकता है कि आपको पता ही नहीं चला आपके नंबर का वैलिडिटी कब खत्म हो गया, क्योंकि अब आप चाहे किसी भी कंपनी का सिम कार्ड यूज कर लो, आपको वैलिडिटी रिचार्ज करवाना ही होगा, वैलिडिटी समाप्त होने के बाद 15 दिन तक आपके नंबर पर कॉल आते रहेंगे, लेकिन आप आउटगोइंग कॉल नहीं कर पाएंगे, उसके बाद भी आप रिचार्ज नहीं कराएंगे तो आपका इनकमिंग कॉल भी बंद हो जाएगा।
इस प्रकार से यदि आप 90 दिन तक कोई भी रिचार्ज नहीं करवाते तो आपका मोबाइल नंबर टेंपरेरी बंद कर दिया जाता है, उसके बाद BSNL नंबर को फिर से चालू कराने के लिए आपको 15 दिन दिए जाते हैं जिसे Grace Period कहते हैं। Grace Period क्या है? अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
बंद बीएसएनएल सिम को कितने दिन में चालू करवा सकते हैं
बंद BSN Number को आप वैलिडिटी समाप्त होने के 90 दिन तक रिचार्ज करवा कर फिर से उसको चालू करवा सकते हैं। यदि उसके बाद भी आप चालू नहीं करवाते हैं तो 90 दिन के बाद आपको 15 दिन दिए जाते हैं उस 15 दिन के अंदर आप अपने BSN Number का केवाईसी करवा कर फिर से उसको चालू करवा सकते हैं।
लेकिन इन 15 दिन में यानि Grace Period अंदर भी आप अपने नंबर को चालू करवाने पर ध्यान नहीं देते हैं तो बीएसएनएल कंपनी उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड बनाकर बाजार में निकाल देती है और फिर उसको कोई भी खरीद सकता है। चलिए अब आपको यह तो पता चल गया आपका बीएसएनएल नंबर क्यों बंद हुआ है, और इसको आप कितने दिन के अंदर फिर से एक्टिवेट करवा सकते हैं। अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं बंद बीएसएनएल सिम को चालू कैसे करें?।
BSNL की बंद सिम को कैसे चालू करे
बीएसएनएल नंबर को चालू करवाने के लिए आपको आधार कार्ड और उसी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जिसके द्वारा पहले BSNL सिम को खरीदा था।
बीएसएनएल नंबर को Activate करवाने के लिए आपको BSNL Store पर जाना है और फिर E-KYC करवा कर सिम कार्ड को फिरसे चालू करवा सकते हैं, E-KYC करवाने के लिए आपको अपना Aadhar Card साथ में लेकर जाना होगा, तभी E-KYC हो पायेगी। उसके बाद कुछ ही घंटों में आप का नंबर चालू हो जाएगा।
अधिक जानकारी लिए आप BSNL Customer Care से बात करके पता कर सकते हैं। आप किसी भी दूसरे नेटवर्क की सिम कार्ड से भी कॉल कर सकते हैं, यहां पर सभी राज्य के अलग-अलग नंबर दिए गए हैं। इसके अलावा आप किसी भी बीएसएनएल रिटेलर से संपर्क करके भी सहायता ले सकते हैं।
कृपया करके मेरा सिम चालू कर दीजिए बीएसएनल का
मेरी मदद इस सिम को वास्तविक रूप से नेटवर्क बंद हो गया कृपया चालू कीजिए
बीएसएनएल सिम चालू कैसे होगी इसका तरीका पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को फॉलो करें
Open in my BSNL sim
सिम क्या बता रहा है अपना सवाल पूरा लिखिए
BSNL SIM band ho gai hai
बंद सिम को चालू करने का तरीका इस पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें
Bsnl band chalu Kate
आपका सवाल समझ में नहीं आया, अपना सवाल पूरा और स्पष्ट लिखें
Please mera BSNL ka sim khole
सिम खोलने के लिए क्या है अपना सवाल स्पष्ट और पूरा लिखिए
Mera bsnl ka sim band ho gaya hai chalu kaise hoga bataye
इस पोस्ट में बीएसएनएल की बंद सिम को चालू करने का तरीका बताया गया है पोस्ट को ध्यान से पढ़े और फॉलो करें
9403436569 ye sim vapish chalu karo sir
BSNL की बंद सिम को चालू कैसे करें इसका तरीका पोस्ट में बताया गया है, पोस्ट को फॉलो करें, यदि आपका नंबर Grace Period में है तो सिम चालू कराने के लिए BSNL स्टोर पर जाए
9452830596
काफी दिनों से बन्द थी अभी आन किया और फिर 107का रिचार्ज किया तब भी नहीं ऑन हुआ कैसे आन होगी
इस पोस्ट में BSNL की बंद सिम को चालू करने का तरीका बताया गया है, यदि आपका नंबर Grace Period मैं है तो आप उसको चालू करवा सकते हैं वरना यह चालू नहीं होगा
MENE 9351178065 KI REPLACE KRWAI THI 1/4/23 KO LEKIN SIM ABHI TK BHI ON NHI HUI HE
सिम कार्ड रिप्लेसमेंट में चार-पांच दिन का समय लगता है यदि फिर भी आपका नंबर चालू नहीं होता है तो जहां से सिम कार्ड रिप्लेस कराया है उससे संपर्क करें
BSNL sim band hone ke bad kaise recharge kar ke chalilu kare
यह है पोस्ट इसी के बारे में लिखी गई है पोस्ट को ध्यान से पढ़ें
बंद सिम चालु करो 9413302377
बंद सिम को चालू करने का तरीका पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को फॉलो करें
बंद सिम को चालू करो
7597421517
इसका तरीका पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को फॉलो करें