BSNL SIM का Net Balance कैसे Check करे

How To Check BSNL Net Balance: इस पोस्ट में हम BSNL 2G/3G/4G Net Balance Check करने का USSD Codes आपके साथ शेयर कर रहे है जिसको डायल करके कभी भी अपने मोबाइल का इंटरनेट बैलेंस चेक कर सकते है, ये कोड प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, केरला, तमिल नाडु लगभग सभी राज्य में काम कर रहे हैं.

कई टेलीकॉम कंपनियां कुछ तकनीकी मुद्दों के कारण अपना Balance Check Code बदल देती हैं, लेकिन आज के समय मोबाइल का इंटरनेट डाटा चेक करना बहुत ही आसान है यदि आप स्मार्टफोन्स यूजर है तो BSNL App Install करके आसानी से Main Balance, Internet Balance, Expiry Date Check कर सकते हो.

BSNL SIM का Net Balance कैसे Check करे

BSNL SIM का Net Balance कैसे Check करे

BSNL Sim का डाटा बैलेंस पता करने का सबसे सरल तरीका है, अपने मोबाइल इंटरनेट डाटा को चालू करे अब कुछ देर बाद इंटरनेट डाटा को बंद करे, उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर Used Data और Remaining Data की जानकारी प्रदशित होगी.

इसके अलावा आप Online BSNL Net Balance Check कर सकते हो, BSNL App के द्वार Balance Check कर सकते हो लेकिन दोनों ही तरीके में इन्टरनेट की जरूरत होती है परन्तु BSNL Balance Check USSD Code के द्वारा बिना इन्टरनेट के Balance Bheck कर सकते है तो आइये जानते है बीएसएनएल का इंटरनेट डाटा बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है.

BSNL Internet Balance Check Code

BSNL Net Balance Check करने के लिए अपने BSNL मोबाइल नंबर से *123*10# डायल करें उसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर Data Balance की जानकारी प्रदशित होगी.

  • BSNL Balance Check करने के लिए  *123*1# डायल करे.
  • BSNL 3G Internet Balance Validity के *123*16# के लिए डायल करे.
  • मिनिमम बैलेंस चेक करें, बस *123*5# डायल करें.
  • SMS ऑफर की शेष राशि जानने के लिए, कोड *124*3# डायल करें.
  • GSM landline में BSNL बैलेंस जानने के लिए *124*7# USSD कोड डायल करें.
  • ISD STV के लिए BSNL USSD कोड *124*6# है.
  • नेट बैलेंस पर FRC डायल करने के लिए USSD कोड *123*4# डायल करें.
  • वीडियो कॉल बैलेंस के लिए *123*9# डायल कर सकते है.
  • BSNL Customer Care  Number 1503 (Toll-Free)
  • BSNL के अलावा अलावा किसी अन्य नंबर से कस्टमर केयर से बात करने के लिए 1800-180-1503 पर कॉल कर सकते है.

BSNL Balance Checking and Activation USSD Codes

विवरणबैलेंस चेक नंबर / एक्टिवेशन USSD कोड
BSNL Main Balance चेक करने के लिए* 123 #
* 124 * 1 #
BSNL Net Balance, Voice, sms और Internet जानने के लिए* 124 * 2 #
Subscribed STV के लिए* 124 # 3 # 1 #
अपने खुद का BSNL मोबाइल नंबर जानने के लिए* 1 #
* 2 #
* 888 #
* 999 #
* 100 #
BSNL Net Offer के लिए* 444 #
टॉप अप रिचार्ज स्क्रैच कार्ड के लिए* 123 * कार्ड पिन नं #
स्क्रैच कार्ड के साथ अन्य नंबर पर रिचार्ज करें* 124 # 2 # 2 #> 10digit मोबाइल नंबर दर्ज करें * 18 अंकों का स्क्रेच कोड #
BSNL plan voucher* 124 # 5 #
प्रीपेड विवरण* 102 #
* 124 * 8 #
* 124 * 5 #
FnF संशोधन* 124 # 4 # 3 #
BSNL बैलेंस ट्रांसफर के लिए* 543 * 99 #
BSNL से बैलेंस क्रेडिट की जाँच करें* 518 #
प्रीपेड एफटीटीएच बिल भुगतान* 666 #

BSNL Net Balance Check App

My BSNL App का उपयोग करके आप अपने BSNL का 4G बैलेंस जान सकते हैं.

स्टेप 1. Google Play Store से BSNL App Download Install करें.

स्टेप 2. अब ऐप खोलें और अपने खाते में लॉग इन करें, यदी आपने अकाउंट नहीं बनाया है तो मोबाइल नंबर और OTP के द्वारा बहुत ही आसानी से अकाउंट बना सकते हो.

स्टेप 3. ऊपरी बाएं कोने से नेविगेशन बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 4. My Account चुनें, फिर लोड करने के लिए प्रतीक्षा करें फिर आपको 4G Net Balance दिखाई देगा.

BSNL Net Balance Check Online

आप ऑनलाइन भी BSNL Sim का इंटरनेट डाटा बैलेंस पता कर सकते है, ऑनलाइन इंटरनेट बैलेंस चेक करना बहुत ही सरल है सबसे पहले https://selfcare.bsnl.co.in/tungsten/UI/facelets/login.xhtml पर जाये,अपना मोबाइल नंबर डाले, Request OTP पर क्लिक करे, OTP डालकर Login पर क्लिक करे, उसके बाद Account Section में Balance देख सकते हो.

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।