how to activate dnd in BSNL यहां हम भारत संचार निगम लिमिटेड सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की तरफ से आने वाले कॉल और मैसेज बंद करने का तरीका बता रहे हैं यदि आप कंपनी की तरफ से आने वाले कॉल, मैसेज से परेशान हो गए हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाली है।
क्योंकि इस पोस्ट में हम BSNL सिम पर डीएनडी सर्विस एक्टिवेट करने का तरीका बता रहे हैं डीएनडी सर्विस एक्टिवेट करने के बाद आपके BSNL mobile पर कंपनी की तरफ से आने वाले कॉल और मैसेज पूरी तरह से बंद हो जाएंगे।
DND क्या है?
DND का फुल फॉर्म Do Not Disturb होता है हिंदी में DND का मतलब होता है परेशान न करें, यह Telecom Regulatory Authority of India – भारत के दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के द्वारा शुरू की गई एक सेवा है जिसके द्वारा कंपनी की तरफ से आने वाली फालतू की कॉल और मैसेज को बंद करने के लिए शुरू किया गया है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के अनुसार, DND (Do Not Disturb) के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर, किसी भी अवांछित विपणन और विज्ञापनों से कॉल प्राप्त नहीं करेगा, यदि वे इस तरह के message, call के किसी भी प्रकार को प्राप्त करते हैं, तो वे ट्राई को प्रेषक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
BSNL Sim पर DND Service Activate कैसे करे?
हम आपको BSNL Sim पर DND Service Activate करने की पूरी प्रोसेस बता रहे है, DND Service दो तरह की होती है।
- Full DND : इसमें कंपनी की तरफ से आने वाली वाले सभी कॉल और sms को बंद कर सकते हैं।
- Partial DND : इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार कैटेगरी चुन सकते हैं कौन-कौन सी कैटेगरी के SMS, Call आना चाहिए और किस कैटेगरी का नहीं आना चाहिए।
Partial DND Category
नीचे दी गई केटेगरी में आप अपने हिसाब से चुनाव कर सकते हैं।
- Banking, Insurance, Credit Cards, Financial Products
- Real State
- Education
- Health
- Consumer Goods & Automobiles
- Communication, Broadcasting, Entertainment, IT
- Tourism
SMS के द्वारा DND Activate करें
SMS भेज कर अपने अपने नंबर पर DND activate करने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें START 0 ध्यान रहे START आपको कैपिटल लेटर यानी बड़े अक्षरों में लिखना है फिर DND Service Number 1909 पर सेंड करे, आपके नंबर पर Full DND activate हो जाएगा और कंपनी की तरफ से आने वाले कॉल/ मैसेज बंद हो जाएंगे।
यदि आप कुछ ही कैटेगरी के कॉल मैसेज बंद करना चाहते हैं तो ऊपर दी गई कैटेगरी में जिस भी category का बंद करना है उस category का नंबर ऐड करना है जैसे मान लीजिए आपको Banking, Insurance, Credit Cards, Financial Product के कॉल / एसएमएस बंद करना है तो START 1 टाइप करके सेंड करना है।
- Banking, Insurance, Credit Cards, Financial Products के लिए START 1 Send To 1909
- Real State के लिए START 2 Send To 1909
- Education के लिए START 3 Send To 1909
- Health के लिए START 4 Send To 1909
- Consumer Goods & Automobiles के लिए START 5 Send To 1909
- Communication, Broadcasting, Entertainment, IT के लिए START 6 Send To 1909
- Tourism के लिए START 7 Send To 1909
- full DND के लिए START 0 टाइप करके सेंड करना है
DND Deactivate कैसे करें
अपने मोबाइल नंबर पर कंपनी की कॉल और मैसेज फिरसे प्राप्त करने के लिए SMS के द्वारा आप Do Not Disturb (DND) को Deactivate भी कर सकते हैं इसके लिए आपको STOP लिखकर 1909 पर मैसेज करना है।
उसके बाद आपके नंबर पर Do Not Disturb (DND) Service deactivate हो जाएगा और कंपनी की तरफ से फिर से कॉल / मैसेज आने शुरू हो जाएंगे तो इस प्रकार से आप मैसेज के द्वारा अपने नंबर पर डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट / डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
Call करके DND Service Activate करे?
कॉल के द्वारा DND Service Activate करने के लिए आपको 1909 पर कॉल करना है फिर IVR द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करना है इसके अलावा कस्टमर केयर में कॉल करके भी Do Not Disturb (DND) सेवा शुरू करवा सकते हैं।
DND के बारे में विशेष जानकारी
- DND Service Activate होने में 3 से 7 दिन का समय लग सकता है जब तक डीएनडी सर्विस एक्टिवेट नहीं होगा तब तक आपके मोबाइल पर Promotional call कॉल और SMS आते रहेंगे।
- DND Service बिल्कुल फ्री है इसका कोई भी चार्ज नहीं है।
- एक बार Do Not Disturb (DND) Activate करने के बाद 3 महीने तक deactivate नहीं कर सकते।
- DND Service एक्टिवेट करने से बैंक खाते के अलर्ट्स, कॉल मसेज, OTP या किसी व्यक्ति के कॉल और sms बंद नहीं होंगे, यह सर्विस सिर्फ मोबाइल नेटवर्क कंपनी की तरफ से आने वाले कॉल और SMS के लिए है।
इस प्रकार से आप अपने BSNL Sim पर डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कर सकते हैं मुझे उम्मीद है how to activate dnd in BSNL पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी DND Service Activate पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।