BSNL Sim का Number कैसे पता करे – अपना सिम नंबर निकाले चेक करें सरल तरीका

इस पोस्ट में आपको बताएंगे, BSNL Sim का Number कैसे पता करे, अपने खुद का मोबाइल नंबर का पता होना बहुत ही जरूरी है, यदि कोई आपसे पूछे आपका मोबाइल नंबर दीजिए या फिर आपका मोबाइल नंबर बताइए ऐसे में अगर आपको अपना BSNL मोबाइल नंबर याद नहीं है तो आप क्या बताएंगे यदि आपके पास एक ही सिम है तो उसका नंबर तो आप याद रख सकते हो लेकिन यदि आपके  5- 6 सिम है तो उन सभी का BSNL नंबर याद रखना बहुत ही मुश्किल है, इसलिए आज हम आपको बताएंगे आप अपने बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे पता करें।

BSNL Ka Balance Check Kaise  {All BSNL USSD Codes} पोस्ट हम आपके साथ पहले ही शेयर कर चुके हैं, जिसका यूज करके आप बीएसएल सिम का मेन बैलेंस, नेट बैलेंस ऑफर चेक कर सकते हैं, वैलिडिटी चेक कर सकते हैं और किसी भी सर्विस को एक्टिवेट डीएक्टिवेट कर सकते हैं इसके अलावा भी बहुत से महत्वपूर्ण USSD code है जो आपको बीएसए सिम को यूज करने में मदद करेंगे, यदि आप बीएसएनएल यूजर हैं तो इस पोस्ट को भी जरूर पढ़ें।

BSNL Sim का Number कैसे Pata करे

BSNL Sim Number Kaise Pata Kare

BSNL Sim Number Check करने का दो तरीका है पहला तरीका आप किसी भी नंबर पर कॉल करके अपने नंबर का पता कर सकते हैं लेकिन यदि आपके मोबाइल में बैलेंस नहीं है तो आप उस मोबाइल पर कॉल करके भी नंबर पता नहीं कर सकते ऐसी कंडीशन में आप USSD code के द्वारा अपना बीएसएनएल नंबर चेक कर सकते हैं।

BSNL SIM का नंबर कैसे निकाले

भारत के अलग-अलग राज्यों में बीएसएनएल नंबर पता करने का यानी चेक करने का नंबर अलग अलग है हम आपको सही नंबर बता रहे हैं जिसके द्वारा आप अपने बीएसएनएल सिम का नंबर निकाल सकते हैं अपना मोबाइल नंबर का पता लगाने के लिए आप इन सभी यूएसएसडी कोड को एक-एक करके ट्राई कर सकते हैं और अपना बीएसएनएल नंबर का पता लगा सकते हैं।

  • अपने बीएसएनएल मोबाइल नंबर से *1# डायल करें।
  • यदि ऊपर वाला कोड काम नहीं कर रहा है तो अपने बीएसएनएल मोबाइल नंबर से *99# डायल करे।
  • ऊपर दिए गए दोनों कोड काम नहीं कर रहे हैं तो अपने मोबाइल नंबर से *222# डायल करें।

Bsnl SIM का Number Check करने का USSD Code

अब हम आपको Bsnl सिम का Number जानने का USSD Code दे रहे हैं इन सभी को एक-एक करके मोबाइल से डायल करना है, मुझे उम्मीद है इनमें से एक कोड तो आपके लिए जरूर काम करेगा।

*1#
*99#
*222#
*888#
*555#
*785#

True Balance App के द्वारा अपना नंबर जाने

दोस्तों पर हमने आपको बीएसएनएल नंबर निकालने का सभी कोड बता दिया है, यदि किसी कारण वंश आपके मोबाइल में यह कोड काम नहीं कर रहा है तो आप True Balance App के द्वारा अपना नाम पता कर सकते हो इस एप्लिकेशन के द्वारा आप मोबाइल नंबर ही नहीं बल्कि मोबाइल का बैलेंस चेक कर सकते हैं ऑफर चेक कर सकते हैं और अपने मोबाइल को रिचार्ज भी कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले True Balance App को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल कर लीजिए
  2. इंस्टॉल करने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो यह आपसे परमिशन मांगेगा Allow परक्लिक करना है
  3. उसके बाद आपको Language सेलेक्ट करना है फिर आपको Go To Settings का ऑप्शन दिखाई देगा उस क्लिक करके True Balance के सामने बटन को On कर देना है
  4. परमिशन ऑन करने के बाद आपके पास रजिस्टर करने का ऑप्शन आ जाएगा लेकिन आपको रजिस्टर नहीं करना है आपको Skip बटन पर क्लिक कर देना है।
  5. उसके बाद ऊपर की तरफ आप Check का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके बीएसएनएल सिम को सेलेक्ट करना है।
  6. उसके बाद Start Button पर क्लिक करे, कुछ देर इंतजार करें आपके मोबाइल का बैलेंस सब आपको दिखाई देगा, बैलेंस के ठीक ऊपर एक Arrow दिखाई देगा उस क्लिक करके अपना बीएसएनएल सिम नंबर देख सकते है।

कस्टमर केयर में कॉल करके अपना नंबर पूछे

Bsnl सिम का Number पता करने का तीसरा तरीका है आप बीएसएनएल कस्टमर केयर से बात करके भी अपना नंबर पूछ सकते हैं।

  • पहले 1503 या 1800-180-1503 नंबर पर कॉल करें।
  • उसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने।
  • कस्टमर केयर अधिकारी से कनेक्ट होने के बाद उसको अपना नंबर बताने के लिए बोले
  • फिर आपसे सिम कार्ड से जुड़ी डिटेल पूछी जाएगी जानकारी कंफर्म होने के बाद आपको नंबर बता दिया जाएगा।

तो अब आप समझ गए हैं, BSNL Sim का Number कैसे Pata करे, तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने BSNL सिम का नंबर निकाल सकते हैं यदि एक कोड काम ना करें तो आप दूसरे को ट्राई करें, दूसरा भी काम नहीं कर रहा है तो तीसरे को ट्राई करें, इनमें से एक कोड जरूर काम करेगा, इसके अलावा जरूरत पड़ने पर True Balance App और कस्टमर केयर में कॉल करके भी अपना नंबर जान सकते है।

जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं। जीवन में कई असफलताएं ऐसे लोग होते हैं जिन्हें इस बात का अहसास ही नहीं होता कि जब उन्होंने हार मान ली तो वे सफलता के कितने करीब थे।

6 COMMENTS

  1. यहाँ कोई भी फैक जानकरी शेयर नहीं की जाती है, 3 ussd code बताया है तीनो को एक एक करके try करे आपके राज्य में कोनसा कोड काम करता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!