BSNL Sim Replacement – बीएसएनएल का डुप्लीकेट सिम कैसे प्राप्त करे 2024

BSNL Sim Replacement: क्या आप सोच रहे हैं बीएसएनएल नंबर का डुप्लीकेट सिम कार्ड कैसे निकाले, यदि आपका सिम कार्ड टूट गया है, खराब हो गया है या फिर आपका मोबाइल गिर गया है, चोरी हो गया है तो ऐसी कंडीशन में आप उसी बीएसएनएल नंबर का दूसरा सिम कार्ड तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।

बीएसएनएल का डुप्लीकेट सिम कार्ड कुछ ही घंटों में चालू हो जाएगा और इसके लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकालने के लिए आपके पास वही डॉक्यूमेंट मौजूद होना चाहिए यानी पहले आपने इस सिम कार्ड को आधार कार्ड से निकलवाया था तो डाक्यूमेंट्स के तौर पर आपको आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी।

BSNL Sim Replacement

BSNL Sim Replacement


सिम कार्ड के टूट जाने पर, चोरी हो जाने पर, सिम कार्ड बदलने की प्रक्रिया को Sim Replacement कहते है, सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी अपने ग्राहकों को सिम रिप्लेसमेंट करने की सुविधा प्रदान करते हैं तो आप भी अपनी बीएसएनएल सिम कार्ड को रिप्लेसमेंट कर सकते हैं और उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड ले सकते हैं।


इससे पहले हमने आपको बताया था बीएसएनएल सिम कार्ड चोरी हो जाए तो क्या करें और हमने आपको यह भी बताया था, बंद बीएसएनएल सिम कार्ड को फिर से चालू कैसे करें, यदि आपका भी बीएसएनएल सिम कार्ड बंद हो गया है और आप उसी नंबर को फिर से चालू कर आना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

बीएसएनएल का डुप्लीकेट सिम कैसे प्राप्त करे?

आपने अपना सिम खो दिया है तो अपने सिम को कैसे बदले, खोया सिम का डुप्लीकेट सिम लेने के लिए निचे दिए गए चरणों पालन करे।

  • पहले किसी भी नजदीकी बीएसएनएल स्टोर पर जाएं
  • अब उनको Sim Replacement के लिए बोले
  • फिर आपसे आवश्यक दस्तावेज जैसे (आधार कार्ड, फोटो) माँगा जायेगा, जो वह सिम कार्ड लेते समय दिया था।
  • दस्तावेज़ प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आप अपना डुप्लिकेट बीएसएनएल सिम ले सकते हैं।
  • Sim Replacement Charge 25 रूपये है, लेकिन आप किसी रिटेलर से डुप्लिकेट लेते है तो आपसे 125 रूपये तक का चार्ज किया जा सकता है।
  • नई सिम 4 घंटा -5 घंटा में चालू हो जाएगी, यदि आपके पास अपने पुराने सिम में कोई शेष है तो राशि है वह भी उस सिम में आ जायेगा।

तो अब आप जान गए है, BSNL Sim Replacement – बीएसएनएल का डुप्लीकेट सिम कैसे प्राप्त करे , लेकिन ध्यान देने वाली बात यह की उसमे कांटेक्ट नंबर आपको नहीं मिलेगा, कांटेक्ट नंबर आपको फिरसे ऐड करना होगा।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

12 COMMENTS

    • यहां पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल शेयर करने की जरूरत नहीं है यह पब्लिक वेबसाइट है, बीएसएनल स्टोर पर जाए और जिस डाक्यूमेंट्स के द्वारा सिम कार्ड खरीदा गया था वह साथ में लेकर जाए

    • मेरी BSNL.की सिम गूम हो गई है सिम का नबर है 9461722509.यह है जो की मेरी यही नबर से मे वापस nev सीम लेना चाहता हूँ जो मेरी I’d है पहचान पत्र है IRW/0840686है

      • पोस्ट में हमने इसी के बारे में बताया है BSNL Sim Replacement कैसे करें, पोस्ट को फॉलो करें इसमें पूरी जानकारी दी गई है, और कमेंट में अपनी पर्सनल डिटेल, मोबाइल नंबर शेयर ना करें यह पब्लिक वेबसाइट है

    • यदि आपकी पुरानी सिम कार्ड चालू थी और आपने सिम रिप्लेसमेंट करवाया है तो नई सिम लगभग 4-5 घंटे में चालू हो जाती है, लेकिन पुरानी सिम कार्ड पहले से ही बंद पड़ी हुई थी तो सिम रिप्लेसमेंट करवाने से सिम कार्ड चालू नहीं होगी, यदि आपके नंबर की वैलिडिटी समाप्त हो गई है तो वैलिडिटी रिचार्ज कराएं, इसके अलावा सिम कार्ड खराब आ जाने के कारण भी वह चालू नहीं हो पाती है सुनिश्चित करें कि आपकी पहली सिम कार्ड पहले से ही चालू थी और अब नई सिम चालू नहीं हो रही है तो जहां से सिम रिप्लेसमेंट का है उसके पास जाए