Gmail ID forwarding: किसी दूसरी ईमेल आईडी के मैसेज फॉरवर्ड कैसे करें

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Gmail ID forwarding के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, आप किसी दूसरी ईमेल आईडी के मैसेज अपनी पर्सनल ईमेल आईडी पर प्राप्त कर सकते हैं, यदि आपके पास एक से अधिक ईमेल आईडी है आप चाहते हैं उन सभी के मैसेज आपके उस ईमेल आईडी पर प्राप्त हो जिसको आप सबसे ज्यादा यूज करते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिए।

ईमेल आईडी के मैसेज फॉरवर्ड करने के कारण

email id ke message forward Kaise Kare

पहला कारण: Gmail ID forwarding करने के कई कारण हो सकते हैं आपके पास एक से अधिक ईमेल आईडी है आप उन सभी का जवाब नहीं दे पा रहे हैं, क्योंकि आप अन्य ईमेल आईडी को ओपन नहीं करते है, इसलिए कभी-कभी काम के मैसेज भी आप से छूट जाते हैं, लेकिन उन सभी ईमेल आईडी को आप एक ईमेल आईडी पर फॉरवर्ड करके, सभी के मैसेज पढ़ सकते हैं और उसके जवाब भी दे सकते हैं ।

खास बात यह है कि जिस ईमेल आईडी के मैसेज फॉरवर्ड कर रहे हैं, मैसेज की एक कॉपी तो उस ईमेल आईडी पर रहेगी, और उसी मैसेज की एक कॉपी आपकी आईडी पर फॉरवर्ड हो जाएगी, इस प्रकार से आप उस मैसेज का जवाब दोनों ईमेल आईडी के द्वारा दे सकते हैं ।

दूसरा कारण: दोस्तों दूसरा कारण यह है कि आप किसी दूसरे की ईमेल आईडी के मैसेज पढ़ना चाहते हैं, जैसे मान लीजिए आप एक लड़की है तो अपने बॉयफ्रेंड, या फिर अपने हसबैंड के मैसेज पढ़ना चाहते हैं, आप एक लड़का है, तो अपनी गर्लफ्रेंड, या अपनी बीबी के ईमेल आईडी के मैसेज पढ़ना चाहते हैं ।

तीसरा कारण: तीसरा कारण यह है कि उसे व्यक्ति की कॉल डिटेल देखना चाहते हैं, क्योंकि पोस्टपेड कनेक्शन की कॉल डिटेल, और बिल डिटेल सभी जानकारी ईमेल आईडी के द्वारा ही भेजी जाती है, इस प्रकार से उस ईमेल आईडी के मैसेज फॉरवर्ड करके आप उसकी कॉल डिटेल की पीडीएफ फाइल देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं

कारण चाहे जो भी हो हम आपको ईमेल आईडी के मैसेज फॉरवर्ड करने का तरीका बता रहे हैं, इस प्रकार से आप दूसरे की ईमेल आईडी के मैसेज फॉरवर्ड करके उसे पढ़ सकते हैं ।

यह भी पढ़ें:

ईमेल आईडी फॉरवर्ड करने के लिए क्या जरूरी है?

ईमेल आईडी के मैसेज फॉरवर्ड करने के लिए जरूरी है जिस ईमेल आईडी के मैसेज आप फॉरवर्ड करना चाहते हैं, उस तक आपकी बहुत पहुंच होनी चाहिए, यानी आप उस जीमेल आईडी में लॉगिन होने चाहिए, तभी आप उसके मैसेज फॉरवर्ड कर पाएंगे, क्योंकि जिस ईमेल आईडी के मैसेज फॉरवर्ड किए जाते हैं, उसी ईमेल आईडी की Settings में फॉरवर्डिंग एड्रेस डालना होता है, चलिए जानते हैं यह आपको कैसे करना है ।

Gmail ID forwarding: किसी दूसरी ईमेल आईडी के मैसेज फॉरवर्ड कैसे करें

स्टेप 1 : सबसे पहले उस ईमेल आईडी को ओपन करें, जिसके मैसेज आप अपनी ईमेल आईडी पर फॉरवर्ड करना चाहते हैं।

See all Settings

स्टेप 2 : उस ईमेल आईडी में लॉग इन करने के बाद Settings के बटन पर क्लिक करें, फिर See all Settings पर क्लिक करें जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Forwarding and POP/IMAP

स्टेप 3 : ऊपर की तरफ Forwarding and POP/IMAP पर क्लिक करें, उसके बाद Forwarding: के सामने Add a forwarding address पर क्लिक करें, फिर एक पॉपअप बॉक्स ओपन होगा, उसमें वह ईमेल आईडी टाइप करें जिस पर आप इस ईमेल आईडी के मैसेज फॉरवर्ड करना चाहते हैं, फिर NEXT बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: उसके बाद एक पॉपअप ओपन होगा Proceed बटन पर क्लिक करके, OK पर क्लिक करें।

verification code

स्टेप 5: अब दूसरे ब्राउज़र में या दूसरे टैब में अपनी ईमेल आईडी को ओपन करें, जो ईमेल आईडी आपने यहां पर डाला था, क्योंकि उस पर वेरीफिकेशन कोड आया है, अपनी ईमेल आईडी ओपन करके Verification code कॉपी करें

स्टेप 6 : Verification code कॉपी करने के बाद वापस उसी ईमेल आईडी की Settings में आए, जिसकी आप मैसेज फॉरवर्ड कर रहे हैं,

Verification code past

स्टेप 7: उसके बाद वेरीफाई बॉक्स के अंदर, Verification code पेस्ट करके Verify बटन पर क्लिक करें सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखें ।

Forward a copy of incoming mail to

स्टेप 8: अब अंत में Forward a copy of incoming mail to को चेक मार्क करके, नीचे Save Changes बटन पर क्लिक करें, ऐसा करने से मैसेज की एक कॉपी तो इस ईमेल आईडी पर रहेगी, और उसी मैसेज की एक कॉपी आपकी ईमेल आईडी पर फॉरवर्ड हो जाएगी ।

congratulations आपने Gmail ID forwarding Settings पूरी कर ली है, अब इस ईमेल आईडी पर जो भी मैसेज आएगा, उस मैसेज की एक कॉपी आपकी ईमेल आईडी पर ऑटोमेटिक फॉरवर्ड हो जाएगी, आप उसको पढ़ सकते हैं, और डाउनलोड करने से संबंधित किसी भी चीज को डाउनलोड कर सकते हैं जैसे फोटो, वीडियो, Call PDF, Postpaid Bill PDF फाइल आदि ।

यह भी पढ़ें:

तो इस पोस्ट में आपने सीखा किसी दूसरी ईमेल आईडी के मैसेज फॉरवर्ड कैसे करें, यह मैंने Gmail id की Message Forwarding Settings के बारे में बताया है, यदि आप किसी अन्य कंपनी की ईमेल आईडी यूज करते हैं जैसे Yahoo, Yandex, Outlook तो उसकी Settings कुछ अलग हो सकती है, यदि आप अन्य कंपनी की ईमेल आईडी के बारे में पूछना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखें हम उस पर पोस्ट जरूर लिखेंगे ।

यदि पोस्ट से आपको मदद मिलती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें धन्यवाद ।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here