Google Find My Device Se Android Mobile Ko Reset Kaise Kare 2023

Google Find My Device Unlock : Google Find My Device Se Android Mobile Ko Reset Kaise Kare, Google Find My Device के द्वारा आप अपने एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक, पिन लॉक, पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया है तो मोबाइल को रिसेट करके मोबाइल के डाटा का दुरुपयोग होने से रोक सकते हैं।

Google Find My Device Se Android Mobile Ko Reset Kaise Kare

स्टेप 1: सबसे पहले किसी दुसरे मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में Android Device Manager को ओपन करे।

स्टेप 2: अब अपने Google account से Log in करें, आपको उसी गूगल अकाउंट से लोग इन करना है जो Email id उस मोबाइल में यूज़ कर रहे है।

Google Find My Device Se Android Mobile Ko Reset Kaise Kare

स्टेप 3: Log in करने के बाद आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे Play Sound, Secure device और Erase device. इसमे आपको Erase device पर क्लिक करना है।

Play Sound: पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल में रिंग बजा सकते हैं और उसको ढूंढ सकते हैं।

Secure device: पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल को लॉक कर सकते हैं ताकि कोई और उसका उपयोग ना कर सके।

Erase device: पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल को रिसेट कर सकते हैं उसका डाटा डिलीट कर सकते हैं और फिर से उसमे पासवर्ड सेट कर सकते हैं।

स्टेप 4: आपको मोबाइल का लॉक तोड़ना है इसलिए ERASE DEVICE पर क्लिक करना है, अब आपका मोबाइल रिसेट हो गया है मोबाइल रिसेट होने के साथ-साथ मोबाइल में उपलब्ध है फोटो वीडियो कांटेक्ट नंबर मीडिया फाइल सभी डिलीट हो गया है अब आप मोबाइल New Password Set कर सकते है।

जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं। जीवन में कई असफलताएं ऐसे लोग होते हैं जिन्हें इस बात का अहसास ही नहीं होता कि जब उन्होंने हार मान ली तो वे सफलता के कितने करीब थे।

12 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!