IDEA Net Balance कैसे Check करे – 2G/3G/4G Net Balance Check Codes 2024

इस पोस्ट में आपको बताएँगे, IDEA Net Balance कैसे Check करे, Idea 2G/3G/4G Net Balance Check करने का USSD Codes आपके साथ शेयर कर रहे है, जिसको डायल करके कभी भी अपने मोबाइल का Internet, Main Balance चेक कर सकते है, ये कोड प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, केरला, तमिल नाडु लगभग सभी राज्य में काम कर रहे हैं।  

कई टेलीकॉम कंपनियां कुछ तकनीकी समस्या के कारण अपना Balance Check Code बदल देती हैं, लेकिन आज के समय मोबाइल का इंटरनेट डाटा चेक करना बहुत ही आसान है, यदि आप स्मार्टफोन्स यूजर है तो VI App Install करके आसानी से Main Balance, Internet Balance, Expiry Date Check कर सकते है।

IDEA Net Balance कैसे Check करे

idea ka net balance kaise Pata Kare

IDEA Sim का नेट डाटा बैलेंस पता करने का सबसे सरल तरीका है, अपने मोबाइल इंटरनेट डाटा को चालू करे अब कुछ देर बाद इंटरनेट डाटा को बंद करे, उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर Used Data और Remaining Data की जानकारी प्रदशित होगी।

इसके अलावा आप Online IDEA Net Balance Check कर सकते हो, वि App के द्वार Balance Check कर सकते हो, लेकिन दोनों ही तरीके में इन्टरनेट की जरूरत होती है, इसलिए IDEA Balance Check USSD Code के द्वारा बिना इन्टरनेट के Balance Bheck कर सकते है, तो आइये जानते है आइडिया का इंटरनेट डाटा बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है।

IDEA SIM का Balance Check करने का तरीका

  • IDEA का Main Balance चेक करने के लिए *141# डायल करे
  • IDEA का Net या Data balance चेक करने के लिए *111*6*2# डायल करे
  • IDEA का Voice, SMS Packs के लिए *111*1*5# डायल करे
  • Magic Pack एक्टिवेट करना है तो *567# कोड का उपयोग करे
  • Any idea pack Activate करने के लिए *369# का उपयोग करे
  • Idea to idea balance transfer करने के लिए *111*3*5# या *191# इस प्रकार से डायल करे
  • Voucher card रिचार्ज करना हो तो *131*mobile number*12 digit voucher num# इस प्रकार से डायल करे
  • अगर आप अपनी आईडिया सिम का नंबर जानना चाहते है तो *199# या *121# डायल करे
  • Idea Data Loan लेने के लिए 56000 Dial करे
  • Main Balance Loan लेना है तो 56056 पर कॉल करे

Idea का Net Balance कैसे देखे

VI मोबाइल ऐप का उपयोग करके आप अपने आइडिया का 4G बैलेंस जान सकते हैं  

स्टेप 1 – Google Play Store से Vi™ App Download Install करें

आप इसको डायरेक्ट यहां से डाउनलोड कर सकते हैं

स्टेप 2 – अब ऐप खोलें और अपने खाते में लॉग इन करें, यदी आपने अकाउंट नहीं बनाया है तो मोबाइल नंबर और OTP के द्वारा अकाउंट बना सकते है।

स्टेप 3 – लॉग इन करने के बाद ऊपर की तरफ आपको मेन बैलेंस और इंटरनेट डाटा बैलेंस दिखाई देगा।

आप my account सेक्शन पर क्लिक करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे आप का मेन बैलेंस कितना है, डाटा बैलेंस कितना है, एक्सपायरी डेट क्या है, आपने कितना इंटरनेट डाटा यूज़ किया है और कितना बचा हुआ है।

Idea Net Balance Check Online

आप ऑनलाइन भी Idea Sim का इंटरनेट डाटा बैलेंस पता कर सकते है, ऑनलाइन इंटरनेट बैलेंस चेक करना बहुत ही सरल है सबसे पहले https://www.ideacellular.com/ideacare/selfcare-login पर जाये,अपना मोबाइल नंबर डाले, Request OTP पर क्लिक करे, OTP डालकर Login पर क्लिक करे, उसके बाद Account Section में Balance देख सकते है।

आप यह भी पढ़ें:

और आप समझ गए होंगे, IDEA Net Balance कैसे Check करे, इस पोस्ट में हमने आपके साथ आइडिया सिम का नेट बैलेंस मेन बैलेंस चेक करने के सभी तरीके बताएं है, इनमें से किसी भी एक को यूज करके आप कभी भी अपने मोबाइल का इंटरनेट बैलेंस चेक करने के अलावा Main Balance, SMS Balance भी देख सकते है।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here