जिओ की बंद सिम को कैसे चालू करे

क्या आपका जिओ का नंबर बंद हो गया है तो इस पोस्ट में हम बता रहे हैं जिओ की बंद सिम को कैसे चालू करे, ज्यादातर सिम कार्ड वैलिडिटी समाप्त होने के कारण बंद होते हैं जिन लोगों को मालूम ही नहीं रहता है कि हमारे नंबर का वैलिडिटी समाप्त हो गया है, क्योंकि अब चाहे किसी भी कंपनी का सिम कार्ड क्यों ना हो किसी भी सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको वैलिडिटी रिचार्ज करवाना ही होगा।

वैलिडिटी समाप्त होने के बाद 90 दिन तक आप रिचार्ज करके अपने जिओ नंबर को को फिर से चालू कर सकते हैं लेकिन उसके बाद भी आप चालू नहीं करते हैं तो आपको 15 दिन और दिए जाते हैं जिसे Grace Period कहते हैं।

Grace Period क्या है?

jio ki band sim ko chalu kaise kare

Grace Period वैलिडिटी समाप्त होने के 90 दिन बाद शुरू होता है जिसे Grace Period के नाम से जाना जाता है जिसमें कंपनी अपने ग्राहक को अपने नंबर को फिर से चालू करने मौका देता है, मान लीजिए आपके नंबर की वैलिडिटी समाप्त हो गया है और आप 90 दिन तक मोबाइल को रिचार्ज नहीं करवाते हैं, उसके बाद आपका सिम कार्ड बंद हो जाता है लेकिन उस नंबर को चालू करवाने के लिए 15 दिन का समय और दिया जाता है जिसमें आप अपने नंबर को फिर से चालू करवा सकते हैं।

Grace Period के बाद आप अपने जिओ नंबर को चालू नहीं करवा सकते क्योंकि कंपनी उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड बनाकर मार्केट में निकाल देती है फिर उसको कोई भी खरीद सकता है जिसके बारे में हम पहले ही विस्तार से बता चुके हैं आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं: बंद SIM को कैसे चालू करें सरल तरीका

जिओ की बंद सिम को कैसे चालू करे

अपने बंद जिओ नंबर को चालू करवाने के लिए आपको उसी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जिस डाक्यूमेंट्स के द्वारा आपने पहले सिम कार्ड खरीदा था, दूसरी बात आपको यह भी ध्यान में रखनी होगी कि क्या आपका नंबर Grace Period में है

जिओ की बंद सिम को फिर से चालू करने के लिए आपको अपने नजदीकी Jio Store पर जाना होगा और फिर E-KYC करवा कर सिम कार्ड को फिरसे चालू करवा सकते हैं, E-KYC करवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड साथ में लेकर जाना होगा, तभी E-KYC हो पायेगी।

बंद जिओ सिम कार्ड के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

बंद जिओ सिम कार्ड के बारे में पूछे जाने वाले सवाल के बारे में जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें इसमें आपको उन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे जो आपके दिमाग में आते हैं जेसे:

  • Grace Period समाप्त हो गया है क्या में उस नंबर ले सकता हु?
  • सिम को चालू करने पर क्या उसका बैलेंस इसमें शामिल होगा?
  • यदि वह नंबर किसी दूसरे ने ले लिया तो क्या होगा?
  • जिओ सिम नंबर को चालू कितने दिनों के अंदर कर सकते हैं?

मुझे उम्मीद है अब आप जान गए हैं जिओ की बंद सिम को कैसे चालू करे, बंद पड़ी जिओ की सिम को चालू करवाने का यही तरीका है, आपको किसी भी नजदीकी जिओ स्टोर पर जाना है या आप किसी रिटेलर से संपर्क करके भी अपने बंद पड़े जिओ नंबर को चालू करवा सकते हैं, जरूरी यह है कि आपको उसी डाक्यूमेंट्स और आधार आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी जिसके द्वारा पहले आपने सिम कार्ड लिया था, और वह नंबर आपका 90 दिन की अवधि या फिर Grace Period में होना चाहिए तभी आप फिर से चालू करवा सकते हैं।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

50 COMMENTS

    • जिओ सिम चालू करने का कोई भी ऐप नहीं है, टेली-सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कृपया अपने Jio सिम से 1977 पर कॉल करें।

    • पोस्ट में यही बताया है जिओ की बंद सिम को कैसे चालू करें, पोस्ट को फॉलो करके आप अपने नंबर को फिर से चालू करा सकते हैं

  1. साहब मेरी जिओ की सिम कार्ड बन्द हो गई है और फिर से चालू करे सिम नम्बर 6377239198यह नम्बर है ईसको पुनः चालू करने की कृपा करें। आधार कार्ड नम्बर 980734112840यह है

    • जिओ की बंद सिम को चालू कैसे करें इसका तरीका पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फॉलो करें

    • जिओ की बंद सिम को चालू कैसे करें इसका तरीका पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को फॉलो करें, अपने नजदीकी जिओ स्टोर पर जाएं और जाते समय सिम कार्ड से जुड़े डाक्यूमेंट्स लेकर जाए

  2. Meri jio sim ko band huye 5 month ho gye h Mai ese chalu Krane jio stor pr bhi gya th pr unhone mana kr diya th ki es number pr ab dubara sim nhi chalu ho sakti h or aap ko dusre number ki sim de dinge …
    Esha kiuo
    Meri sim ko chalu kiuo nhi kr rhe h mujhe ye number hi chahiye tabhi to chalu krwa rha hu dusre number ka mai kiya krunga …

    • आप किसी दूसरे स्टोर पर जाए या फिर किसी दूसरे रिटेलर से बात करें क्योंकि बहुत से कस्टमर अधिकारी ऐसे होते हैं जिनकी काम करने की इच्छा नहीं होती है और ग्राहक को कुछ भी बोल देते हैं

    • नहीं, 1 साल बंद हुए नंबर अब चालू नहीं हो सकते, यदि उस नंबर को किसी दूसरे ने नहीं खरीदा है तो आप उसको फिर से खरीद सकते हैं

    • इतने दिनों बाद आपका नंबर चालू नहीं होगा, यदि उस नंबर को किसी दूसरे ने नहीं खरीदा है तो आप उसको फिर से खरीद सकते हैं

    • रिचार्ज खत्म होने के 90 दिन तक आप अपने नंबर को चालू करवा सकते हैं, उसके बाद आप उसको चालू नहीं करवा सकते, यदि उस नंबर को किसी दूसरे ने नहीं खरीदा है तो उसको फिर से खरीद सकते हैं

    • पोस्ट इसी के बारे में लिखी गई है यदि आपका नंबर चालू करने के दायरे में आता है तो पोस्ट को फॉलो करें

    • यदि उस नंबर को किसी ने नहीं खरीदा है तो आप उसको फिर से खरीद सकते हैं इसके आप उनके स्टोर पर जा सकते है या फिर कस्टमर केयर से बात कर सकते है

    • 1 साल पहले बंद हुआ नंबर अब फिर से चालू नहीं होगा, अब तक तो कंपनी ने उसका सिम दूसरा बना कर मार्केट में बेच दिया होगा, यदि किसी दूसरे ने अभी तक उस नंबर को नहीं खरीदा है तो आप उसको फिर से खरीद सकते हैं