Jio online Recharge कैसे करे – Jio Recharge online हिंदी में 2024

How to recharge on Jio SIM Number in Hindi? जिओ सिम को रिचार्ज करने के बहुत से तरीके हैं, यदि आप जानना चाहते हैं जिओ सिम को ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करते हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आप ही के लिए है jio online recharge करने के लिए बहुत से ऑप्शन है, आप बहुत ही आसानी से Recharge 399  Jio Recharge 49 या अपने मनपसंद का रिचार्ज प्लान चुनकर रिचार्ज कर सकते हैं ।

इससे पहले हमने आपके साथ jio popular plan, jio top up plan, 4G data voucher, International plan, 1GB data pack, 2GB data pack, 3GB data pack, AFFORDABLE PACKS, LONG TERM PACKS, jio recharge plan कहने का मतलब जिओ के सभी प्लान लिस्ट आपके साथ शेयर किया था, यदि अभी तक आपने इस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो इसकी जानकरी यहां है। Jio Recharge का New plan क्या है – Jio All Recharge Plan List

इस लिस्ट में आप कोई भी अपने मनपसंद का रिचार्ज देख सकते हैं यदि आप चाहें तो जिओ की ऑफिशल वेबसाइट पर भी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग प्लान, अनलिमिटेड डाटा प्लान, फुल टॉक टाइम रिचार्ज देख सकते हैं और jio recharge online कर सकते हैं चलिए अब आपको जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट को लेकर चलते हैं वहां से आप अपने मनपसंद का रिचार्ज भी चुन सकते हैं और JIO SIM को online Recharge भी कर सकते हैं।

JIO online Recharge के लिए क्या जरूरी है

jio online Recharge Kaise Kare
  1. जिओ सिम का ऑनलाइन रिचार्ज पेमेंट करने के बहुत से ऑप्शन है आपके पास ATM card, net banking, credit card, jio money, Paytm, phonepe, MobikWik इनमें से कोई भी एक पेमेंट ऑप्शन होना चाहिए।
  2. जिओ सिम का ऑनलाइन रिचार्ज आप कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र पर कर सकते हैं, इसलिए आपके कंप्यूटर या मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन ऑन होना चाहिए।

जिओ सिम को ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए आपको अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है आप बिना अकाउंट बनाएं जिओ फ़ोन को रिचार्ज कर सकते हैं चलिए अब आगे बढ़ते हैं और सीख लेते हैं jio online Recharge कैसे करे कैसे करे।

jio online Recharge कैसे करे – Jio Recharge online हिंदी में

जिओ मोबाइल को रिचार्ज करना बहुत ही सरल है Step By Step Guide How to online recharge on Jio SIM Number को फॉलो करें

स्टेप 1: सबसे पहले https://www.jio.com/ पर जाये।

स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद कोने में बने तीन लाइन पर क्लिक कीजिए, फिर रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक कीजिए आप यहां से आप डायरेक्ट jio recharge option पर जा सकते हैं।

jio online Recharge

स्टेप 2: अब अपना जिओ मोबाइल नंबर इंटर कीजिए फिर Submit button पर क्लिक कीजिए।

jio recharge online

स्टेप 3: अब आप को सबसे ऊपर जिओ के पॉपुलर प्लान दिखाई देंगे जिसको सबसे ज्यादा यूज किया जाता है इनमें से आप कोई भी अपने मनपसंद का रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं ऊपर की तरफ रिचार्ज प्लान का पूरा Menu बना हुआ है जिसमे POPULAR PLANS, TOP-UP, jio phone, 4G data Voucher, international roaming Pack को लिस्ट किया गया है।

नीचे की तरफ स्क्रोल करेंगे तो आपको 1 GB/DAY PACKS, 1.5 GB/DAY PACKS, 2 GB/DAY PACKS 3 GB/DAY PACKS, AFFORDABLE PACKS, LONG TERM PACKS दिखाई देंगे इनमें से आप कोई भी अपने मनपसंद का रिचार्ज कर को सेलेक्ट करें।

स्टेप 4: अपने मनपसंद का रिचार्ज चुनने के बाद रिचार्ज के सामने BUY बटन पर क्लिक करें मैंने ₹399 का रिचार्ज सिलेक्ट किया है।  

jio online Recharge Payment Method

स्टेप 5: फिर एक न्यू  पेज ओपन होगा जिसमें आप अपने मनपसंद का Payment Method चुनकर, रिचार्ज पेमेंट कर सकते हैं जैसा कि मैंने आपको बताया था जिओ के अंदर रिचार्ज पेमेंट करने के बहुत से ऑप्शन है Debit Card, Net Banking, Credit Card, Jio Money, Paytm, PhonePe, Mobikwik इनमें से किसी भी आप्शन को चुन कर रिचार्ज पेमेंट कर सकते हैं।

जैसे आप पेटीएम से रिचार्ज करना चाहते हैं तो पेटीएम के सामने Link & Pay बटन पर क्लिक करें उसके बाद एक पॉप अप ओपन होगा अपना रजिस्टर पेटीएम मोबाइल नंबर डालना है और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपके रजिस्टर पेटीएम मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, OTP Verify करने के बाद Pay बटन पर क्लिक करके रिचार्ज पेमेंट कर सकते हैं   इसी प्रकार डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड से पेमेंट करने के लिए आपको डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड ऑप्शन पर  क्लिक करना है।

फिर न्यू विंडो ओपन होगी जिसमें Debit Card Number, Expiry Date CVV Number डालना होगा उसके बाद जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है उस मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, OTP Verify करने के बाद Pay बटन पर क्लिक करके Recharge Payment कर सकते है फिर jio Sim Successfully Recharge हो जायेगा ।

मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे jio online Recharge कैसे करे और jio recharge online हिंदी में जानकारी आपके लिए काफी मददगार साबित होगा यदि जिओ रिचार्ज के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते हैं।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here