how to block jio Sim, jio Sim कैसे बंद करें – jio Sim Block करने का तरीका यदि आपका jio Sim खो गया है चोरी हो गया है या फिर कहीं गिर गया है तो jio Sim को बंद करवाना बहुत ही जरूरी है नहीं तो उस सिम का कोई दूसरा गलत इस्तेमाल कर सकता है, सिम का गलत इस्तेमाल करने पर उसकी कार्रवाई आप पर होगी क्योंकि सिम कार्ड आपके नाम पर है ।
इसलिए कभी भी मोबाइल चोरी हो जाए, सिम चोरी हो जाए तो सिम कार्ड बंद करवाना बहुत ही जरूरी है वैसे सिम बंद करवाने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे मान लीजिए आपके पास 3 सिम है और उसमें आप 2 ही सिम का इस्तेमाल करते हैं तो तीसरी सिम को बंद करवाना ही सही है ।
यदि आपको जिओ सिम बंद करवाना है तो इस पोस्ट में हम jio Sim कैसे बंद करें – jio Sim Block करने का तरीका बता रहे है, इससे पहले हम जान लेते हैं सिम को बंद क्यों करवाना होता है ।
Sim का full form क्या है
Sim का full form, Subscriber Identity Module या Subscriber Identification Module होता है सिम एक पोर्टेबल चिप और एक एकीकृत सर्किट है जो अंतरराष्ट्रीय मोबाइल ग्राहक पहचान (IMSI) को मजबूती से और सुरक्षित रूप से संग्रहीत करता है, यह एक पोर्टेबल मेमोरी चिप होती है जो फोन कॉल करने में सक्षम बनाती है।
सिम बंद क्यों करें?
- मोबाइल चोरी हो जाने पर सिम बंद करवाना: कई बार हमारा मोबाइल फोन चोरी हो जाता है यदि उसमें लगी सिम का गलत इस्तेमाल होगा तो उसकी कार्यवाही हम पर हो सकती है, इसलिए सिम का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए सिम को बंद करवाना बहुत जरूरी है।
- सिम कार्ड खो जाने या गिर जाने पर सिम कार्ड बंद करवाना: कई बार हमारे जेब से या फिर पर्स से सिम कार्ड गिर जाता है यदि वह सिम कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग गया तो उसका भी गलत यूज़ हो सकता, ऐसी स्थिति में सिम कार्ड को बंद करवाना ही सावधानी है।
- अधिक सिम कार्ड होने पर सिम को बंद करवाना: यदि आपने यूज़ से ज्यादा सिम खरीद लिया है और उसको यूज नहीं कर रहे हैं तो उस सिम को बंद करवाना सही है।
jio Sim कैसे बंद करें – jio Sim Block करने का तरीका
जिओ ने अपने कस्टमर की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए सिम कार्ड को ब्लॉक करने के 2 ऑप्शन दिए है आप जिओ कस्टमर केयर के द्वारा बात करके जिओ सिम को बंद करवा सकते हैं, इसके अलावा Online कभी भी jio Account में लॉगिन करके Sim को Activate/Deactivate कर सकते हो।
जिओ सिम बंद करने का नंबर – jio Customer Care Number
जिओ कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप जियो सिम को बंद करवा सकते हो लेकिन कस्टमर केयर में कॉल करने से पहले सिम से संबंधित पूरी जानकारी आपको जरूर मालूम होना चाहिए।
सिम कार्ड से जुड़ी जानकारी
जैसे सिम कार्ड किसके नाम पर है, एड्रेस पता क्या है, पहचान पत्र, आधार कार्ड से संबंधित जानकारी, अंतिम रिचार्ज कब करवाया था, कितने रुपए का करवाया था ऐसी जानकारी जरूर होना चाहिए, तभी आप सिम कार्ड बंद करवा पाएंगे।
इस तरीके से आप पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों सिम कार्ड को बंद करवा सकते हो, how to block sim card jio
- सबसे पहले 198 या 1800 889 9999 पर कॉल करे
- अब कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुने
- कॉल लग जाने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी को जिओ सिम बंद करवाने का कारण बताएं
- फिर जिओ कस्टमर केयर अधिकारी सिम कार्ड से संबंधित जुड़ी जानकारी आप से पूछेगा, जैसे सिम कार्ड किसके नाम पर है आखिरी रिचार्ज कब करवाया था उसको सही सही जानकारी बताएं, कंफर्म करने के बाद आपका सिम बंद कर दिया जायेगा।
दूसरे सिम कार्ड से खोए हुए जिओ सिम को बंद कैसे करें
सिम कार्ड खो जाने के बाद हर किसी के दिमाग में यह सवाल जरूर आता है, सिम कार्ड खो गया है अब दूसरे नंबर से जिओ सिम को बंद कैसे करें, तो यदि आपके भी मन में यह सवाल उठ रहा है सोच रहे हैं दूसरे नंबर से जिओ सिम कार्ड को ब्लॉक कैसे करें तो चलिए जानते हैं ।
इसके लिए आपको किसी भी कंपनी के नंबर से 1800 88 99999 पर कॉल करना है, फिर जिओ कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन का चुनाव करना है, ऊपर बताए अनुसार आपको अपने जिओ सिम कार्ड से जुड़ी जानकारी पूछी जाएगी, फिर आपका खोया हुआ सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा ।
online Jio Sim Card बंद (block) कैसे करे
NOTE: इस तरीके से अपने सिम कार्ड को डीएक्टिवेट या फिर एक्टिवेट करने के लिए आपके पास वह सिम कार्ड मौजूद होना चाहिए क्योंकि उस नंबर पर OTO आएगा और OTP सबमिट करने के बाद ही आप अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे, आप जानना चाहते हैं, मैं अपना सिम कार्ड ऑनलाइन कैसे बंद कर सकता हूं? तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
how to block sim card jio, how to deactivate jio sim
Online jio sim Card Deactivate करने के लिए निम्न स्टेटस को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले https://www.jio.com/ पर जाए,
स्टेप 2: अब sign in पर क्लिक करके, Mobile ऑप्शन पर क्लिक करें,
स्टेप 3: अब अपना jio number डालें और फिर नीचे Generate OTP पर क्लिक करे,
स्टेप 4: अब आपके जिओ नंबर पर OTP आएगा OTP डालके नीचे Submit बटन पर क्लिक करें,
स्टेप 5: अब Setting के आइकन पर क्लिक करें,
स्टेप 6: अब Suspend and Resume पर क्लिक करके Suspend बटन पर क्लिक करे।
इसके अलावा यदि आप बिना कस्टमर केयर में बात किए प्रीपेड सिम को बंद करवाना चाहते हैं तो सिम कार्ड को मोबाइल से बाहर निकाल कर रख दे, 90 दिन के बाद सिम अपने आप बंद हो जाएगा
अपना खोया हुआ जिओ नंबर कैसे ढूंढे
जिओ के अनुसार आप, नीचे दिए गए वीडियो को देखकर, अपने जियो मोबाइल को ट्रैक कर सकते हैं, यह वीडियो खोया हुआ जिओ सिम कार्ड ढूंढने में आपकी मदद करेगा ।
जिओ सिम कार्ड को ब्लॉक कैसे करें से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
जिओ सिम कार्ड को ब्लॉक करने के कितने तरीके हैं?
जिओ सिम कार्ड को ब्लॉक करने की 2 तरीके हैं एक ऑफलाइन दूसरा ऑनलाइन
किसी भी कंपनी के नंबर से जिओ सिम कार्ड को ब्लॉक कैसे करें?
आप 1800 88 99999 नंबर पर किसी भी कंपनी के मोबाइल नंबर से कॉल कर सकते हैं
मैं अपना खोया हुआ Jio नंबर कैसे निष्क्रिय करूं?
इसके लिए आप जियो की अधिकारी वेबसाइट पर जाएं, या 1800 88 99999 पर कॉल करके कस्टमर अधिकारी को जिओ सिम कार्ड ब्लॉक करने के लिए बोले ।
जिओ सिम कार्ड ब्लॉक करने का नंबर क्या है?
जिओ सिम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आप 1800 88 99999 का उपयोग करें ।
जियो सिम को ऑनलाइन कैसे ब्लॉक करें?
इसके लिए जियो की वेबसाइट www.myjio.com पर पर जाए उसके बाद Sign In बटन पर क्लिक करें, फिर नीले रंग के Settings icon पर क्लिक या टैप करें। अब Suspend and Resume पर क्लिक करें। एक कारण चुनें कि आप सेवा को क्यों ब्लॉक करना चाहते हैं।
आप यह भी पढ़ें:
- शेयरचैट पर प्रत्येक रेफरल के लिए 40 रुपये कमाए | Sharechat Referral Code
- कॉल क्यों नहीं आ रही है? मोबाइल पर कॉल नहीं आने का कारण और समस्या का समाधान
- एंड्रॉइड पर वीडियो कॉल कैसे करें | Video Calling Setting
- यह नंबर किसके नाम से है – गाड़ी नंबर से पता करे मालिक का नाम
- Ads Exchange क्या है और ऐड देखकर पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी
- अपने मोबाइल फोन में कॉल वेटिंग सेटिंग कैसे करें?
- कॉल फॉरवर्डिंग क्या है? कैसे की जाती है? बंद और चालू करने की पूरी जानकारी
- मेरे मोबाइल में नेट क्यों नहीं चल रहा है – एंड्रॉयड फोन पर इंटरनेट काम नहीं करने पर क्या करें?
आपने क्या सीखा
तो अब आप समझ गए होंगे जिओ सिम बंद कैसे करें, जिओ सिम खो जाने पर बंद कैसे करें, इसके लिए हमने 2 तरीके आपको बताएं आप ऑनलाइन सिम को बंद कर सकते हैं और कस्टमर केयर में कॉल करके सिम बंद करवा सकते हैं jio Sim Block पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
- DND क्या है – How To Activate DND
- Mobile Ki Screen Record Kare
- Stylish Fb Color Codes List for Fb Comment status