इस पोस्ट में हम जानेंगे किसी भी SIM की Call Divert कैसे करें, कॉल डाइवर्ट मोबाइल का बहुत ही कमाल का Feature है इस फीचर के द्वारा आप एक नंबर की कॉल दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं इसे Call forwarding भी कहते हैं।
Jio, Airtel, BSNL, Idea, Vodafone कॉल डायवर्ट कोड अलग-अलग है लेकिन आप इनमें से किसी भी कंपनी का सिम यूज करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है क्योंकि इस पोस्ट में आपको एयरटेल, बीएसएनएल, जिओ, वोडाफोन और आइडिया का Call forwarding number प्रोवाइड किया जा रहा है।
इसका उपयोग करके आप बिना मोबाइल की सेटिंग में जाएं सिर्फ Call Divert USSD Code डायल करके किसी भी नंबर की कॉल दूसरे नंबर पर भेज सकते हैं।
Call Divert/Call forwarding क्या होता है?
यदि आपको नहीं मालूम कॉल डाइवर्ट या फिर कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है तो चलिए पहले इसके बारे में जान लेते हैं कॉल फॉरवर्ड में तीन प्रकार के फीचर होते हैं जिसको आप अपनी सुविधा अनुसार यूज कर सकते हैं निचे हम आपको तीनों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
no answer: यदि आपके नंबर पर कोई भी कॉल करता है उस समय आप किसी जरूरी काम में लगे हुए हैं, ऐसी कंडीशन में आप चाहते हैं कॉल ना उठाने पर वह कॉल किसी दूसरे नंबर पर ट्रांसफर हो जाए ताकि दूसरा व्यक्ति उस कॉल का जवाब दे सके।
not available: यदि आपका मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर रहता है या फिर स्विच ऑफ रहता है उस समय यदि आपके नंबर पर कोई भी कॉल करता है, ऐसी कंडीशन में आप चाहते हैं उस नंबर की कॉल किसी दूसरे नंबर पर ट्रांसफर हो जाए, इसके लिए आप इस फीचर को यूज कर सकते हैं।
Busy: जब आप किसी दूसरे से बात कर रहे होते हैं उसी समय यदि कोई दूसरा व्यक्ति आपके नंबर पर कॉल करता है ऐसी कंडीशन पर आप चाहते हैं उस नंबर की कॉल ऑटोमेटिक ही किसी दूसरे नंबर पर ट्रांसफर हो जाए तो आप फीचर का यूज कर सकते हैं।
तो हमने आपको बता दिया है कॉल का उतर नहीं मिलने पर या फिर मोबाइल स्विच ऑफ होने पर, कवरेज क्षेत्र से बाहर होने पर नंबर नंबर व्यस्त होने पर Call Divert Feature का यूज कर सकते हैं।
कॉल फॉरवर्डिंग फीचर के द्वारा आप एक ही मोबाइल पर कई नंबर की कॉल प्राप्त कर सकते हैं, मान लीजिए आपके पास Airtel, Idea, Vodafone, BSNL और Jio की 5 सिम कार्ड है। आप चाहते हैं इनमें से किसी भी सिम कार्ड पर कोई भी कॉल करें तो वह कॉल एक ही नंबर पर जाए तो आप ऐसा कर सकते हैं और एक ही नंबर पर उसको रिसीव करके उसका जवाब दे सकते हैं।
किसी भी SIM की Call Divert कैसे करें – Jio, Airtel, BSNL, Idea, Vodafone
जैसा कि हमने आपको पहले बताया था बीएसएनएल, एयरटेल, आइडिया ,वोडाफोन और जिओ सिम कार्ड की Call forward करने का कोड अलग-अलग है, कॉल फॉरवर्ड कोड के अलावा आप अपने मोबाइल की सेटिंग से भी call divert service को Activate और Deactivate कर सकते हैं।
यदि आप अपने नंबर पर कॉल डाइवर्ट एक्टिवेट करना चाहते हैं या फिर डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं, Airtel, Idea, Vodafone, BSNL Jio सिम की कॉल डाइवर्ट कैसे करें, इसके बारे में हम पहले ही विस्तार से पोस्ट लिख चुके है आप इनमें से जिस कंपनी का सिम कार्ड यूज उसी पोस्ट को ओपन करके जान सकते हैं कॉल डाइवर्ट कैसे किया जाता है।
- BSNL SIM की Call Divert कैसे करें?
- Airtel SIM की Call Divert कैसे करें?
- IDEA SIM की Call Divert कैसे करें?
- VODAFONE SIM की Call Divert कैसे करें?
- JIO SIM की Call Divert कैसे करें?
मुझे उम्मीद है ऊपर दी गई पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह से समझ गए होगे Airtel, Idea, Vodafone BSNL और JIO Number की कॉल फॉरवर्ड कैसे करें, किसी भी SIM की Call Divert करने के लिए आप अपने मोबाइल की सेटिंग का उपयोग कर सकते हैं या फिर USSD CODE के द्वारा बिना मोबाइल की सेटिंग में जाएं कॉल डाइवर्ट सर्विस को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
कॉल डिटेल
आप इसे पढ़े: किसी भी सिम नंबर का कॉल डिटेल कैसे निकाले
I am sim block ho chuki hai sar main Apne sim ko unlock karna chahta hun please 9950102876
इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें और फॉलो करें: Sim का PUK Code कैसे पता करें