Lava Keypad Mobile Ko Kaise Reset Kare यदि आप लावा Keypad mobile यूजर है और लावा कीपैड मोबाइल को हार्ड रिसेट करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है Mobile Hard Reset करने से कई समय से ठीक हो सकती है Mobile को Hard Reset करने से मोबाइल उसी कंडीशन में आ जाता है जिस कंडीशन में आपने मोबाइल को खरीदा था।
Lava Keypad Mobile को फैक्ट्री रिसेट करने के लिए आपको सिक्योरिटी कोड की जरूरत पड़ेगी इसलिए इस पोस्ट में हम आपको लावा कीपैड मोबाइल के सभी सिक्योरिटी कोड और मोबाइल को हार्ड रिसेट करने का तरीका बता रहे हैं।
Lava Keypad Mobile Ko Kaise Reset Kare?
Lava Keypad Mobile Default Code – 4321, 1122, 3344, 1234, 5678
keypad mobile ka password kaise tode hindi लावा कीपैड मोबाइल को हार्ड रिसेट करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1 : सबसे पहले अपने मोबाइल को ON करें।
स्टेप 2 : अब मोबाइल की Settings के अंदर जाए।
स्टेप 3 : अब Reset Factory Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4 : अब आपसे Security Code मांगा जाएगा, Security Code 4321, 1122, 3344, 1234, 5678 है इनमें से एक-एक करके सभी कोड को ट्राई कर सकते हैं, इनमें 1 कोड आपके मोबाइल पर जरूर काम करेगा और आपका मोबाइल सफलतापूर्वक हार्ड रिसेट हो जाएगा
लावा कीपैड मोबाइल को रिसेट करने की जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
- Android Mobile का Backup कैसे ले – Mobile का Full Backup लेने का सरल तरीका
- Mp3 Gane Par Photo Lagane Wala App – Software Download
- All Smartphone – Mobile – Company Customer Care Number Toll Free 2020