Phone Ka Lock Kaise Tode भुल जाये तो पासवर्ड तोड़ने के 3 आसान तरीके 2024

Phone Ka Lock Kaise Tode, मोबाइल का पासवर्ड कैसे तोड़े : कई बार हम एंड्राइड मोबाइल में पासवर्ड लगाकर भूल जाते हैं जिसके कारण फोन को अनलॉक नहीं कर पाते हैं और ना ही कोई जरूरी काम कर पाते हैं ।

यदि आप भी अपने मोबाइल का पासवर्ड भूल गए हैं या फिर आपको ऐसा लगता है कभी भी भविष्य में आप मोबाइल का पासवर्ड भूल सकते हैं तो इस पोस्ट में हम एंड्राइड फ़ोन का पासवर्ड भुल जाये तो क्या करे – मोबाइल का पासवर्ड तोड़ने का 3 आसान तरीके बताएंगे, आप बहुत ही आसानी से Pattern Lock, Pin Code, Password, Gmail, Google, Hard Reset , All Lock Remove कर सकते है ।

Phone Ka Lock Kaise Tode भुल जाये तो पासवर्ड तोड़ने के 3 आसान तरीके

mobile phone ka lock kaise tode

मोबाइल पासवर्ड भूल जाने पर मोबाइल को अनलॉक करने के कई तरीके हैं आप सर्विस सेंटर जाकर या फिर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर जाकर मोबाइल में न्यू सॉफ्टवेयर डलवा कर अनलॉक कर सकते हैं ।

लेकिन हम आपको सबसे सुरक्षित और सरल तरीका बता रहे हैं इसके लिए आपको ना ही सर्विस सेंटर जाने की जरूरत है और ना ही ₹1 खर्च करने की जरूरत है आप घर बैठे अपने एंडॉयड मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं चलिए शुरू करते हैं, Kisi Phone ka Pattern Kaise Tode ।

गूगल अकाउंट से एंड्राइड फ़ोन का पासवर्ड पासवर्ड रिसेट करें

  • यह सबसे सरल और आसान तरीका है इसमें आप बिना अपने डेटा को खोये बिना मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं ।
  • जब आप कई बार गलत पासवर्ड डालते हैं तो मोबाइल 30 सेकंड के लिए लॉक हो जाता है ।
  • उसके बाद आपको Forgot Password का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे ।
  • फिर आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डालने के लिए बोला जाएगा इसमें आप हो वही ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें जो गूगल प्ले स्टोर में यूज करते हैं।
  • उसके बाद आपको Set new password का ऑप्शन मिल जाएगा ।

लेकिन यह तरीका सभी मोबाइल में काम नहीं करता है इसके लिए हम आपको दूसरा तरीका बता रहे हैं यदि यह तरीका आपके मोबाइल में काम नहीं करता है तो आप निम्न तरीके को यूज कर सकते हैं ।

dr.fone – Screen Unlock (Android) के द्वारा Screen/PIN Password को Unlock करे

यह भी एंड्राइड मोबाइल का पासवर्ड तोड़ने का सुरक्षित तरीका है इसमें भी आप बिना अपने डेटा का लोस किए बिना मोबाइल का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं लेकिन इस तरीके को आजमाने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो निम्न टिप्स को फॉलो करें, How to Unlock Android Password Without Losing Data in Hindi ।

Download Screen Unlock Software

 सबसे पहले Android Data Recovery Software को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके इंस्टॉल करें

Connect mobile to computer.

सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के बाद USB केबल के द्वारा अपने मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करें ।

Select Unlock option

unlock Mobile

अब सॉफ्टवेयर को ओपन करें, सॉफ्टवेयर का ओपन करते ही आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको unlock पर क्लिक करना है।

Set Your Phone to Download Mode

Set Your Phone to Download Mode

अब अपने मोबाइल में डाउनलोड मॉड सेट करने के लिए स्क्रीन में दिखाए गए संकेतों का पालन करना है सबसे पहले मोबाइल को पावर ऑफ बटन दबा कर स्विच ऑफ करना है उसके बाद वॉल्यूम डाउन + होम बटन + पावर बटन को एक साथ दबाये फिर वॉल्यूम बटन को दबाकर रखें, जब तक की डाउनलोड मोड में प्रवेश न हो जाए। फ़ोन डाउनलोड मोड में आने के बाद आपका डाटा रिकवरी होना स्टार्ट हो जाएगा और डाउनलोड पैकेज कंप्लीट डाउनलोड होने के बाद बिना डाटा गवाएं mobile password unlock/reset हो जाएगा ।

Wipe Data/ Factory Reset के द्वारा मोबाइल का लॉक तोड़े

मोबाइल लॉक तोड़ने का यह सबसे आसान तरीका है, लेकिन इसमें आपके मोबाइल के सभी डाटा डिलीट हो जाएंगे, जैसे फोटो, वीडियो, MP3 गाने, कांटेक्ट नंबर, यह तरीका अजमाने से पहले अपने मोबाइल से मेमोरी कार्ड बाहर निकाल ले, क्योंकि कभी-कभी Wipe Data/ Factory Reset के द्वारा मेमोरी कार्ड के डाटा भी डिलीट हो जाते हैं, हालांकि यह बहुत ही कम होता है, लेकिन मेमोरी कार्ड को बाहर निकालना ही ठीक है ।

स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल को Switch off  करे ।

स्टेप 2: अब मोबाइल के “Power Key + Home + Volume Down Key” इन तीनो बटन को एक साथ दबाये ।

यदि आपके मोबाइल में Home बटन नहीं तो Volume UP + Power Key या Volume Down + Power Key दबाये

Wipe Data/ Factory Reset

स्टेप 3: उसके बाद मोबाइल रिकवरी मोड में आ जाएगा और आपका आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Wipe Data/ Factory Reset ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए Volume up, volume down बटन का उपयोग करें और OK करने के लिए Power button का उपयोग करें ।

स्टेप 4: फिर स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आए और Yes delete all user data सेलेक्ट करके OK करें ।

स्टेप 5: अब reboot system now सेलेक्ट करके OK करें कुछ देर में मोबाइल स्विच ऑफ हो कर ऑन हो जाएगा और आप देखेंगे आपके मोबाइल का लॉक टूट चुका है।

इस प्रकार से आप मोबाइल पासवर्ड भूल जाने पर किसी भी एंड्राइड मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं, इस पोस्ट में मोबाइल लॉक तोड़ने के 3 तरीके बताएं है किसी भी एक को आजमा कर एंड्राइड मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं ।

मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे, एंड्राइड फ़ोन का पासवर्ड भुल जाये तो क्या करे, Android Phone ka Pattern Lock Kaise Tode, पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

16 COMMENTS

  1. Phon ka lock ek bhi tarike se khul hi nahi raha he kitna try kiya fir bhi ho hi nahi raha he mera real me ka phon he phir bhi koi nam nishan nahi ho raha he or to or 240 second tak pahuch gya he

  2. Vivo phone m pattern lock hai, sim daalke apka no. Likh k, co select karke Kiya koi pattern lock nahi show Kiya, open hota hai page kais lock tode alag alag tareeke. Pattern lock nahi show hua ,kya kare aur kaise