बिना डाटा डिलीट किए मोबाइल का प्राइवेसी पासवर्ड रिसेट कैसे करें? 2024

क्या आप अपने मोबाइल का Privacy Password भूल गए हैं और किसी भी ऐप या फोटो, वीडियो को ओपन नहीं कर पा रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी, आप 2 तरीके से अपने मोबाइल का privacy lock password reset कर सकते हैं, वह भी मोबाइल को रिसेट किए बिना यानी मोबाइल का डाटा डिलीट किए बिना आप प्राइवेसी पासवर्ड बदल सकते हैं ।

मोबाइल पर प्राइवेसी पासवर्ड क्या होता है?

बिना डाटा डिलीट किए मोबाइल का प्राइवेसी पासवर्ड रिसेट कैसे करें?

मोबाइल का प्राइवेसी पासवर्ड आपको मोबाइल पर फोटो वीडियो और एप्स को लॉक करने की अनुमति प्रदान करता है, ताकि कोई भी आपकी इजाजत के बिना उसको ओपन ना कर सके, लेकिन कभी-कभी यूजर प्राइवेसी पासवर्ड भूल जाता है और वह खुद भी अपने प्राइवेट ऐप, फोटो और वीडियो को ओपन नहीं कर पाता है, अपनी प्राइवेसी छुपाने के लिए, मोबाइल का प्राइवेसी पासवर्ड काफी मददगार साबित होता है ।

अपने मोबाइल का प्राइवेसी पासवर्ड रिसेट कैसे करें?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया हम आपको प्राइवेसी पासवर्ड रिसेट करने के 2 तरीके बता रहे हैं, पहला तरीका security question के द्वारा, आपको मालूम होगा जब आप प्राइवेसी पासवर्ड सेट करते हैं, तो गूगल आपसे security question सेट करने के लिए कहता है, उन्हीं security question का उत्तर देकर आप अपने मोबाइल का प्राइवेसी पासवर्ड बदल सकते हैं ।

दूसरा तरीका ईमेल आईडी पर OTP प्राप्त करके, आप रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर OTP प्राप्त करके प्राइवेसी पासवर्ड बदल सकते हैं, रजिस्ट्री ईमेल आईडी वह होता है जिसके द्वारा आप गूगल प्ले स्टोर पर लॉगिन करते हैं ।

मोबाइल का Privacy Password बदलने का तरीका

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings में जाएं, वहां पर Privacy and Password को ढूंढना और चुनना होगा। इसके लिए आपको Settings > Security > Privacy & App Encryption >Privacy Password पर जाना होगा। या Settings > Lock screen & password > Privacy protection password
  • वहां पर आपको Privacy Password विकल्प मिलेगा उस पर टैप करें। अब वहां कुछ भी पासवर्ड दर्ज करें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह गलत है या नहीं।
Privacy Password
  • अब नीचे की तरफ आपको Forget password का विकल्प मिलेगा उस पर टैप करें।
  • Forget password पर क्लिक करने के बाद आपको 2 ऑप्शन मिलेगा, Reset From Security Question और Reset Through Security Email Address इनमें से किसी भी एक को सेलेक्ट करके आप अपने मोबाइल का प्राइवेसी पासवर्ड चेंज कर सकते हैं ।

Security Question के द्वारा प्राइवेसी पासवर्ड कैसे बदले?

  • इसके लिए आपको Forget password पर क्लिक करके Reset From Security Question पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको Security Question दिखाई देंगे, Privacy Lock Set करते समय आपने, कौन-कौन से Security Question को किया था और उसका क्या उत्तर दिया था उसी के अनुसार उसका उत्तर टाइप करके DONE बटन पर क्लिक करें ।
  • 3 सही Security Question का उत्तर देने के बाद आपके पास new password set करने का ऑप्शन आ जाएगा, उसके बाद आप अपने अनुसार कोई भी नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं, उसके नीचे other encryption methods पर क्लिक करके आप, encryption methods भी चेंज कर सकते हैं ।

Security Email Address के द्वारा प्राइवेसी पासवर्ड चेंज कैसे करें

  • इसके लिए आपको Forget password पर क्लिक करके Reset Through Security Email Address पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपके रजिस्ट्री ईमेल आईडी का पहला और लास्ट अक्षर आपको दिखाई देगा, और आपको full email address टाइप करने के लिए बोला जाएगा, जिस ईमेल आईडी के द्वारा आप गूगल प्ले स्टोर पर लॉगइन करते हैं, जो मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है उस ईमेल आईडी का फुल नाम टाइप करके DONE बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद उसके बाद उस Email ID को ओपन करें
  • वहां पर आपको और OTP दिखाई देगा, उसको मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई दे रहे है बॉक्स में टाइप कर कर के Reset password बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद मोबाइल की स्क्रीन पर आपको set new privacy password करने का ऑप्शन दिखाई देगा, आप अपने मोबाइल का New privacy password set कर सकते हैं

मोबाइल का प्राइवेसी पासवर्ड कैसे तोड़े वीडियो

भूल जाने पर अपने मोबाइल का प्राइवेसी लॉक तोड़ने के लिए, आप नीचे दिए गए वीडियो का अनुसरण भी कर सकते हैं, जिसमें ईमेल आईडी और सिक्योरिटी क्वेश्चन के द्वारा लॉक तोड़ने का तरीका बताया गया है ।

मुझे उम्मीद है अब आप जान गए हैं, बिना डाटा डिलीट किए मोबाइल का प्राइवेसी पासवर्ड रिसेट कैसे करें? इस प्रकार से कभी भी आप अपने मोबाइल का प्राइवेसी पासवर्ड भूल जाते हैं तो उसको रिसेट कर सकते हैं, इस पोस्ट में हमने प्राइवेसी पासवर्ड रिसेट स्क्रीनशॉट शामिल नहीं किया है क्योंकि प्राइवेसी स्क्रीन पर, स्क्रीनशॉट लेने की अनुमति नहीं है ।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here