Nokia Keypad Phone Lock Kaise Tode, Master Reset Code, Factory Reset Code : कई बार हम अपने मोबाइल में लॉक पासवर्ड लगाकर भूल जाते हैं जिसकी वजह से हम मोबाइल को अनलॉक नहीं कर पाते हैं और हमें Mobile Repairing की Shop पर जाना पड़ता है जिससे हमारा समय तो बर्बाद होता ही है साथ ही साथ पैसे भी खर्च होते हैं।
लेकिन आपको Master Reset Code, Factory Reset Code के बारे में मालूम है तो आप बिना दुकान पर जाए खुद घर पर ही मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं, मोबाइल का लॉक तोड़कर पहले जैसा बना सकते हो।
यदि आप Nokia Phones यूजर हैं आपका Mobile Lock हो गया है या फिर आप अपने Mobile को Format Factory Reset करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम Nokia Mobile Unlock Code, Security Code, Factory Reset Code, Master code शेयर कर रहे है
साथ ही आपको नोकिया कीपैड मोबाइल को Unlock reset करने का तरीका भी बता रहे हैं जिसके द्वारा आप बिना दुकान पर जाए और बिना पैसे खर्च किए बिना अपने मोबाइल को factory reset कर सकते हैं।
Nokia Keypad Phone Ka Lock Kaise Tode
सभी नोकिया कीपैड मोबाइल का Default Code 12345 होता है आपके पास कोई भी नोकिया का कीपैड मोबाइल हो आप इस कोड को ट्राई करें।
keypad mobile ka password kaise tode hindi
- नोकिया मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करने के लिए मोबाइल की Settings में जाएं,
- फिर Factory Settings में जाये,
- फिर आपसे पासवर्ड मागा जायेगा 12345 डाले,
- अब Delete Data And Restore को सेलेक्ट करके OK करे,
Normal Reset Code – Reset All Settings Code *#7780#
Deep Reset – Dial *#7370# Reset All Settings And Delete Mobile Data
Nokia Symbian 60 V1 (7650, 3650, 3600, 3620, 3660, N-Gage) के लिए *#7780#*#7370# का उपयोग करे।
इस कोड का उपयोग करके आप बिना मोबाइल की सेटिंग में जाए नोकिया कीपैड मोबाइल को रिसेट कर सकते हैं यह कोड आपके उस समय बहुत काम आ सकता है जब आप अपना सिक्योरिटी कोड चेंज कर देते हैं।
और सिक्योरिटी कोड भूल जाते हैं लेकिन इस कोड का उपयोग करने से आपको सिक्योरिटी कोड की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप बिना सिक्योरिटी कोड और बिना मोबाइल की सेटिंग में जाए मोबाइल को रिसेट कर सकते हैं।
उसके बाद सफलतापूर्वक आपका मोबाइल फैक्ट्री रिसेट हो जाएगा और उसी कंडीशन में आ जाएगा जिस कंडीशन में आपने मोबाइल का खरीदा था Nokia Phones Secret Codes: Format Hard Reset – Master code के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।
आप यह भी पढ़े:
- Android Mobile का Backup कैसे ले – Mobile का Full Backup लेने का सरल तरीका
- Mp3 Gane Par Photo Lagane Wala App – Software Download
- All Smartphone – Mobile – Company Customer Care Number Toll Free
तो अब आप समझ गए होंगे फैक्ट्री रिसेट करके नोकिया कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ते हैं इस पोस्ट में हमने आपको नोकिआ कीपैड मोबाइल को रिसेट करने का तरीका और मास्टर कोड, सिक्योरिटी कोड के बारे में बताएं।
Nokia Keypad Phone Lock Kaise Tode पोस्ट पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
My N80 lock code password forget
Noting show on secren only show
Lock code
What I do plz tell me
आप इस पोस्ट को पढ़ें और फॉलो करें, गूगल के द्वारा मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े