PhonePe से रिचार्ज कैसे पता करे सबसे सरल तरीका 2024

इस पोस्ट में आपको बताएंगे PhonePe से रिचार्ज कैसे पता करे यदि आप जानना चाहते हैं एयरटेल का रिचार्ज कौन कौन सा है, बीएसएनएल का रिचार्ज कौन कौन सा है आइडिया – वोडाफोन का रिचार्ज कौन कौन सा है और जिओ में अभी कौन-कौन से रिचार्ज चल रहे हैं इसकी जानकारी आप PhonePe एप्लीकेशन के द्वारा जान सकते हैं।

PhonePe क्या है?

PhonePe se recharge kaise pata kare

PhonePe एक भारतीय E-commerce payment system और Digital wallet कंपनी है जिसका मुख्यालय बैंगलोर, भारत में है इसकी स्थापना दिसंबर 2015 में समीर निगम और राहुल चारी द्वारा की गई थी PhonePe ऐप अगस्त 2016 में लाइव हुआ और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस ( UPI ) पर बनाया गया पहला भुगतान ऐप है।

PhonePe ऐप 11 से अधिक भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है फोनपे का उपयोग करते हुए, उपयोगकर्ता पैसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं, डीटीएच , रिचार्ज मोबाइल, डेटा कार्ड , उपयोगिता भुगतान कर सकते हैं, सोना खरीद सकते हैं और ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी कर सकते हैं इसके अलावा भी बहुत कुछ PhonePe ऐप आपके द्वारा कर सकते हैं इस पोस्ट पर हम आपको PhonePe ऐप के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज प्लान देखने का तरीका बता रहे हैं।

रिचार्ज कैसे देखे Google pay से सरल तरीका

PhonePe से रिचार्ज कैसे पता करे

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe को ओपन करे।

स्टेप 2: अब आप रिचार्ज प्लान देखना चाहते हैं या फिर अपने मोबाइल को रिचार्ज करना चाहते हैं इसके लिए Mobile Recharge ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है आप जिस भी कंपनी का मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं जैसे एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, बीएसएनएल कोई भी।

स्टेप 4: मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आपको ऑपरेटर और Circle सेलेक्ट करना है।

स्टेप 5: अब इंटर अमाउंट में आप किसी भी रिचार्ज की राशि डालकर उसको सर्च कर सकते हैं लेकिन आप सभी रिचार्ज देखना चाहते हैं इसके लिए नीचे View plan बटन पर क्लिक करें, View plan क्लिक करते ही सभी रिचार्ज की केटेगरी आपको दिखाई देगी जैसे Popular, Full Talktime, 2G/3G/4G Data Special Recharge, Roaming, TopUp इनमें से आप किसी भी कैटेगरी पर क्लिक करके सभी रिचार्ज चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं आपके लिए कौनसा रिचार्ज बेस्ट है।

तो अब आप जान गए हैं PhonePe से रिचार्ज कैसे पता करे यह एक ऐसी App है जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल को रिचार्ज करने से पहले चेक कर सकते हैं, रिचार्ज कौन-कौन से हैं, छोटा रिचार्ज कौन सा है, बड़ा रिचार्ज कौन सा है, वैलिडिटी रिचार्ज, फ्री कॉलिंग रिचार्ज, डाटा रिचार्ज सभी की जानकारी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप चेक कर सकते हैं।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here