सिम लॉक बंद कैसे करें? कीपैड, एंड्रॉइड, आईफोन

SIM Lock Band Kaise Kare: इस पोस्ट में आपको बताएंगे सिम लॉक बंद कैसे करें? कीपैड, एंड्रॉइड, आईफोन, यदि आपने मोबाइल में सिम लॉक लगा कर रखा है और मोबाइल को बंद करके चालू करेंगे तो आपसे सिमपिन पूछा जायेगा, तीन बार गलत पिन डालने से आपका सिम कार्ड ब्लॉक हो सकता है क्योंकि आज 3-4 साल से कम उम्र के बच्चे भी गेम खेल रहे हैं.

लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम मोबाइल को अनलॉक कैसे करना है सिम पिन क्या है जाने अनजाने में कोई भी गलत key दबाने से सिम कार्ड लॉक होने का खतरा बना रहता है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप  मोबाइल में सिम कार्ड लॉक को डिसएबल कर सकते है, तो चलिए सिख लेते है Android, iPhone, keypad मोबाइल में सिम लॉक बंद कैसे करें.

सिम लॉक क्या है?

Sim Card Lock Kaise Disable Kare

सिम कार्ड लॉक, सिम कार्ड की सिक्योरिटी के लिए बनाया गया  बहुत ही कमाल का फीचर है इसको इनेबल करने के बाद यदि आप अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके ऑन करते हैं तो आपसे Sim Pin पूछा जाता है.

Sim Pin 4 अंको का होता है Sim Lock Enable/Disable करने के लिए Sim Pin की जरूरत होती है आप इसको बदल भी सकते हो, सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी का Sim Pin अलग अलग होता है 3 बार गलत पिन डालने पर Sim Card Block हो जाता है और PUK Code पूछता है.

नीचे हम आपको सभी Mobile Network Companies के Default SIM PIN  बता रहे हैं अपने Mobile Network Company पर क्लिक करके आप अपना Sim Pin जान सकते हैं.

यदी आप चाहते है मोबाइल स्विच ऑफ और पावर बंद करने पर पीयूके नंबर ना पूछें तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करे

एंड्रॉयड में सिम लॉक बंद कैसे करे?

  1. सबसे पहले अपना मोबाइलकी सेटिंग में जाएं.
  2. अब Security पर क्लिक करें.
  3. अब अपना Sim सेलेक्ट करे.
  4. फिर Set up Sim Card Lock आप्शन पर क्लिक करे.
  5. अब Lock Sim Card के आगे Button पर क्लिक करे.
  6. फिर आएक पॉपअप ओपन होगा उसमे अपना Sim Pin डाल कर OK करे, आपके मोबाइल पर sim लॉक बंद हो गया है.

IPhone में Sim Pin Lock कैसे बंद करें?

IPhone Sim pin Disabled
  • Mobile की सेटिंग्स खोलें, 
  • अब Sim pin पर क्लिक करें
  • रेडियो बटन चुनें हरे रंग का संकेत देता है (चालू स्थिति में)
  • अब PUK कोड अनलॉक करते समय आपने जो पिन बनाया था वह डाले और OK करे उसके बाद यह ऑफ़ मोड में बदल जायेगा, और कभी भी मोबाइल ऑफ करने के बाद sim पिन नहीं पूछेगा.

Keypad Mobile पर Sim Pin Lock Disabled कैसे करे

  1. मोबाइल में Settings पर क्लिक करें,
  2. अब Security पर क्लिक करे ,
  3. Pin Lock पर क्लिक करें,
  4. अब अपना Mobile पिन दर्ज करें, पिन दर्ज करने के बाद तुरंत आपकी सिम सुरक्षा स्वचालित रूप से OFF मोड में चली जाएगी
  5. सीम लॉक बंद करने के लिए Sim Lock पर क्लिक करे,
  6. अपना Sim Pin डाल कर Ok करे.

इस प्रकार से आप अपने मोबाइल पर सिम कार्ड लॉक को बंद कर सकते हैं और सिम कार्ड को ब्लॉक होने से बचा सकते हैं मुझे उम्मीद है सिम लॉक बंद कैसे करें? कीपैड, एंड्रॉइड, आईफोन की जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.     

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here