State Bank Of Mysore (SBM) Balance Kaise Check Kare

State Bank Of Mysore (SBM) Balance Kaise Check Kare {Balance Check Missed Call Number स्टेट बैंक ऑफ मैसूर भी अपने ग्राहकों को बैलेंस चेक करने की कई सुविधा प्रदान करता है, जैसे Mobile Banking, Net Banking Online, Missed Call Number आदि लेकिन इनमें से सबसे आसान और सरल तरीका है मिस कॉल के द्वारा बैलेंस चेक करना, क्योंकि इसमें आपको न तो किसी इंटरनेट की जरूरत होती है और ना ही किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन की जरूरत होती है, केवल आप अपने कीपैड मोबाइल से ही मिस कॉल देकर बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड होना चाहिए फिर उस नंबर पर यह सर्विस एक्टिवेट होना चाहिए, यदि आपका नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है लेकिन यह सर्विस आपके मोबाइल पर एक्टिवेट नहीं है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर यह सर्विस एक्टिवेट करना पड़ेगा इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

State Bank Of Mysore (SBM) Balance Kaise Check Kare {Balance Check Missed Call Number

State Bank Of Mysore (SBM) Miss Call Service Activate Kaise Kare

इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए अपने SBM रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज करें मैसेज बॉक्स में REGSBM <space> Account-no टाइप करें फिर इसको 09223488888 पर सेंड करें कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपको बता दिया जाएगा आपके मोबाइल नंबर पर miss call service एक्टिवेट हुआ है या नहीं हुआ है।

यानी पहले आपको बड़े अक्षरों में REGSBM लिखना है उसके बाद स्पेस छोड़ना है फिर अपना अकाउंट नंबर टाइप करना है उसके बाद इसको 09223488888 नंबर पर सेंड करना है।

State Bank Of Mysore (SBM) Balance Kaise Check Kare {Balance Check Missed Call Number

जब आपके नंबर पर miss call service activate हो जाए तो मिस कॉल देकर बैलेंस चेक करने के लिए अपने मोबाइल नंबर से 09223766666 डायल करें एक बार कॉल लगने के बाद ऑटोमेटिक कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा उसके बाद SMS आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी।

इसी प्रकार मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए 09223866666 नंबर डायल करें उसी प्रकार एक बार कॉल लगने के बाद ऑटोमेटिक कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा फिर आपके मोबाइल पर एक मैसेज आए मैसेज आएगा जिसमें लास्ट 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी होगी तो इस प्रकार से आप मिस कॉल देकर अपना अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

State Bank Of Mysore (SBM) Balance Kaise Check Kare {Balance Check Missed Call Number पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी मिस कॉल देकर स्टेट बैंक ऑफ मैसूर बैंक का बैलेंस चेक कर सके।

जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं। जीवन में कई असफलताएं ऐसे लोग होते हैं जिन्हें इस बात का अहसास ही नहीं होता कि जब उन्होंने हार मान ली तो वे सफलता के कितने करीब थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!