VI SIM का बैलेंस कैसे ट्रांसफर करे 2024

इस पोस्ट में आपको बताएंगे, VI SIM का बैलेंस कैसे ट्रांसफर करे, यदि आपके किसी परिवार के सदस्य के मोबाइल में टॉकटाइम बैलेंस नहीं है तो आप उसके नंबर पर अपने वि मोबाइल से बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। इसी प्रकार यदि आपके मोबाइल में बैलेंस ना हो तो आप अपने दोस्त या किसी भी फैमिली मेंबर को आपके मोबाइल में बैलेंस ट्रांसफर भेजने लिए बोल सकते हैं।

VI Balance Transfer करने के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि जिसको आप बैलेंस ट्रांसफर कर रहे हैं उसका नंबर भी VI का ही होना चाहिए यानी वोडाफोन और आइडिया का होना चाहिए इस बात को तो आपको मालूम ही होगा वोडाफोन और आइडिया दोनों साथ में मिलकर काम कर रहे हैं, अब दोनों ने ही यह सिम निकाला है जिसका नाम VI रखा गया है।

VI SIM का बैलेंस कैसे ट्रांसफर करे?

Vi Balance Kaise transfer kare

बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए आपकी सिम के अंदर कम से कम ₹10 का बैलेंस होना चाहिए तभी आप बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। आप किसी को भी ₹10 ₹20 ₹15 और ₹50 तक का बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको vi सिम से बैलेंस ट्रांसफर करने का नंबर और USSD Code बता रहे जिसको डाले डायल करके आप टॉकटाइम बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं तो ज्यादा टाइम ना लेते हुए चलिए जान लेते हैं बैलेंस ट्रांसफर करने का कोड कौन सा है और इसको कैसे यूज करना है।

VI बैलेंस ट्रांसफर कोड और नंबर

  • अपने VI मोबाइल से *151*Amount*Receiver Mobile Number# डायल करें
  • या *131*Amount*Receiver Mobile Number#

अमाउंट में आप कितना बैलेंस भेजना चाहते हैं वह टाइप करें और रिसीवर में वह मोबाइल नंबर डालें जिसे आप बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसके बाद आपका बैलेंस सफलतापूर्वक उस मोबाइल पर ट्रांसफर हो जाएगा।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here