VI में DND Service Activate और Deactivate कैसे करे? 2024

इस पोस्ट में हम जानेंगे VI में DND Service Activate और Deactivate कैसे करे? DND का फुल फॉर्म Do Not Disturb होता है जिसको एक्टिवेट करने के बाद कंपनी की तरफ से आने वाली कॉल और एसएमएस बंद हो जाएंगे, यानी आपके पास कंपनी की तरफ से ऐसी बहुत सी कॉल और एसएमएस आती है जो आपके किसी भी काम की नहीं है।

इन कॉल और एसएमएस को आप बंद कर सकते है, डीएनडी सर्विस एक्टिवेट करने से कंपनी के फालतू और कॉल एसएमएस आने बंद हो जाते हैं, उसके बाद कभी भी आप इन कॉल और एसएमएस को प्राप्त करना चाहते हैं तो डीएनडी सर्विस डीएक्टिवेट कर के फिर से चालू कर सकते है।

DND के प्रकार:

VI Me DND Activate Aur Kaise Deactivate Kare

DND Service दो तरह की होती है।

Full DND : इसमें कंपनी की तरफ से आने वाली वाले सभी कॉल और sms को बंद कर सकते हैं।

Partial DND : इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार कैटेगरी चुन सकते हैं कौन-कौन सी कैटेगरी के SMS, Call आना चाहिए और किस कैटेगरी का नहीं आना चाहि।

Partial DND केटेगरी

नीचे दी गई केटेगरी में आप अपने हिसाब से चुनाव कर सकते हैं

  1. Banking, Insurance, Credit Cards, Financial Products
  2. Real State
  3. Education
  4. Health
  5. Consumer Goods & Automobiles
  6. Communication, Broadcasting, Entertainment, IT
  7. Tourism

SMS के द्वारा VI नंबर पर DND कैसे Activate करें?

SMS भेज कर अपने अपने नंबर पर DND activate करने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें START 0 ध्यान रहे START आपको कैपिटल लेटर यानी बड़े अक्षरों में लिखना है। फिर DND Service Number 1909 पर सेंड करे, आपके नंबर पर Full DND activate हो जाएगा और कंपनी की तरफ से आने वाले कॉल/ मैसेज बंद हो जाएंगे।

यदि आप कुछ ही कैटेगरी के कॉल मैसेज बंद करना चाहते हैं तो ऊपर दी गई कैटेगरी में जिस भी category का बंद करना है तो उस category का नंबर ऐड करना है, जैसे मान लीजिए आपको Banking, Insurance, Credit Cards, Financial Product के कॉल / एसएमएस बंद करना है तो START 1 टाइप करके सेंड करना है।

  • Banking, Insurance, Credit Cards, Financial Products के लिए START 1 Send To 1909
  • Real State के लिए START 2 Send To 1909
  • Education के लिए START 3 Send To 1909
  • Health के लिए START 4 Send To 1909
  • Consumer Goods & Automobiles के लिए START 5 Send To 1909
  • Communication, Broadcasting, Entertainment, IT के लिए START 6 Send To 1909
  • Tourism के लिए START 7 Send To 1909
  • full DND के लिए START 0 टाइप करके सेंड करना है।

इस प्रकार से जिस भी केटेगरी पर DND Service Activate करना चाहते हैं उसको चुन सकते हैं।

Call करके VI नंबर पर DND कैसे Activate करे?

कॉल के द्वारा DND Service Activate करने के लिए आपको 1909 पर कॉल करना है फिर IVR द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करना है इसके अलावा कस्टमर केयर में कॉल करके भी Do Not Disturb (DND) सेवा शुरू करवा सकते हैं।

इस प्रकार से आप ऐसे मैसेज भेज कर और कॉल के द्वारा अपने नंबर पर डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट, डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

DND Deactivate कैसे करें?

अपने नंबर पर कंपनी की कॉल और मैसेज फिरसे प्राप्त करने के लिए SMS के द्वारा आप Do Not Disturb (DND) को Deactivate भी कर सकते हैं इसके लिए आपको STOP लिखकर 1909 पर मैसेज करना है।

उसके बाद आपके नंबर पर Do Not Disturb (DND) Service deactivate हो जाएगा और कंपनी की तरफ से फिर से कॉल / मैसेज आने शुरू हो जाएंगे तो इस प्रकार से आप मैसेज के द्वारा अपने नंबर VI पर डीएनडी सर्विस को बंद और चालू कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें:

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here