Vivo Y17 को अनलॉक रिसेट कैसे करें

Vivo Y17 Ko Unlock Kaise Kare : क्या आप Vivo Y17 का पासवर्ड भूल गए हैं, इसलिए Vivo Y17 को अनलॉक नहीं कर पा रहे हैं, या फिर अपने Vivo Y17 को फास्ट बनाने के लिए रिसेट करना चाहते हैं, आप अपने मोबाइल को बेच रहे हैं, इसलिए, Vivo Y17 फोन के सभी डाटा डिलीट करना चाहते हैं, तो इस गाइड में Hard Reset Key, Master Reset Code और Settings के द्वारा Vivo Y17 को रिसेट करने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है ।

Vivo Y17 Ko Unlock Kaise Kare

चरण 1 : सबसे पहले ऑन/ऑफ बटन दबाकर Vivo Y17 Mobile को बंद कर देना है।

चरण 2 : उसके बाद Volume Up + Power button बटन को एक साथ दबा कर रखें, जब स्क्रीन पर Vivo Y17 का लोगों दिखाई दे तो Power ON/OFF Button को छोड़ देना है ।

no command Vivo Y17

चरण 3 : अब यदि आपको रिकवरी मोड दिखाई नहीं देता है, और Vivo Y17 की स्क्रीन पर no command दिखाई दे रहा है, तो एक बार Power ON/OFF Button को दबाये रखते हुए सिर्फ 1 बार Volume UP बटन को दबाना है ।

Vivo Y17 Wipe Data/ Factory Reset

चरण 4 : उसके बाद Wipe Data/ Factory Reset को Volume बटन से सेलेक्ट करके Power बटन को दबाना है ।

Vivo Y17 Yes delete all user data

चरण 5 : उसके बाद फिर अपने Vivo Y17 का Volume बटन का उपयोग करके Yes delete all user data का चुनाव करें और फिर से Power बटन को दबाए, अब Vivo Y17 की रिसेट प्रक्रिया पूरी होने तक इंतजार करें।

Vivo Y17 Unlock Reset successfully

चरण 6 : जब Vivo Y17 की हार्ड रिसेट प्रक्रिया पूरी हो जाए तो Reboot System Now पर Power Button को दबा देना है, बस इतना ही है, अब Vivo Y17 की रिसेट प्रक्रिया पूरी हुई, आपका फोन पुनः आरंभ होगा ।

Google के द्वारा Vivo Y17 को रिसेट अनलॉक करें

यह तरीका बहुत ही सरल है, इसके लिए आपको किसी भी टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है, आपके Vivo Y17 में जीमेल आईडी लॉगइन होनी चाहिए, फिर आप Find My Device – Google के द्वारा सिर्फ 2 सेकंड में अपने Vivo Y17 को रिसेट कर सकते हैं ।

Find My Device यह गूगल की सर्विस है, यदि आपका Vivo Y17 मोबाइल चोरी हो जाता है, तो आप सोचते हैं कि आपका पर्सनल डाटा कोई चुरा ना ले, उस समय आप तुरंत अपने Vivo Y17 रिसेट करके अपने पर्सनल डाटा को डिलीट कर सकते हैं, और आप Vivo Y17 मोबाइल को कहीं रखकर भूल जाते हैं, तो मोबाइल में रिंग बजा कर अपने Vivo Y17 फोन को ढूंढ सकते हैं, लॉक भूल जाने पर उसको रिसेट कर सकते हैं ।

चरण 1: सबसे पहले किसी भी कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर दूसरे मोबाइलर के ब्राउज़र में Find My Device – Google ओपन करें ।

चरण 2 : उसके बाद उसी Gmail ID से लॉगिन करें, जो Gmail ID आपके Vivo Y17 मोबाइल में लगी हुई है ।

चरण 3: उसी Gmail ID से लॉग इन करने के बाद, आपका Vivo Y17 फोन आपको दिखाई देगा, साथ ही आपका फोन कहां पर है, उसकी लोकेशन भी आपको दिखाई देगी, आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे, Vivo Y17 मोबाइल को रिसेट करने के लिए, लास्ट वाले Erase Device बटन पर क्लिक करें ।

चरण 4 : अब Vivo Y17 के डाटा Erase करना है, कंफर्म करने के लिए एक बार फिर से Erase Device पर क्लिक करना है ।

बस इतना करने के बाद में आप देखेंगे, आपका Vivo Y17 मोबाइल रिसेट होकर फिर से चालू हो रहा है ।

बिना डाटा डिलीट किए मोबाइल को अनलॉक कैसे करें?

आप अपने Vivo Y17 को अनलॉक तो करना चाहते हैं, लेकिन आपके मोबाइल में बहुत सारे काम के डाटा है, उनको आप डिलीट नहीं करना चाहते, तो इसके लिए हमने अलग से पोस्ट लिखा है, आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, अपने कीमती डाटा खोए बिना Vivo Y17 को अनलॉक कर सकते हैं ।

इसे पढ़ें: बिना डाटा मिटाए मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े

Vivo Y17 को Factory Reset फैक्ट्री रिसेट करने का तरीका

  • Vivo Y17 Phone की Settings पर हिट करें ।
  • अब Backup & Reset आप्शन पर हिट करना है ।
  • उसके बाद Factory Data Reset पर हिट करना है ।
  • फिर Reset phone पर हिट करें ।
  • उसके बाद अपना Vivo Y17 का पासवर्ड या पैटर्न लॉक को अनलॉक करके Erase Everything पर हिट कर देना है ।

यह गाइड Vivo Y17 को रिसेट अनलॉक करने के बारे में था । जिसमें आपको पूरी जानकारी दी है, यदि कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो कमेंट बॉक्स में हमें लिख सकते हैं ।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।