Vodafone SIM की Call Details कैसे निकाले? सबसे आसान तरीका 2024

चलिए इस लेख पर जान लेते हैं Vodafone SIM की Call Details कैसे निकाले, यह व्यापक गाइड आपको दिखाता है कि आपके वोडाफ़ोन नंबर के Incoming और Outgoing call details को कैसे देखें। इसलिए यदि आप वोडाफोन के प्रीपेड या पोस्टपेड नंबर की कॉल हिस्ट्री प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको यह Vodafone Call Details का नया गाइड पसंद तो आयेगा ही साथ ही आपके लिए मददगार भी साबित होगा।

यह भी पढ़ें: BSNL की Call Details कैसे निकाले

Call Details/Call History क्या होता है?

Vodafone SIM ki call detail Kaise nikale

Call History को Call details या Call log के रूप में भी जाना जाता है जिसमें इनकमिंग, आउटगोइंग और मिस्ड कॉल का एक विस्तृत रिकॉर्ड होता है।

Call history से, आप बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी जान सकते है, जैसे कि कॉलर का नाम, मोबाइल नंबर, देश का कोड, कॉल का प्रकार (incoming, outgoing or missed), सटीक तिथि और कॉल की अवधि जान सकते हैं।

Vodafone की Call Details क्यों निकाले?

कई बार हमें किसी की कॉल डिटेल निकालने की बहुत सख्त जरूरत हो जाती है, ऐसी बहुत सी परिस्थितियाँ हैं जिनमें वोडाफ़ोन कॉल और SMS details की online जाँच करने की जरुर हो जाती है जेसे:

  1. अपने जीवनसाथी, परिवार या दोस्तों की कॉल गतिविधि पर नज़र रखने के लिए
  2. अपने बच्चों का कॉल विवरण ट्रैक करने के लिए।
  3. या फिर आप कोई भी डायल किया हुआ नंबर भूल गए तो कॉल हिस्ट्री निकाल कर उस नंबर को देख सकते है।
  4. यदि आपने किसी व्यक्ति को अपना Vodafone मोबाइल दिया है और आप जाना चाहते हैं उसने किसी नंबर पर आपके मोबाइल से कॉल तो नहीं किया है
  5. इसके अलवा पुलिस केस या क्राइम सिचुएशन क्रिएट हो जाए तो Calling Tracking करना भी महत्वपूर्ण साबित होगा।

Vodafone SIM की Call Details कैसे निकाले

वोडाफोन मोबाइल की कॉल डिटेल पता करने के लिए हम आपको 2 तरीके बता रहे हैं यदि आपके पास कीपैड मोबाइल है तो आप सिर्फ USSD CODE डायल करके किसी भी वोडाफ़ोन नंबर की कॉल डिटेल जान सकते हैं।

इसके अलावा आपके पास स्मार्टफोन है तो आप कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप के द्वारा Call log backup और Restore facility के साथ Call log backup ले सकता है और इसे किसी अन्य डिवाइस में Restore कर सकते है। आप या तो Dial, receive, missed call का बैकअप ले सकते हैं या पूर्ण कॉल लॉग ले सकते हैं और अपनी आवश्यकता के अनुसार इसका उपयोग कर सकते हैं।

वोडाफोन प्रीपेड नंबर की कॉल डिटेल कैसे पता करें?

Vodafone Self Service code – * 199 #

अपने प्रीपेड और पोस्टपेड नंबर से * 199 # डायल करके आप अपने खाते के विवरण के बारे में जान सकते है. निचे दिए गए चरणों का पालन करे।

अपने वोडाफोन प्रीपेड नंबर से * 199 # डायल करे उसके बाद स्क्रीन पर एक मेसेज दिखाई देगा, जब आप पहली बार इस कोड को डायल करेंगे तो आपको अपनी भाषा चुननी होगी, English के लिए Reply में 1 टाइप करके सेंड करना है फिर आपको निम्न विकल्पों की एक सूची मिलेगी, जिन्हें आप चुनकर जांच सकते हैं।

  1. My Offers
  2. Balance & Usage
  3. Manage Account
  4. Go Digital
  5. Recharge Thru Balance
  6. Language & more

अपने अकाउंट की डिटेल जानने के लिए आपको Manage Account को चुनना है आपको Manage Account, 3 Number पर दिखाई देगा, इसलिए आपको 3 टाइप करके सेंड करना है, उसके बाद आपके वोडाफोन अकाउंट की जानकरी आपको मिल जाएगी।

NOTE: विकल्प नंबर कभी भी बदल सकते है इसलिए Manage Account कितने नंबर पर है आपको वही नंबर टाइप करके सेंड करना है।

वोडाफोन पोस्टपेड नंबर की कॉल डिटेल कैसे पता करें?

vodafone call history code * 199 #

पोस्टपेड के लिए भी आपको * 199 # डायल करना है आपको 8 विकल्पों की एक सूची मिलेगी, आप उन्हें चुनकर जांच सकते हैं जेसा हमने उपर बताया है।

  1. Your Best Fit Plan
  2. My Tariff Plan and Usage
  3. Manage Account Billing & Payments
  4. Go Digital
  5. Learn more

SMS के द्वारा Vodafone कॉल डिटेल प्राप्त करें

आप एक ऐसे मैसेज भेज कर Vodafone की कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं यह तरीका एंड्रॉयड स्मार्टफोन और कीपैड मोबाइल यूजर दोनों के लिए काम आ सकता है इसके लिए आपको निम्न प्रकार से मैसेज भेजना होगा।

अपने Vodafone मोबाइल में मैसेज ऐप को ओपन करें और फिर लिखें: EBIL महीने के पहले 3 अक्षर और इसे 199 पर भेजें।

जैसे: EBIL JAN और इसे 199 भेजे उसके बाद CDR कॉपी आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी।

Vi™ App से कॉल हिस्ट्री चेक करें

  1. Google Play Store से Vi™ App डाउनलोड करें।
  2. फिर Vi™ App को खोलें, अपना VI मोबाइल नंबर डालें।
  3. फिर मोबाइल पर OTP भेजा जायेगा, OTP टाइप करके और सबमिट पर हिट करे।
  4. Vi™ App पर रजिस्टर करने के बाद My Account पर जाएं, वहां Call History का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके Vodafone की Call Details देख सकते है।

वोडाफोन कॉल डिटेल निकालने का App software डाउनलोड

कॉल डिटेल निकालने वाले एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर की बात करें तो इंटरनेट पर आपको कई सॉफ्टवेयर मिल जायेगा जो कॉल डिटेल निकालने का दावा करते हैं, लेकिन वह सभी अच्छे से काम नहीं करता है, इसलिए हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं जिसके द्वारा आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते है।

E2PDF

E2PDF

E2PDF एप्लीकेशन का पूरा नाम है, E2PDF – Backup Restore SMS,Call,Contact,TrueCaller है आप गूगल प्ले स्टोर से इसे फ्री में अपने एंडॉयड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आप लगभग सभी चीज़ों का xml या PDF बैकअप ले सकते हैं जेसे contact logs, call logs, SMS backup, call log statistics, SMS statistics.

आप तुरंत Vodafone Call Detail बैकअप को अपनी Email ID पर भेज सकते है, Google ड्राइव और ड्रॉपबॉक्स में सेव कर सकते हैं। कॉल डिटेल निकालने वाली इस एप्लीकेशन को आप Google play store से download कर सकते हैं। खास बात यह है, की vodafone call history software free download कर सकते है, इसका कोई भी चार्ज नही है।

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको उस मोबाइल में E2PDF एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा, ध्यान रहे जिस भी नंबर की call history प्राप्त करना चाहते हैं वह सिम उस मोबाइल में लगी होनी चाहिए।

E2PDF एक ऐसा एंडॉयड एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल, बीएसएनएल और जिओ सिम कार्ड की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको missed call history, incoming call history, outgoing call History और SMS History Check करने की सुविधा देती है।

तो अब आप जान गए हैं Vodafone SIM की Call Details कैसे निकाले? इस लेख में आपको वोडाफोन सिम कार्ड का कॉल हिस्ट्री चेक करने के सभी तरीके बताए हैं आप चाहे तो USSD Code को डायल करके अपने मोबाइल में लगी सिम कार्ड की all call history check कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें:

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

25 COMMENTS

  1. वोडाफोन में हम मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है हमारा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है इस बारे में विस्तार से बताया मैं कॉल डिटेल करवाना

    • कॉल डिटेल के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाने की जरूरत नहीं है, पोस्ट को ध्यान से पढ़े

  2. सर मैं अपने साधारण मोबाइल की कॉल डिटेल मेरे ऑनराड मोबाइल पर निकाल सकता हूं मिसेड काॅल,ईनकमीगं, और प्राप्त काॅल मैं मेरे अनराॅड मोबाइल पर निकाल सकता हूं क्य मेरा व्होडाफोन का सिम किपॅड वाला साधारण मोबाइल में है और मैं उस सिम कि डिटेल मेरे ऑनराड मोबाइल पर निकाल ना चाहता हूं

    • पोस्ट में कॉल डिटेल निकालने का तरीका बताया गया है, पोस्ट को फॉलो करें

    • कैसे निकाल सकते हैं इसका तरीका पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को पढ़ें

  3. Sir agar meri gamil dusre number se register haito
    Ham keypad phone ki sim ko apne phone me dalkar SMS bhejege to call ditels nikal aayegi

    • कोई फर्क नहीं पड़ता Gmail ID किसी भी नंबर से बनी हुई हो, क्योंकि Email ID इसलिए मांगा जाता है, ताकि उस पर आपको कॉल डिटेल भेज सके

    • आप अपने नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं वोडाफोन की कॉल डिटेल निकालने का तरीका पोस्ट में दीया गया है पोस्ट को फॉलो करें

  4. मैं अपनी वि आई ऐप के द्वारा अपनी काल हिस्ट्री नहीं निकाल पा रहा हूँ

    • आपके फोन से कोई भी नंबर या कॉल हिस्ट्री डिलीट हो गई है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, कॉल हिस्ट्री का सभी डाटा कंपनी के पास सेव रहता है, पोस्ट में बताए अनुसार आप हिस्ट्री निकाल सकते हैं

  5. Sir mujhe mere husband ki 3 months ki call details chahiye unka Vodafone idea ka postpaid h.bill unki email pr aata h.me chahati hu ki wo meri mail id pr aaye.esa kese hoga unko pata bhi nhi chle or bill bhi me dekhu full details ke sath.

    • पोस्ट को फॉलो करें वोडाफोन कॉल डिटेल निकालने का तरीका बताया गया है

    • किसी दूसरे की कॉल डिटेल नहीं निकाल सकते, कॉल डिटेल प्राप्त करने के लिए उसी नंबर से मैसेज भेजना होगा, यदि आप एप और वेबसाइट का उपयोग करके कॉल डिटेल प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको OTP की जरूरत पड़ेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here